रांचीः राजधानी में युवती के साथ हुए हैवानियत पर भाजपा ने आक्रामक रुख अपना लिया है. घटना की घोर निंदा करते हुए भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न मोर्चा ने प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन किया है. वहीं महिला मोर्चा की अध्यक्ष आरती कुजूर के नेतृत्व में सोमवार को राज्यपाल से मुलाकात कर घटना की निंदा की है. जबकि भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष किसलय तिवारी के नेतृत्व में प्रदेश के सभी जिलों में विरोध जताया गया. वहीं प्रदेश के सभी जिलों में युवा मोर्चा और महिला मोर्चा की ओर से मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया.
ये भी पढ़ेंः किशोरगंज चौक पर बवाल, कई पुलिसकर्मी घायल, सीएम के काफिले को किया गया डायवर्ट
भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष किसलय तिवारी ने कहा कि राज्य की राजधानी में जब बेटियां सुरक्षित नहीं है, तो राज्य के अन्य जिलों का हाल समझा जा सकता है. उन्होंने हेमंत सरकार पर बेटियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि ऐसी विफल सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई जरुरी नहीं है. ऐसे सरकार को बर्खास्त कर देना चाहिए था.
हैवानियत की हद पार
महिला मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष आरती कुजूर ने कहा कि राजधानी रांची के ओरमांझी में लड़की के साथ जिस तरह से घटना घटी है. वह किसी भी सूरत में बर्दास्त करने योग्य नहीं है. रोंगटे खड़े कर देने वाला यह घटना निर्भया कांड से भी अधिक पीड़ादायक है. हैवानियत की हद पार कर देने वाले अपराधियों ने जिस प्रकार से युवती के साथ दुष्कर्म कर शरीर के अंगों को जख्मी किया और सिर काट कर ले गए. इससे यह साबित होता है कि राज्य में अपराधियों के मन से कानून का डर समाप्त हो चुका है.
साल भर में 18 सौ बेटियों की इज्जत तार-तार
प्रदेश अध्यक्ष आरती कुजूर ने कहा कि राज्य की हेमंत सरकार बेटियों को सुरक्षा देने में पूर्ण रूप से विफल रही है. सरकार ढकोसला रूप से 1 साल पूरा करने का जश्न मना रही है. वहीं दूसरी ओर राज्य में बेटियों की स्थिति बद से बदतर हो चुकी है. साल भर में 18 सौ बेटियों की इज्जत तार-तार हो गई. इधर, राजधानी रांची में जिस प्रकार घटना घटी है. इससे स्पष्ट होता है कि राज्य की हेमंत सरकार बेटियों की सुरक्षा देने में पूर्ण रूप से विफल रही है.