रांचीः झारखंड में आईटी रेड का मामला सरगर्म है. इसके लिए कई दिन से भाजपा को घेर रहे सीएम हेमंत सोरेन पर अब बीजेपी ने पलटवार किया है(CM Hemant Soren Statement On BJP Sticker Car Case). सीएम हेमंत सोरेन के पिछले दिनों आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में स्पीच में दिए गए बयान में आईटी भाजपा की गाड़ियों में छापेमारी करती है पर भाजपा ने पलटवार किया है. गाड़ी मालिक का वीडियो जारी कर भाजपा ने सीएम हेमंत सोरेन पर सार्वजनिक मंच से बीजेपी और इनकम टैक्स विभाग पर गलत बयानबाजी करने का आरोप लगाया है. साथ ही पार्टी और एजेंसी की छवि धूमिल करने के लिए मुख्यमंत्री से माफी मांगने की मांग की है.
ये भी पढ़ें- नैतिकता की बात करते हैं और ईडी, सीबीआई, आईटी भाजपा की गाड़ियों में छापेमारी करती हैं, शर्म आनी चाहिएः हेमंत सोरेन
यह था मामलाः झारखंड में कांग्रेस के विधायक अनूप सिंह और प्रदीप यादव के आवास समेत कई जगहों पर इनकम टैक्स (IT) विभाग की छापेमारी के बाद एक फोटो वायरल हुआ था, जिसमें भाजपा के स्टीकर लगे गाड़ी से इनकम टैक्स टीम के अधिकारी बेरमो विधायक के आवास पर छापेमारी के लिए गए थे. इसके बाद इस मुद्दे को मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने सार्वजनिक रूप से उठाते हुए कहा था कि यह साफ हो गया है कि केंद्रीय एजेंसियां किसके इशारे पर कार्रवाई कर रहीं हैं. उन्होंने कहा था कि भाजपा के लोगों की कार का इस्तेमाल IT रेड के लिए किया जा रहा है.
गाड़ी मालिक बोला- राहुल गांधी के कार्यक्रम में भी चला चुके हैं गाड़ीः मुख्यमंत्री के भारतीय जनता पार्टी और इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों पर सीधे आरोप लगाए जाने के बाद रविवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने संवाददाता सम्मेलन किया. पार्टी प्रवक्ता ने पहले मीडिया के समक्ष कथित भाजपा के स्टीकर वाली गाड़ी के मालिक का वीडियो दिखाया, जिसमें वह कह रहा है कि मेरा भाजपा से किसी तरह का कोई संबंध नहीं है और वह भाड़े पर गाड़ी चलाता है. कुछ दिन पहले भाजपा के एक कार्यक्रम में उसकी गाड़ी की बुकिंग हुई थी. इसलिए भाजपा का गेटपास उसमें चिपका था, जिसे वह भूलवश नहीं हटा सका था और गाड़ी IT के अधिकारियों की बुकिंग में चली गई. उसने कहा कि कुछ वर्ष पहले वह राहुल गांधी और अन्य कांग्रेसी नेताओं के लिए भी गाड़ी भाड़े पर चला चुके हैं, उसका भाजपा या किसी अन्य राजनीतिक दल से कोई संबंध नहीं है. गाड़ी मालिक ने कहा कि जब वह स्टीकर हटा रहा था तभी एक फोटो वीडियो मोबाइल से बना लिया गया.
संवैधानिक संस्था की छवि धूमिल करने के लिए मांगे माफीः भाजपा के सोशल मीडिया द्वारा दिखाए गया ऑडियो वीडियो क्लिप के बाद प्रदेश प्रवक्ता मिस्फीका ने कहा कि मुख्यमंत्री एक जिम्मेवार पद पर बैठे हैं ,उन्हें कोई भी बात या आरोप ऐसे ही नहीं लगा देना चाहिए. संवैधानिक संस्थाओं को लेकर उनकी टिप्पणी दुर्भाग्यपूर्ण है. ऐसे में अब सार्वजनिक रूप से उन्हें माफी मांगनी चाहिए.
इस पर क्यों नहीं बोल पाते सीएमः मिस्फीका ने कहा कि राज्य की खनिज संपदा की लूट सरकार के संरक्षण में ही हो रहा है, ऐसे में अगर राज्य की खनिज संपदा को बचाने के लिए केंद्रीय एजेंसियां एक्टिव होती हैं तो सहयोग की जगह राज्य के मुख्यमंत्री ही अनर्गल आरोप लगाने लगते हैं. उन्होंने कहा कि अपराध,बलात्कार ,हत्या की घटनाएं पिछले 03 वर्षों में बढ़ी हैं परंतु राज्य सरकार के मुखिया ने सार्वजनिक मंच से अपराध पर लगाम लगाने के लिए एक शब्द भी नहीं बोला है ,यह क्या दर्शाता है.
कल से भाजपा का प्रखंडस्तरीय आक्रोश प्रदर्शनः भाजपा नेता ने कहा कि वर्तमान सरकार के खिलाफ लोगों में जबरदस्त आक्रोश है ,इस आक्रोश को प्रदर्शित करने के लिए 07 नवम्बर से 13 नवम्बर तक भाजपा का आक्रोश प्रदर्शन प्रखंड स्तर पर होगा, जिसमें राज्य के सभी बड़े नेता,सांसद, पदाधिकारी,केंद्रीय मंत्री शिरकत करेंगे.