रांची: कांग्रेस के मुद्रा स्फीति और पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमत को लेकर बापू प्रतिमा के पास धरना प्रदर्शन पर बीजेपी ने सवाल खड़े किए हैं. पार्टी ने जिला प्रशासन पर सरकार का टूल बनकर काम करने का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें- महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, रामेश्वर उरांव ने कहा- आसमान नहीं स्पेस तक पहुंच गई महंगाई
क्या है बीजेपी का आरोप
बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक ने जिला प्रशासन के अधिकारियों पर सरकार में शामिल दलों का टूल बनकर काम करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा जिला प्रशासन को सार्वजनिक रुप से यह जानकारी देनी चाहिए कि क्या राजभवन और मोरहाबादी में अब सबके लिए धरना प्रदर्शन की छूट मिल गयी है. क्योंकि कुछ महीने पहले ही रांची में धरना प्रदर्शन के लिए नए विधानसभा भवन के पास एक जगह चिन्हित की गई थी और अन्य सामान्य दलों के अलावा बीजेपी को भी धरना प्रदर्शन के लिए उसी जगह पर कार्यक्रम के लिए कहा जाता रहा है तो सवाल यह है कि कांग्रेस कैसे मोरहाबादी में धरना दे सकती है.
बीजेपी के आरोप पर कांग्रेस की विधायक अंबा प्रसाद ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि जनता को कोई परेशानी न हो इसका ख्याल रख कांग्रेस ने जनहित के मुद्दे पर धरना दिया. उन्होंने बीजेपी नेताओं को नसीहत दी है कि धरनास्थल की जगह को लेकर राजनीति करने के बजाय बीजेपी महंगाई कम करने के लिए केंद्र पर दवाब बनाए. वहीं कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि हमलोग बापू के अनुयायी हैं, इसलिए बापू वाटिका के समक्ष प्रदर्शन किया गया.