रांची: छठ महापर्व को लेकर हेमंत सरकार के ओर से जारी किए गए कोविड-19 गाइडलाइन का बीजेपी ने विरोध किया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के निर्देश पर हर स्तर पर विरोध करने का पार्टी ने निर्णय लिया है.
बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा है कि छठ घाट में 2 गज की दूरी बनाते हुए निशान बनाकर लोगों को छठ पूजा की अनुमति दे सकते थे. लेकिन तुष्टीकरण की सारी हदों को सरकार ने पार कर दिया है. उन्होंने हेमंत सरकार के इस गाइडलाइन को तुगलकी फरमान बताते हुए वापस लेने की मांग की है. उन्होंने कहा है जब तक सरकार इस गाइडलाइन को वापस नहीं लेती है तब तक पार्टी आंदोलन करती रहेगी.
इसे भी पढे़ं:- सरना धर्म कोड के लिए 5 राज्यों में चलेगा जागरूकता अभियान, सरना धर्म रथ किया रवाना
झारखंड सरकार की ओर से कोविड-19 से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन के तहत छठ घाटों पर जाने की अनुमति नहीं दी गई है, सभी से अपने घरों में ही छठ महापर्व मनाने की अपील की है.