ETV Bharat / state

कन्हैया की सभा पर BJP ने उठाया सवाल, कहा- ऐसे लोगों के प्रवेश पर लगे प्रतिबंध - रांची में दिए भाषण पर उठाए सवाल

शुक्रवार को रांची में हुए कन्हैया कुमार की जनसभा पर बीजेपी ने सवाल सवाल उठाए हैं. प्रदेश प्रवक्ता दीनदयाल बरनवाल ने कहा कि कन्हैया कुमार जैसे भड़काऊ भाषण देने वाले लोगों को रांची में खुली जनसभा करने का परमिशन नहीं दिया जाना चाहिए.

Bjp reacted on kanhaiya,बीजेपी ने साधा कन्हैया पर निशाना
दीनदयाल बरनवाल, बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता
author img

By

Published : Feb 29, 2020, 3:15 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 3:27 PM IST

रांची: सीपीआई नेता कन्हैया कुमार की रांची में हुई जनसभा को लेकर बीजेपी ने सवाल खड़े किए हैं. पार्टी ने साफ तौर पर कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और कहीं न कहीं इंटेलिजेंस फेलियर का भी मामला बनता है. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता दीनदयाल बरनवाल ने कहा कि कन्हैया कुमार जैसे भड़काऊ भाषण देने वाले लोगों को रांची में खुली जनसभा करने का परमिशन नहीं दिया जाना चाहिए. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि ऐसे लोगों के रांची प्रवेश पर ही प्रतिबंध लगा देना चाहिए.

देखें पूरी खबर

रांची अमन-चैन पसंद लोगों का शहर

वहीं, दीनदयाल बरनवाल ने कहा कि दिल्ली में हुई घटना की पुनरावृत्ति रांची में नहीं हो इसके लिए इस तरह के भड़काऊ भाषण देने वाले लोगों को प्रवेश पर रोक लगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि रांची अमन-चैन पसंद लोगों का शहर है और यह बिल्कुल अशोभनीय है कि ऐसे लोग यहां आकर कुछ भी बोल कर चले जाएं. उन्होंने कहा कि हैरत की बात यह है कि देशद्रोह के मामले में आरोपी कन्हैया रांची आकर भाषण देकर चले जाते हैं और प्रशासन कुछ नहीं करता.

ये भी पढ़ें- सातवीं, आठवीं और नौवीं जेपीएससी परीक्षा रद्द, मुख्य सचिव डीके तिवारी ने दी जानकारी

शुक्रवार को कन्हैया ने दिया था भाषण

दरअसल, कन्हैया कुमार ने शुक्रवार को राजधानी रांची के कडरू इलाके में एक जनसभा को संबोधित किया. जनसभा में सीएए और एनआरसी के खिलाफ पिछले 40 दिन से धरने पर बैठे लोग शामिल हुए. कडरू स्थित हज हाउस के बाहर एक समुदाय विशेष के लोग सीए के खिलाफ लंबे समय से धरना दे रहे हैं.

रांची: सीपीआई नेता कन्हैया कुमार की रांची में हुई जनसभा को लेकर बीजेपी ने सवाल खड़े किए हैं. पार्टी ने साफ तौर पर कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और कहीं न कहीं इंटेलिजेंस फेलियर का भी मामला बनता है. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता दीनदयाल बरनवाल ने कहा कि कन्हैया कुमार जैसे भड़काऊ भाषण देने वाले लोगों को रांची में खुली जनसभा करने का परमिशन नहीं दिया जाना चाहिए. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि ऐसे लोगों के रांची प्रवेश पर ही प्रतिबंध लगा देना चाहिए.

देखें पूरी खबर

रांची अमन-चैन पसंद लोगों का शहर

वहीं, दीनदयाल बरनवाल ने कहा कि दिल्ली में हुई घटना की पुनरावृत्ति रांची में नहीं हो इसके लिए इस तरह के भड़काऊ भाषण देने वाले लोगों को प्रवेश पर रोक लगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि रांची अमन-चैन पसंद लोगों का शहर है और यह बिल्कुल अशोभनीय है कि ऐसे लोग यहां आकर कुछ भी बोल कर चले जाएं. उन्होंने कहा कि हैरत की बात यह है कि देशद्रोह के मामले में आरोपी कन्हैया रांची आकर भाषण देकर चले जाते हैं और प्रशासन कुछ नहीं करता.

ये भी पढ़ें- सातवीं, आठवीं और नौवीं जेपीएससी परीक्षा रद्द, मुख्य सचिव डीके तिवारी ने दी जानकारी

शुक्रवार को कन्हैया ने दिया था भाषण

दरअसल, कन्हैया कुमार ने शुक्रवार को राजधानी रांची के कडरू इलाके में एक जनसभा को संबोधित किया. जनसभा में सीएए और एनआरसी के खिलाफ पिछले 40 दिन से धरने पर बैठे लोग शामिल हुए. कडरू स्थित हज हाउस के बाहर एक समुदाय विशेष के लोग सीए के खिलाफ लंबे समय से धरना दे रहे हैं.

Last Updated : Feb 29, 2020, 3:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.