रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले (CM Hemant Soren Office of Profit case ) में चुनाव आयोग द्वारा राजभवन को भेजी गई रिपोर्ट के बाद झारखंड की सियासत में तूफान मच गया है. इधर आयोग की रिपोर्ट पर बीजेपी की प्रतिक्रिया लगातार सामने आ रही है. चुनाव आयोग ने इस मामले में पिछले दिनों सुनवाई पूरी करने के बाद राजभवन को निर्णय से अवगत करा दिया है. संभावना जताई जा रही है कि इस मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सदस्यता खत्म हो जाएगी. बीजेपी चुनाव आयोग के फैसले पर आशावान है.
इसे भी पढ़ें: सदस्या रद्द पर सीएम हेमंत सोरेन का बयान, कहा लगता है BJP सांसद और गोदी मीडिया ने मिलकर EC की रिपोर्ट तैयार की है
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी की प्रतिक्रिया: पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि जिस तरह का आरोप मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर लगा है, उसमें उनकी सदस्यता रद्द कर दी जानी चाहिए. भाजपा द्वारा लगातार इसकी मांग की जा रही है कि भ्रष्टाचार में लिप्त मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बर्खास्त किया जाना चाहिए. राज्यपाल के समक्ष बीजेपी ने लिखित शिकायत भी की थी जिसके बाद सुनवाई पूरी करने के बाद चुनाव आयोग ने सीलबंद लिफाफे में रिपोर्ट राजभवन को भेजा है. अब राज्यपाल इस मामले में आगे की कार्रवाई करेंगे.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश की प्रतिक्रिया: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने सत्यमेव जयते कहते हुए हेमंत सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते मैंने राज्यपाल से गुहार लगाई थी जिसके बाद चुनाव आयोग की सुनवाई हुई. उन्होंने कहा आयोग का जो फैसला आया है, उसपर देखना होगा कि राज्यपाल क्या कार्रवाई करते हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर लगे आरोप में पर्याप्त सबूत चुनाव आयोग के समक्ष रखा गया है. चुनाव आयोग एक संवैधानिक और निष्पक्ष संस्था है जिसका फैसला सभी को स्वीकार करना चाहिए.