रांचीः बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अगले महीने रांची आएंगे. वे 5 जून को यहां होने वाली भाजपा की आदिवासी महारैली को संबोधित करेंगे. इस महारैली को लेकर भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा की बैठक बुधवार को प्रदेश कार्यालय में हुई. बैठक में आदिवासी महारैली को सफल बनाने के लिए कार्ययोजना बनाई गई. बैठक में मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी, रांची महानगर एवं रांची ग्रामीण के पदाधिकारीगण उपस्थित हुए.
ये भी पढ़ें-मिशन 2024 में जुटी बीजेपी, जनजातियों को लुभाने की बना रही रणनीति
बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि 5 जून को रांची में विशाल आदिवासी महारैली होनी है. इस महारैली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा मुख्य रूप से शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि जनजाति मोर्चा के कार्यकर्ता आज से कार्यक्रम की सफलता के लिए अपने-अपने गांव-पंचायत में बैठक कर अरवा चावल देकर सभी को आमंत्रित करें. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में भाजपा ने झारखंड को अलग राज्य का दर्जा दिया. केंद्र में आदिवासी समाज के लिए अलग से जनजाति मंत्रालय एवं जनजाति आयोग का गठन कर आदिवासी समाज को अधिकार देने का काम किया.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि आज भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा आदिवासियों के लिए किए गए कार्यों को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदिवासी समाज के हित के लिए कई ऐसे ऐतिहासिक कार्य कर रहे हैं. धरती आबा बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में घोषित कर झारखंड के आदिवासी महापुरुषों को सम्मान देने का कार्य किया. साथ ही बिरसा मुंडा कारावास जहां उन्होंने अंतिम सांस लिया था उसे संग्रहालय बनाकर उनके वीर गाथा को आने वाली पीढ़ी के लिए संरक्षित किया है.
हेमंत सरकार ने आदिवासियों को दिया धोखा: आदिवासी महारैली को सफल बनाने के लिए आयोजित बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा ने जल, जंगल और जमीन एवं सीएनटी-एसपीटी के नाम पर आदिवासियों को बरगलाकर सत्ता हासिल कर ली और हेमंत सरकार में सत्ता में बैठे हुए लोग एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता दोनों हाथों से झारखंड को लूट रहे हैं. उन्होंने कहा कि हेमंत राज में माफिया दोनों हाथों से पहाड़ों को खोखला कर खनिजों को लूटने में लगे हैं.
मरांडी ने कहा कि आदिवासी के नाम हेमन्त सोरेन ने सिर्फ अपने परिवार, सगे संबंधियों को फायदा पहुंचाया है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार में एक भी आदिवासी युवा को न माइंस मिली और न कोई ठेकेदारी. ये दोनों ही काम राज्य में बिचौलिये कर रहे है. उन्होने कार्यकर्ताओं से आदिवासी महारैली को सफल बनाने के लिए गांव-गांव जाकर बैठक करने की अपील की. संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने बैठक में कहा कि जनजाति मोर्चा के कार्यकर्ताओं के लिये समाज में जाकर भाजपा की नीतियों कार्यक्रमों की चर्चा करने का सुनहरा अवसर है.
भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद समीर उरांव ने कहा कि रांची में होने वाले आदिवासी महारैली भव्य एवं ऐतिहासिक होगी. उन्होंने कहा कि इस महारैली में विभिन्न आदिवासी समाज अपने-अपने आदिवासी परिधान, पारंपरिक वाद्य यंत्र नगाड़ा,मांदर, नृत्य मंडली, विभिन्न खोड़हा के टोली के साथ शामिल होंगे.उन्होंने कहा कि आदिवासी महारैली में झारखंड की संस्कृति दिखाई देगी.