रांची: डॉक्टर को भगवान का दूसरा रूप कहा जाता है. इस कोरोना काल में डॉक्टर्स की भूमिका बेहद अहम मानी जा रही है. लेकिन राजधानी रांची में कुछ और ही तस्वीर सामने आ रही है. कई निजी अस्पतालों में इलाज के नाम पर सरकार की हिदायतों को दरकिनार कर प्रबंधन अधिक फीस वसूल रहा है. इसके कई मामले सामने आने पर प्रदेश की सियासत गर्मा रही है. मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा ने इसके लिए सरकार और स्वास्थ्य मंत्री को जिम्मेदार ठहराया है.
इसे भी पढ़ें- प्रतिनियुक्ति स्थल पर डॉक्टर ने नहीं दी सेवाएं, डीसी ने दिया FIR करने का आदेश
बता दें कि निजी अस्पतालों में इन दिनों कोरोना मरीजों के इलाज के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है. कई बार इसकी शिकायत जिला प्रशासन को दी गई है, जिसके बाद कार्रवाई भी की गई है और मरीज के परिजनों को फीस की राशि वापस भी की गई है. कहीं ना कहीं जिला प्रशासन सरकार की ओर से निर्धारित शुल्क लेने को सुनिश्चित कराने में सफल नहीं हो पा रहे हैं.
मरीज के परिजन भी मजबूर हैं कि शिकायत करने पर कहीं बेहतर इलाज ना रुक जाए. इस वजह से भी निजी अस्पताल की शिकायत जिला प्रशासन से करने से लोग परहेज कर रहे हैं. बीजेपी ने इसके लिए वर्तमान सरकार और स्वास्थ्य मंत्री को जिम्मेदार ठहराया है.
प्रदीप सिन्हा ने जताई नाराजगी
बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने कहा कि निजी अस्पतालों को सरकार का कोई खौफ नहीं है और न ही स्वास्थ्य मंत्री इस पर नकेल कसने के लिए कार्रवाई कर रहे हैं. सरकार ने निजी अस्पतालों को खुली छूट दे दी है. यही वजह है कि सरकार की नाक के नीचे से आपदा को अवसर बनाकर निजी अस्पताल मनमानी कर रहे हैं. हालांकि कांग्रेस का मानना है कि निजी अस्पताल संचालकों की ओर से आर्थिक, मानसिक और शारीरिक दोहन किया जा रहा है. कोरोना काल में ज्यादा फीस वसूलना मानवता नहीं है. सरकार और पार्टी हमेशा से डॉक्टर की हौसला अफजाई करते आए हैं. बावजूद इस तरह की मनमानी कहीं से ठीक नहीं है.