ETV Bharat / state

दुमका शिबू सोरेन आवास को निशिकांत दुबे ने बताया अवैध कब्जा, कहा- दाल में खाली काला ही है - झारखंड न्यूज

दुमका में जेएमएम सुप्रीम शिबू सोरेन के आवास (Shibu Soren residence Dumka) को लेकर अब राजनीति शुरू हो गई है. बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे (BJP MP Nishikant Dubey) ने सोरेन परिवार पर एसपीटी एक्ट के उल्लंघन का आरोप लगाया है.

Shibu Soren residence Dumka
Shibu Soren residence Dumka
author img

By

Published : Oct 5, 2022, 10:50 AM IST

रांची: पिछले कुछ महीने से बीजेपी के दो बड़े नेता बाबूलाल मरांडी और निशिकांत दुबे सोरेन परिवार पर लगातार हमला कर रहे हैं. कभी बयानों के माध्यम से तो कभी ट्वीट कर ये दोनों नेता सीएम हेमंत सोरेन और जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन पर अलग-अलग तरह से कोई न कोई आरोप लगाते रहते हैं. अब बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने शिबू सोरेन पर एसपीटी एक्ट के उल्लंघन (SPT Act violation) का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें- निशिकांत के ट्वीट का जेएमएम ने दिया जवाब, कहा- रघुवर राज का पाप हेमंत सरकार से ना जोड़े बीजेपी सांसद

निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर लिखा है कि 'इ जो गुरू जी का आवास है दुमका (Shibu Soren residence Dumka) का इसका जो अगला हिस्सा है, सुने हैं कि योगेन्द्र तिवारी का है, जेएमएम के सोरेन परिवार को यह जमीन किस लिए अवैध कब्जा में मिला? दाल में खाली काला ही है. हेमंत सोरेन जी एसपीटी एक्ट भूल गए लगता है? और योगेन्द्र जी के व्यापार से तो आपका पुराना नाता है.'

  • इ जो गुरू जी का आवास है दुमका का इसका जो अगला हिस्सा है,सुने हैं कि योगेन्द्र तिवारी का है@JmmJharkhand सोरेन परिवार को यह ज़मीन किस लिए अवैध क़ब्ज़ा में मिला?दाल में ख़ाली काला ही है @HemantSorenJMM जी SPT एक्ट भूल गए लगता है?और योगेन्द्र जी के व्यापार से तो आपका पुराना नाता है pic.twitter.com/JwIS8oX5aA

    — Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) October 4, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इससे पहले बाबूलाल मरांडी ने सोरेन परिवार पर अघोषित संपत्ति अर्जित करने और सबसे ज्यादा सीएनटी एसपीटी एक्ट का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि ऑफिस ऑफ प्रॉफिट के मामले में आज नहीं तो कल उनके किए की सजा मुख्यमंत्री को जरूर मिलेगी.

संथाल दौरे के क्रम में जामताड़ा में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर बाबूलाल मरांडी ने सोरेन परिवार पर कड़ा प्रहार किया था. बाबूलाल मरांडी ने सोरेन परिवार पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने और सबसे ज्यादा एसपीटी एक्ट सीएनटी एक्ट उल्लंघन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सबसे अधिक किसी ने सीएनटी एसपीटी एक्ट का उल्लंघन किया है तो वो सोरेन परिवार ही है.

रांची: पिछले कुछ महीने से बीजेपी के दो बड़े नेता बाबूलाल मरांडी और निशिकांत दुबे सोरेन परिवार पर लगातार हमला कर रहे हैं. कभी बयानों के माध्यम से तो कभी ट्वीट कर ये दोनों नेता सीएम हेमंत सोरेन और जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन पर अलग-अलग तरह से कोई न कोई आरोप लगाते रहते हैं. अब बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने शिबू सोरेन पर एसपीटी एक्ट के उल्लंघन (SPT Act violation) का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें- निशिकांत के ट्वीट का जेएमएम ने दिया जवाब, कहा- रघुवर राज का पाप हेमंत सरकार से ना जोड़े बीजेपी सांसद

निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर लिखा है कि 'इ जो गुरू जी का आवास है दुमका (Shibu Soren residence Dumka) का इसका जो अगला हिस्सा है, सुने हैं कि योगेन्द्र तिवारी का है, जेएमएम के सोरेन परिवार को यह जमीन किस लिए अवैध कब्जा में मिला? दाल में खाली काला ही है. हेमंत सोरेन जी एसपीटी एक्ट भूल गए लगता है? और योगेन्द्र जी के व्यापार से तो आपका पुराना नाता है.'

  • इ जो गुरू जी का आवास है दुमका का इसका जो अगला हिस्सा है,सुने हैं कि योगेन्द्र तिवारी का है@JmmJharkhand सोरेन परिवार को यह ज़मीन किस लिए अवैध क़ब्ज़ा में मिला?दाल में ख़ाली काला ही है @HemantSorenJMM जी SPT एक्ट भूल गए लगता है?और योगेन्द्र जी के व्यापार से तो आपका पुराना नाता है pic.twitter.com/JwIS8oX5aA

    — Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) October 4, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इससे पहले बाबूलाल मरांडी ने सोरेन परिवार पर अघोषित संपत्ति अर्जित करने और सबसे ज्यादा सीएनटी एसपीटी एक्ट का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि ऑफिस ऑफ प्रॉफिट के मामले में आज नहीं तो कल उनके किए की सजा मुख्यमंत्री को जरूर मिलेगी.

संथाल दौरे के क्रम में जामताड़ा में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर बाबूलाल मरांडी ने सोरेन परिवार पर कड़ा प्रहार किया था. बाबूलाल मरांडी ने सोरेन परिवार पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने और सबसे ज्यादा एसपीटी एक्ट सीएनटी एक्ट उल्लंघन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सबसे अधिक किसी ने सीएनटी एसपीटी एक्ट का उल्लंघन किया है तो वो सोरेन परिवार ही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.