रांची: झारखंड में कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने कोविड केयर हेल्पलाइन जारी किया है. भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा संचालित इस कोविड केयर हेल्पलाइन की शुरुआत भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद दीपक प्रकाश ने शनिवार को किया. भाजपा प्रदेश कार्यालय में युवा मोर्चा द्वारा संचालित कोविड केयर हेल्पलाइन के बारे में जानकारी देते हुए दीपक प्रकाश ने कहा कि यह जिला एवं प्रदेश स्तर पर हेल्पलाइन काम करेगा.
ये भी पढ़ें- झारखंड में गरीबों को पेट्रोल पर 25 रुपए की राहत: सीएम ने अधिकारियों को समय पर योजना लागू करने का दिया निर्देश
ऐसे काम करेगा कोविड केयर हेल्पलाइन नंबर: भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा संचालित कोविड-19 हेल्पलाइन नंबर 9304545774, 7979927822, 8882633122 पर कोरोना से संक्रमित लोग या परिवार के सदस्य कॉल कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं. कॉल करने के बाद भाजपा युवा मोर्चा के सदस्य दवाई से लेकर राहत सामग्री तक पहुंचाने का काम करेंगे. इसके अलावे डॉक्टरों द्वारा ऑनलाइन चिकित्सीय सलाह भी मुहैया कराई जायेगी.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा पिछले 2 लहर में किये गये सहायता कार्य की सराहना करते हुए कहा कि पार्टी के हरेक कार्यकर्ता सेवा ही संगठन की नीति पर चल रहे हैं जिसका परिणाम है कि बड़ी संख्या में लोगों को सहायता मिली थी. इस बार भी कोरोना महामारी पैर पसार रहा है इस परिस्थिति से निपटने के लिए भाजपा के कार्यकर्ताओं ने तैयारी कर ली है.
अधिक लोगों तक सहायता पहुंचाने का प्रयास: इस मौके पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष किसलय तिवारी ने कहा कि मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जिस तरह से पहले और दूसरे लहर में लोगों को सहायता पहुंचाने का काम किया था, उसी तरह से इस बार भी भाजपा कार्यकर्ता तत्पर हैं. उन्होंने कहा कि मास्क, सेनेटाइजर सहित मेडिकल सुविधा लोगों को दी गई थी. इस हेल्पलाइन नंबर को जनता तक ज्यादा से ज्यादा पहुंचाया जाए ताकि अधिक से अधिक लोगों तक सहायत पहुंच सके.