रांची: झारखंड प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार कोई ना कोई बहाना बनाकर 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति को राज्य में लागू नहीं करेगी. दीपक प्रकाश ने कहा कि युवाओं को नौकरी और रोजगार देने में पूरी तरह विफल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अपने वादे के अनुसार मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए और राजनीति से संन्यास ले लेना चाहिए.
खतियान आधारित स्थानीय नीति को पेंचीदा बनाकर लटकाने की है मंशा-दीपक प्रकाशः राज्यसभा सांसद और झारखंड प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि कैबिनेट की बैठक बुलाकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति को लागू करने से किसने रोका है. दीपक प्रकाश ने कहा कि सरकार की मंशा ठीक नहीं है और वह किसी ना किसी तरह इस मुद्दे को लटकाए रखना चाहती है.
नौकरी और रोजगार देने का वादा नहीं हुआ पूरा, सीएम हेमंत सोरेन इस्तीफा देंः भाजपा के राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि 2019 में हेमंत सोरेन यह कहकर सत्ता में आए थे कि हर साल पांच लाख युवाओं को नौकरी देंगे, नौकरी या रोजगार नहीं देने पर बेरोजगारी भत्ता देंगे और ऐसा नहीं करने पर पद से इस्तीफा दे देंगे और राजनीति से संन्यास ले लेंगे. अब मुख्यमंत्री खुद इस्तीफा दे दें, नहीं तो राज्य की जनता उन्हें राजनीति करने के लायक नहीं छोड़ेगी.
2024 लोकसभा चुनाव में सभी 14 सीट पर जीत का किया दावाः 2024 में राज्य की सभी 14 सीटों पर एनडीए की जीत का दावा करते ही राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि दिल्ली में फिर एक बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे.
कोई कारोबारी इतना पैसा घर पर नहीं रखता- भाजपा सांसदः भाजपा के राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के उस बयान को सत्य से कोसों दूर का बताया जिसमें उन्होंने कहा था कि पैसा कांग्रेस पार्टी का नहीं, बल्कि उनके कारोबार का है. दीपक प्रकाश ने कहा कि कारोबारी अपनी पूंजी को कारोबार बढ़ाने में खर्च करता है, ना कि उसे अपने घर में संचित करता है. उन्होंने कहा कि इसलिए भाजपा पूरे मामले की ईडी जांच की मांग कर रही है, ताकि पता चले कि इतनी बड़ी रकम का स्रोत क्या है.
ये भी पढ़ें-
हेमंत सोरेन ने माना मजबूत है बीजेपी, कहा- मेरी हर प्लानिंग कर देते हैं फेल