नई दिल्ली: बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुदेश वर्मा ने झारखंड में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों पर चिंता जताई है. उन्होंने झारखंड सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार झारखंड में कोरोना को रोकने और उससे लड़ने में नाकाम साबित हो रही है.
सुदेश वर्मा ने कहा कि इसका मुख्य कारण है कि जेएमएम और कांग्रेस का कई मुद्दों पर मतभेद होना, दोनों में तालमेल नहीं है इसलिए सरकार ठीक से चल नहीं पा रही है और कोरोना लगभग सभी जिलों में दस्तक दे चुका है, झारखंड सरकार कोरोना से लड़ने में फेल साबित हो रही है. बता दें राज्य में जेएमएम-कांग्रेस-राजद गठबंधन की सरकार है.
इसे भी पढे़ं:- डालसा की टीम ने क्वॉरेंटाइन का किया निरीक्षण, लेबर कार्ड और मनरेगा जाॅब कार्ड बनाने के बारे में दी जानकारी
सुदेश वर्मा ने कहा कि झारखंड सरकार अपनी नाकामी को छिपाने के लिए केंद्र सरकार पर ठीकरा फोड़ती है और आरोप लगाती है कि केंद्र सरकार मदद नहीं करती, राज्य सरकार को समझना चाहिए की इस तरह की बातों से कुछ होने वाला नहीं है, जनता बेवकूफ नहीं है. सुदेश वर्मा ने कहा कि कोरोना के मद्देनजर जो एहतियात बरतने को कहा जा रहा है उसको झारखंड सरकार इम्लीमेंट करे, अपने administrative skill को दिखाए, वरना झारखंड की जनता कभी माफ नहीं करेगी. बता दें झारखंड में तेजी से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. अब तक 1420 से ज्यादा लोग इस वायरस के चपेट में हैं, 8 लोगों की मौत हो चुकी है.