रांचीः हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ सोमवार को भाजपा नेता कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए (BJP protest against Hemant Soren government). उन्होंने हेमंत सरकार पर भ्रष्टाचार के भी आरोप लगाए. हेमंत हटाओ झारखंड बचाओ कार्यक्रम के तहत मोरहाबादी मैदान से पैदल मार्च कर डीसी कार्यालय पहुंचे भाजपा नेताओं ने इस दौरान हेमंत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश के नेतृत्व में डीसी कार्यालय पर प्रदर्शन करने निकले भाजपा कार्यकर्ताओं ने सड़क पर धरना भी दिया (BJP Leaders Dharna in Ranchi).
ये भी पढ़ें-झारखंड विधानसभा स्थापना दिवस: तीन दिन चलेगा कार्यक्रम, एक कार्ड पर दो एंट्री, कब क्या होगा? पढ़ें रिपोर्ट
बता दें कि झारखंड की मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा सीएम हेमंत सोरेन की सरकार को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घेरने में जुटी है. इसी कड़ी में सोमवार को रांची से भाजपा ने जिलास्तरीय आक्रोश प्रदर्शन की शुरुआत की. इसके तहत भाजपा हर जिला मुख्यालय पर हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी. इस कड़ी में प्रदेश भाजपा ने सोमवार को रांची में हेमंत हटाओ झारखंड बचाओ अभियान की शुरुआत की. इसके तहत रांची जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया.
इस कड़ी में भाजपा 25 नवंबर तक सभी जिला समाहरणालय पर प्रदर्शन करेगी. इन प्रदर्शनों में झारखंड बीजेपी के लीडर शामिल होंगे. इधर, रांची में हुए प्रदर्शन में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, राज्यसभा सांसद सह पार्टी के प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू, सांसद संजय सेठ, विधायक सीपी सिंह, विधायक नवीन जायसवाल, विधायक समरी लाल, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय सहित बड़ी संख्या में नेता कार्यकर्ता उपस्थित थे.
मोरहाबादी बापू वाटिका से पैदल मार्च: इससे पहले भाजपा नेता मोरहाबादी बापू वाटिका से पैदल मार्च कर डीसी कार्यालय पहुंचे, भाजपा नेताओं ने इस दौरान हेमंत सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की. समर्थकों के साथ पैदल मार्च कर डीसी कार्यालय पहुंचे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि यह हेमंत सरकार के खिलाफ उलगुलान है, जो दर्शाता है कि राज्य की जनता कितना परेशान है. राज्य सभा सांसद आदित्य साहू ने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है. कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है, जिस वजह से राज्य की जनता परेशान है और सरकार निश्चिंत है.
गेट पर चढ़ गए युवा कार्यकर्ताः भाजपा कार्यकर्ताओं ने डीसी कार्यालय का मुख्य द्वार बंद होने पर गेट पर चढ़कर प्रदर्शन किया. युवा कार्यकर्ता डीसी से मिलकर ज्ञापन सौपने की मांग कर रहे थे. इधर कार्यकर्ताओं की हौसला आफजाई के लिए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश सहित कई नेता सड़क पर बैठकर हेमंत सरकार को कोसते दिखे. बहरहाल भाजपा का हेमंत हटाओ झारखंड बचाओ आंदोलन दूसरे और अंतिम चरण में 25 तक चलेगा. समापन 25 नवंबर को दुमका समाहरणालय का घेराव प्रदर्शन के साथ होगा.