ETV Bharat / state

बीजेपी सांसद ने झारखंड के सीएम को लिखा पत्र, लव जिहाद के खिलाफ कठोर कानून बनाने की मांग - BJP MP Sanjay Seth

रांची सांसद संजय सेठ ने मंगलवार को मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर लव जिहाद के खिलाफ झारखण्ड में कठोर कानून बनाने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि झारखंड में लव जिहाद के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. अब तक झारखंड की हजारों बहन और बेटियां इसका शिकार हो चुकी हैं. पहले प्रेम, उसके बाद विवाह और फिर धर्म परिवर्तन का दबाव. ऐसे कई मामले हर महीने दिख रहे हैं. यह कोई छोटा मामला नहीं है.

बीजेपी सांसद संजय सेठ
बीजेपी सांसद संजय सेठ
author img

By

Published : Nov 24, 2020, 4:38 PM IST

रांची: बीजेपी सांसद संजय सेठ ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के पत्र लिखकर लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि लव जिहाद निश्चित रूप से सभ्य समाज के लिए बहुत ही घृणित कार्य है. इससे समाज का ताना-बाना न सिर्फ टूटता है, बल्कि सामाजिक सद्भाव बिगड़ता है और एक दूसरे की विश्वसनीयता भी खतरे में आ जाती है. उन्होंने कहा कि बीते एक दशक में झारखंड में इस तरह के हजारों मामले सामने आए. कई मामलों में पुलिस केस दर्ज हुआ और कई मामले पुलिस के सामने नहीं आ सके. इस प्रकरण में सबसे दुर्भाग्यपूर्ण यह है कि अपना नाम और अपनी पहचान छुपा कर बहनों-बेटियों के साथ विवाह किया जाता है और बाद में उन पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया जाता है.

law on love jihad in Jharkhand
सीएम हेमंत के नाम सांसद का पत्र
उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि जमशेदपुर, हजारीबाग, चतरा, रांची, दुमका, गिरिडीह, धनबाद सहित झारखंड के लगभग प्रत्येक जिले में ऐसे मामले देखने को मिलते हैं. इस मामले में यह आवश्यक है कि सरकारी स्तर पर कड़े कानूनी प्रावधान बनाए जाएं. ताकि बहन-बेटियां और उनका भविष्य दोनों सुरक्षित हो सके.

ये भी पढ़ें- सीएम की भाभी ने सरकार पर किया हमला, कहा- महंगाई से परेशान जनता की करें मदद

उन्होंने इस मामले में उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सरकार का हवाला देते हुए कड़े कानून बनाने से संबंधित प्रस्ताव लाने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि झारखंड में इस साजिश के विरोध में कड़े कानून बनाए जाएं. ताकि हमारी बेटियों और बहनों की अस्मिता से खेलने वाले, उनकी धार्मिक पहचान को चोट पहुंचाने वाले और समाज के सद्भाव को बिगाड़ने वाले, प्रेम के नाम पर धोखा देकर धर्मांतरण कराने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई हो सके. उन्होंने कहा है कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि झारखंड की बहन-बेटियों की प्रतिष्ठा को देखते हुए मुख्यमंत्री इस दिशा में आवश्यक ठोस कदम जरूर उठाएंगे.

रांची: बीजेपी सांसद संजय सेठ ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के पत्र लिखकर लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि लव जिहाद निश्चित रूप से सभ्य समाज के लिए बहुत ही घृणित कार्य है. इससे समाज का ताना-बाना न सिर्फ टूटता है, बल्कि सामाजिक सद्भाव बिगड़ता है और एक दूसरे की विश्वसनीयता भी खतरे में आ जाती है. उन्होंने कहा कि बीते एक दशक में झारखंड में इस तरह के हजारों मामले सामने आए. कई मामलों में पुलिस केस दर्ज हुआ और कई मामले पुलिस के सामने नहीं आ सके. इस प्रकरण में सबसे दुर्भाग्यपूर्ण यह है कि अपना नाम और अपनी पहचान छुपा कर बहनों-बेटियों के साथ विवाह किया जाता है और बाद में उन पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया जाता है.

law on love jihad in Jharkhand
सीएम हेमंत के नाम सांसद का पत्र
उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि जमशेदपुर, हजारीबाग, चतरा, रांची, दुमका, गिरिडीह, धनबाद सहित झारखंड के लगभग प्रत्येक जिले में ऐसे मामले देखने को मिलते हैं. इस मामले में यह आवश्यक है कि सरकारी स्तर पर कड़े कानूनी प्रावधान बनाए जाएं. ताकि बहन-बेटियां और उनका भविष्य दोनों सुरक्षित हो सके.

ये भी पढ़ें- सीएम की भाभी ने सरकार पर किया हमला, कहा- महंगाई से परेशान जनता की करें मदद

उन्होंने इस मामले में उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सरकार का हवाला देते हुए कड़े कानून बनाने से संबंधित प्रस्ताव लाने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि झारखंड में इस साजिश के विरोध में कड़े कानून बनाए जाएं. ताकि हमारी बेटियों और बहनों की अस्मिता से खेलने वाले, उनकी धार्मिक पहचान को चोट पहुंचाने वाले और समाज के सद्भाव को बिगाड़ने वाले, प्रेम के नाम पर धोखा देकर धर्मांतरण कराने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई हो सके. उन्होंने कहा है कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि झारखंड की बहन-बेटियों की प्रतिष्ठा को देखते हुए मुख्यमंत्री इस दिशा में आवश्यक ठोस कदम जरूर उठाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.