ETV Bharat / state

रांची हिंसा को बीजेपी ने बताया सुनियोजित साजिश, उपद्रवियों के घर बुलडोजर चलाने की मांग - रांची हिंसा पर बीजेपी की प्रतिक्रिया

शुक्रवार को रांची के मेन रोड में नमाज के बाद भीड़ हिंसक हो गई. इस हिंसा में कई एसएसपी समेत कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. इस घटना को लेकर बीजेपी नेताओं में आक्रोश है.

BJP reaction to Ranchi violence
BJP reaction to Ranchi violence
author img

By

Published : Jun 10, 2022, 8:39 PM IST

Updated : Jun 10, 2022, 9:53 PM IST

रांची/जमशेदपुर: शुक्रवार को नमाज के बाद रांची में हुई हिंसा की बीजेपी नेताओं ने कड़ी निंदा की है. बीजेपी के नेता इस घटना को सरकार की विफलता बता रहे हैं. वहीं यूपी की तरह उपद्रवियों के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- रांची में पथराव और फायरिंग के बाद कर्फ्यू, SSP समेत कई पुलिसकर्मी घायल

पूरा राज्य अराजकता की चपेट में है: पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने रांजी हिंसा की निंदा की है. जमशेदपुर में एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा है कि आज की घटना की जितनी निंदा की जाय, उतना कम है. उन्होंने कहा है कि यह पूरी तरह से सुनियोजित साजिश थी. इस घटना को देखकर लगता है कि इस राज्य में कोई सरकार नहीं चल रही है, यह राज्य पूरी तरह अराजकता की चपेट में हैं.

पूर्व सीएम रघुवर दास

उपद्रवियों के घर चले बुलडोजर: रांची से बीजेपी के विधायक सीपी सिंह ने घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि पूरे घटना में पुलिस-प्रसाशन के संरक्षण में ये घटना हुआ है. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि उपद्रवियों को वीडियो के आधार पर चिन्हित कर उनके घरों पर बुलडोजर चलाना चाहिए. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार को यूपी सरकार से सीखना चाहिए की ऐसे हालात में कैसे कार्रवाई की जाती है.

बीजेपी विधायक सीपी सिंह


शुक्रवार को नमाज के बाद रांची के मेन रोड में भीड़ बेकाबू हो गई. भीड़ ने पहले पत्थरबाजी और बाद में आगजनी और फायरिंग. इस घटना में एसएसपी और थाना प्रभारी समेत कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिसकर्मी के अलावा कई और लोग घायल हुए जिनका इलाज रिम्स में चल रहा है. भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज के साथ-साथ फायरिंग भी करनी पड़ी. उपद्रवी भीड़ घंटों तक रांची के सुजाता चौक से लेकर अल्बर्ट एक्का चौक पर बवाल करती रही. बाद में रांची के मेन रोड में कर्फ्यू लगा दिया गया. इस घटना में एक व्यक्ति की मरने की भी सूचना है, जिसकी पुष्टी नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें- रांची में हिंसा के बाद सीएम हेमेत सोरेन ने जताई चिंता, लोगों से शांति बनाए रखने की अपील

रांची/जमशेदपुर: शुक्रवार को नमाज के बाद रांची में हुई हिंसा की बीजेपी नेताओं ने कड़ी निंदा की है. बीजेपी के नेता इस घटना को सरकार की विफलता बता रहे हैं. वहीं यूपी की तरह उपद्रवियों के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- रांची में पथराव और फायरिंग के बाद कर्फ्यू, SSP समेत कई पुलिसकर्मी घायल

पूरा राज्य अराजकता की चपेट में है: पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने रांजी हिंसा की निंदा की है. जमशेदपुर में एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा है कि आज की घटना की जितनी निंदा की जाय, उतना कम है. उन्होंने कहा है कि यह पूरी तरह से सुनियोजित साजिश थी. इस घटना को देखकर लगता है कि इस राज्य में कोई सरकार नहीं चल रही है, यह राज्य पूरी तरह अराजकता की चपेट में हैं.

पूर्व सीएम रघुवर दास

उपद्रवियों के घर चले बुलडोजर: रांची से बीजेपी के विधायक सीपी सिंह ने घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि पूरे घटना में पुलिस-प्रसाशन के संरक्षण में ये घटना हुआ है. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि उपद्रवियों को वीडियो के आधार पर चिन्हित कर उनके घरों पर बुलडोजर चलाना चाहिए. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार को यूपी सरकार से सीखना चाहिए की ऐसे हालात में कैसे कार्रवाई की जाती है.

बीजेपी विधायक सीपी सिंह


शुक्रवार को नमाज के बाद रांची के मेन रोड में भीड़ बेकाबू हो गई. भीड़ ने पहले पत्थरबाजी और बाद में आगजनी और फायरिंग. इस घटना में एसएसपी और थाना प्रभारी समेत कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिसकर्मी के अलावा कई और लोग घायल हुए जिनका इलाज रिम्स में चल रहा है. भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज के साथ-साथ फायरिंग भी करनी पड़ी. उपद्रवी भीड़ घंटों तक रांची के सुजाता चौक से लेकर अल्बर्ट एक्का चौक पर बवाल करती रही. बाद में रांची के मेन रोड में कर्फ्यू लगा दिया गया. इस घटना में एक व्यक्ति की मरने की भी सूचना है, जिसकी पुष्टी नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें- रांची में हिंसा के बाद सीएम हेमेत सोरेन ने जताई चिंता, लोगों से शांति बनाए रखने की अपील

Last Updated : Jun 10, 2022, 9:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.