रांचीः बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मांडर विधानसभा के बारीडीह पाड़हा मैदान में बुधवार को चुनाव सभा को संबोधित किया. इस जनसभा में उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी देव कुमार धान के पक्ष में जनता से वोट की अपील की. वहीं, उन्होंने विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस और जेवीएम की दोस्ती सिर्फ कुर्सी के लिए है. आजकल कांग्रेस और जेवीएम हम जोली बने हुए हैं, इनके विकास से कोई लेना-देना नहीं है, ये सिर्फ स्वार्थ का गठबंधन है इसे मुहंतोड़ जवाब देना है.
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि भ्रष्टाचारी और घोटाला करने वाली सरकार ने 70 सालों से देश की जनता को ठगने और लूटने का काम किया है. अब जनता जाग चुकी है, वोट से जनता उसे जवाब देगी. उन्होंने कहा कि नक्सलवाद यहां पनपा हुआ था. बीजेपी सरकार नक्सलवाद जड़ को समाप्त कर रही है. जेपी नड्डा ने कहा कि ये चुनाव किसी व्यक्ति का नहीं है, बल्कि झारखंड के तकदीर और तस्वीर के फैसला करने का चुनाव है. बीजेपी 5 साल में भ्रष्टाचार मुक्त और एक स्थाई सरकार रही है. बीजेपी ने ही झारखंड की तकदीर और तस्वीर बदलने का काम किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तो पूरे देश की ही तस्वीर बदली है. धारा 370 को खत्म करने का काम बीजेपी सरकार ने ही किया है. इसके साथ ही सालों का मुद्दा रहा ट्रिपल तलाक को भी मोदी राज में ही खत्म किया गया.
ये भी पढ़ें-महागठबंधन के प्रचार के लिए तेजस्वी यादव पहुंचे रांची, कहा- BJP ने झारखंड को लूटने का किया काम
जेपी नड्डा ने जनता अपने संबोधन में कहा कि बीजेपी की डबल इंजन सरकार ने झारखंड में डबल सिलेंडर और चूल्हा दिया. यहां अब तक 6 लाख प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बन चुके हैं. पिछले लोकसभा में 14 में से 12 सीटें जीताकर आपने बड़ी ताकत दी. 5 अगस्त 2019 को आपके ताकत के कारण ही जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35 (ए) हटाया गया. अच्छी बहुमत की सरकार आएगी तो विकास के कार्य ही होंगे. अगले 5 साल झारखंड का उज्जवल भविष्य बनाने के लिये देव कुमार धान को जीता कर रघुवर दास को फिर से मुख्यमंत्री बनाएं. डबल इंजन की सरकार का लाभ मिला, किसानों को ताकत मिली, पूरी दुनिया में भारत का डंका प्रधानमंत्री की वजह से बज रहा है. वैसे ही झारखंड का डंका बजेगा.