रांची: देश भर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी 150वीं जयंती पर बुधवार की सुबह से ही याद किया जा रहा है. राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी बुधवार सुबह ही मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका में बापू को श्रद्धा सुमन अर्पित किया. उसके बाद महात्मा गांधी के नाम पर होने वाले सफाई कार्यक्रम में उन्होंने हिस्सा लिया. लेकिन इन सबके बीच बीजेपी के मुख्यालय में दिन के 3 बजे तक बापू की जयंती नहीं मनाई गई, जिसे लेकर हर जगह बीजेपी की किरकिरी हो रही है.
बीजेपी ने किया इंकार
रांची के बीजेपी मुख्यालय में गांधी जयंती नहीं मनाए जाने की चर्चा नेताओं-आम लोगों के बीच सुर्खियां बनी रही. कुछ लोगों का कहना है कि इस बाबत जब पार्टी ऑफिस में कानाफूसी हुई तब आनन-फानन में महात्मा गांधी की फोटो पर पुष्पांजलि अर्पित करने का कार्यक्रम शुरू हुआ. हालांकि, बीजेपी के नेता ऐसी बातों से इंकार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- महात्मा गांधी की 150वीं जयंती: राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि
पहले से तय थे कार्यक्रम
मामले पर सफाई देते हुए राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष कमाल खान ने कहा कि पार्टी ने पहले से कार्यक्रम तय किया था लेकिन नेता दूसरे कार्यक्रमों में व्यस्त रहे. कहीं, स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा था, कहीं दूसरे कार्यक्रम पार्टी ने बापू को श्रद्धांजली देते हुए आयोजित किया था, इसलिए बीजेपी कार्यकर्ता व्यस्त थे. उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे नेताओं को मौका मिला पार्टी मुख्यालय में आकर उन्होंने श्रद्धा-सुमन अर्पित किया है. इसलिए, मामले पर बेवजह बवाल किया जा रहा है.