ETV Bharat / state

रांची: निजी अस्पतालों में संक्रमितों से अधिक फीस वसूली पर गरमाई सियासत, बीजेपी ने स्वास्थ्यमंत्री को ठहराया जिम्मेदार - corona patients in Ranchi private hospitals

राजधानी रांची के कई निजी अस्पतालों में इलाज के नाम पर प्रबंधन की ओर से मनमाने तरीके से फीस वसूली जा रही है. बीते दिनों इसके कई मामले सामने आ चके हैं, जिस पर प्रदेश की सियासत गर्म होने लगी है. इसके लिए बीजेपी ने स्वास्थ्य मंत्री को जिम्मेदार ठहराया है.

Administration fails to stop recovery of illegal fees taken by private hospitals of ranchi
रांची: निजी अस्पतालों की मनमानी पर नकेल कसने में नाकाम प्रशासन, विपक्ष ने सरकार को ठहराया जिम्मेदार
author img

By

Published : May 22, 2021, 12:51 PM IST

रांची: डॉक्टर को भगवान का दूसरा रूप कहा जाता है. इस कोरोना काल में डॉक्टर्स की भूमिका बेहद अहम मानी जा रही है. लेकिन राजधानी रांची में कुछ और ही तस्वीर सामने आ रही है. कई निजी अस्पतालों में इलाज के नाम पर सरकार की हिदायतों को दरकिनार कर प्रबंधन अधिक फीस वसूल रहा है. इसके कई मामले सामने आने पर प्रदेश की सियासत गर्मा रही है. मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा ने इसके लिए सरकार और स्वास्थ्य मंत्री को जिम्मेदार ठहराया है.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- प्रतिनियुक्ति स्थल पर डॉक्टर ने नहीं दी सेवाएं, डीसी ने दिया FIR करने का आदेश

बता दें कि निजी अस्पतालों में इन दिनों कोरोना मरीजों के इलाज के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है. कई बार इसकी शिकायत जिला प्रशासन को दी गई है, जिसके बाद कार्रवाई भी की गई है और मरीज के परिजनों को फीस की राशि वापस भी की गई है. कहीं ना कहीं जिला प्रशासन सरकार की ओर से निर्धारित शुल्क लेने को सुनिश्चित कराने में सफल नहीं हो पा रहे हैं.

मरीज के परिजन भी मजबूर हैं कि शिकायत करने पर कहीं बेहतर इलाज ना रुक जाए. इस वजह से भी निजी अस्पताल की शिकायत जिला प्रशासन से करने से लोग परहेज कर रहे हैं. बीजेपी ने इसके लिए वर्तमान सरकार और स्वास्थ्य मंत्री को जिम्मेदार ठहराया है.

administration fails to stop recovery of illegal fees taken by private hospitals of ranchi
निजी अस्पतालों की मनमानी पर नकेल कसने में नाकाम प्रशासन

प्रदीप सिन्हा ने जताई नाराजगी

बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने कहा कि निजी अस्पतालों को सरकार का कोई खौफ नहीं है और न ही स्वास्थ्य मंत्री इस पर नकेल कसने के लिए कार्रवाई कर रहे हैं. सरकार ने निजी अस्पतालों को खुली छूट दे दी है. यही वजह है कि सरकार की नाक के नीचे से आपदा को अवसर बनाकर निजी अस्पताल मनमानी कर रहे हैं. हालांकि कांग्रेस का मानना है कि निजी अस्पताल संचालकों की ओर से आर्थिक, मानसिक और शारीरिक दोहन किया जा रहा है. कोरोना काल में ज्यादा फीस वसूलना मानवता नहीं है. सरकार और पार्टी हमेशा से डॉक्टर की हौसला अफजाई करते आए हैं. बावजूद इस तरह की मनमानी कहीं से ठीक नहीं है.

रांची: डॉक्टर को भगवान का दूसरा रूप कहा जाता है. इस कोरोना काल में डॉक्टर्स की भूमिका बेहद अहम मानी जा रही है. लेकिन राजधानी रांची में कुछ और ही तस्वीर सामने आ रही है. कई निजी अस्पतालों में इलाज के नाम पर सरकार की हिदायतों को दरकिनार कर प्रबंधन अधिक फीस वसूल रहा है. इसके कई मामले सामने आने पर प्रदेश की सियासत गर्मा रही है. मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा ने इसके लिए सरकार और स्वास्थ्य मंत्री को जिम्मेदार ठहराया है.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- प्रतिनियुक्ति स्थल पर डॉक्टर ने नहीं दी सेवाएं, डीसी ने दिया FIR करने का आदेश

बता दें कि निजी अस्पतालों में इन दिनों कोरोना मरीजों के इलाज के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है. कई बार इसकी शिकायत जिला प्रशासन को दी गई है, जिसके बाद कार्रवाई भी की गई है और मरीज के परिजनों को फीस की राशि वापस भी की गई है. कहीं ना कहीं जिला प्रशासन सरकार की ओर से निर्धारित शुल्क लेने को सुनिश्चित कराने में सफल नहीं हो पा रहे हैं.

मरीज के परिजन भी मजबूर हैं कि शिकायत करने पर कहीं बेहतर इलाज ना रुक जाए. इस वजह से भी निजी अस्पताल की शिकायत जिला प्रशासन से करने से लोग परहेज कर रहे हैं. बीजेपी ने इसके लिए वर्तमान सरकार और स्वास्थ्य मंत्री को जिम्मेदार ठहराया है.

administration fails to stop recovery of illegal fees taken by private hospitals of ranchi
निजी अस्पतालों की मनमानी पर नकेल कसने में नाकाम प्रशासन

प्रदीप सिन्हा ने जताई नाराजगी

बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने कहा कि निजी अस्पतालों को सरकार का कोई खौफ नहीं है और न ही स्वास्थ्य मंत्री इस पर नकेल कसने के लिए कार्रवाई कर रहे हैं. सरकार ने निजी अस्पतालों को खुली छूट दे दी है. यही वजह है कि सरकार की नाक के नीचे से आपदा को अवसर बनाकर निजी अस्पताल मनमानी कर रहे हैं. हालांकि कांग्रेस का मानना है कि निजी अस्पताल संचालकों की ओर से आर्थिक, मानसिक और शारीरिक दोहन किया जा रहा है. कोरोना काल में ज्यादा फीस वसूलना मानवता नहीं है. सरकार और पार्टी हमेशा से डॉक्टर की हौसला अफजाई करते आए हैं. बावजूद इस तरह की मनमानी कहीं से ठीक नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.