ETV Bharat / state

पैसे के दम पर सरकार गिराने की कोशिश नहीं कर रही बीजेपी, अंदरूनी कलह के कारण गिरेगी झारखंड सरकार: महेश पोद्दार

हेमंत सरकार (Hemant Government) गिराने की साजिश मामले में झारखंड की राजनीतिक (Jharkhand Politics) सरगर्मी सातवें आसमान पर है. जहां बीजेपी पर गठबंधन के नेता लगातार सरकार गिराने की साजिश का आरोप लगा रहे हैं. वहीं बीजेपी भी इस मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रही है. बीजेपी के राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार (MP Mahesh Poddar) ने कहा कि झारखंड में सरकार गिराने की कोशिश बीजेपी बिल्कुल नहीं कर रही है, झारखंड की सरकार अंदरूनी कलह से जूझ रही है.

ETV Bharat
महेश पोद्दार
author img

By

Published : Jul 26, 2021, 3:30 PM IST

नई दिल्ली: झारखंड से बीजेपी के राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ नेता महेश पोद्दार (MP Mahesh Poddar) ने कहा कि झारखंड में सरकार (Hemant Government) गिराने की कोशिश बीजेपी बिल्कुल नहीं कर रही है, चुनी हुई सरकार को बीजेपी कभी नहीं गिराती है, धनबल का प्रयोग कर विधायक को खरीदने के काम बीजेपी नहीं करती है, झारखंड सरकार बीजेपी पर झूठा आरोप लगा रही है.

इसे भी पढ़ें: सरकार गिराने की साजिश मामले में बड़ा खुलासा, गिरफ्तार आरोपियों का कबूलनामा चौंकाने वाला, पढ़ें रिपोर्ट


महेश पोद्दार ने कहा कि झारखंड में जिन लोगों की गिरफ्तारी हुई है उनका बीजेपी से कोई लेना देना नहीं है, झारखंड की सरकार अंदरूनी कलह से जूझ रही है, महागठबंधन एकजुट नहीं है, गिरना भी होगा तो आपसी झगड़े के कारण सरकार गिरेगी, कांग्रेस के 18 विधायक हैं, जिसमें ज्यादातर मंत्री बनना चाहते हैं, प्रदेश अध्यक्ष बनना चाहते हैं, निगम, बोर्ड में भागीदारी चाहते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायकों को जो चाहिए वह नहीं मिलेगा तो सरकार गिरा भी सकते हैं, कांग्रेस का इतिहास रहा है कि सहयोगी दलों को धोखा देकर सरकार गिराती है.

राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार से खास बातचीत

बीजेपी को बदनाम करने की कोशिश: महेश पोद्दार


राज्यसभा सांसद ने कहा कि झारखंड में सरकार गिराने की जो बात चल रही है, यह सब झारखंड सरकार के द्वारा ही प्लांट कराई गई खबरें हैं, सरकार हर मोर्चे पर विफल हो रही है, कोविड-19 में झारखंड सरकार पूरी तरह फैल रही, स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई हुई थी, लोगों को रोजगार देने का वादा किया गया था, लेकिन सरकार रोजगार नहीं दे पा रही है, झारखंड सरकार अपनी नाकामियों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है और बीजेपी को बदनाम करने की कोशिश कर रही है.

इसे भी पढ़ें: सरकार गिराने की साजिश मामले में बाबूलाल ने की SIT जांच की मांग, कहा- JMM का टूल न बने पुलिस

झारखंड में सियासी उठापठक जारी

झारखंड में सियासी उठापटक शुरू हो गया है. दावा किया जा रहा है कि राज्य की हेमंत सरकार को गिराने की कोशिश की जा रही है. आरोप लग रहा है कि बीजेपी कर्नाटक मॉडल अपनाकर सरकार को गिराना चाहती है. रांची के होटल से पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से भारी मात्रा में कैश मिला है. झारखंड पुलिस का दावा है कि यह 3 लोग हॉर्स ट्रेडिंग में शामिल हैं. लंबे समय से पैसों का प्रलोभन देकर सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे थे. इस गिरफ्तारी के बाद से जेएमएम की तरफ से बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. जिन तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनमें से 2 सरकारी कर्मचारी हैं, 1 शराब कारोबारी हैं.


गिरफ्तार आरोपियों ने उगले कई राज


जानकारी के अनुसार गिरफ्तार शख्स अभिषेक दुबे ने पुलिस को बताया है कि कांग्रेस के 18 में से 11 विधायक के साथ डील हो रही थी. कांग्रेस विधायकों को एक करोड़ रुपया एडवांस देने की बात हुई थी. अभिषेक दुबे ने कहा है कि पूरे मामले में महाराष्ट्र बीजेपी के दो विधायक भी शामिल हैं जो उनका समर्थन कर रहे थे और झारखंड सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे थे. गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि महाराष्ट्र के नेताओं के इशारे पर यह लोग काम कर रहे थे.

इसे भी पढ़ें: Jharkhand Government: विधायक खरीद फरोख्त मामला, मंगलवार को कांग्रेस रखेगी अपना स्टैंड

विधायकों का आंकड़ा

झारखंड में कांग्रेस, जेएमएम और राजद गठबंधन की सरकार है. झारखंड में सरकार बनाने के लिए 42 सीटों की जरूरत होती है. फिलहाल महागठबंधन के पास 51 विधायक है, जिसमें JMM 30, कांग्रेस 18, RJD 1, एनसीपी 1, CPIML के 1 विधायक हैं. वहीं 26 विधायकों के साथ बीजेपी राज्य की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है.

नई दिल्ली: झारखंड से बीजेपी के राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ नेता महेश पोद्दार (MP Mahesh Poddar) ने कहा कि झारखंड में सरकार (Hemant Government) गिराने की कोशिश बीजेपी बिल्कुल नहीं कर रही है, चुनी हुई सरकार को बीजेपी कभी नहीं गिराती है, धनबल का प्रयोग कर विधायक को खरीदने के काम बीजेपी नहीं करती है, झारखंड सरकार बीजेपी पर झूठा आरोप लगा रही है.

इसे भी पढ़ें: सरकार गिराने की साजिश मामले में बड़ा खुलासा, गिरफ्तार आरोपियों का कबूलनामा चौंकाने वाला, पढ़ें रिपोर्ट


महेश पोद्दार ने कहा कि झारखंड में जिन लोगों की गिरफ्तारी हुई है उनका बीजेपी से कोई लेना देना नहीं है, झारखंड की सरकार अंदरूनी कलह से जूझ रही है, महागठबंधन एकजुट नहीं है, गिरना भी होगा तो आपसी झगड़े के कारण सरकार गिरेगी, कांग्रेस के 18 विधायक हैं, जिसमें ज्यादातर मंत्री बनना चाहते हैं, प्रदेश अध्यक्ष बनना चाहते हैं, निगम, बोर्ड में भागीदारी चाहते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायकों को जो चाहिए वह नहीं मिलेगा तो सरकार गिरा भी सकते हैं, कांग्रेस का इतिहास रहा है कि सहयोगी दलों को धोखा देकर सरकार गिराती है.

राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार से खास बातचीत

बीजेपी को बदनाम करने की कोशिश: महेश पोद्दार


राज्यसभा सांसद ने कहा कि झारखंड में सरकार गिराने की जो बात चल रही है, यह सब झारखंड सरकार के द्वारा ही प्लांट कराई गई खबरें हैं, सरकार हर मोर्चे पर विफल हो रही है, कोविड-19 में झारखंड सरकार पूरी तरह फैल रही, स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई हुई थी, लोगों को रोजगार देने का वादा किया गया था, लेकिन सरकार रोजगार नहीं दे पा रही है, झारखंड सरकार अपनी नाकामियों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है और बीजेपी को बदनाम करने की कोशिश कर रही है.

इसे भी पढ़ें: सरकार गिराने की साजिश मामले में बाबूलाल ने की SIT जांच की मांग, कहा- JMM का टूल न बने पुलिस

झारखंड में सियासी उठापठक जारी

झारखंड में सियासी उठापटक शुरू हो गया है. दावा किया जा रहा है कि राज्य की हेमंत सरकार को गिराने की कोशिश की जा रही है. आरोप लग रहा है कि बीजेपी कर्नाटक मॉडल अपनाकर सरकार को गिराना चाहती है. रांची के होटल से पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से भारी मात्रा में कैश मिला है. झारखंड पुलिस का दावा है कि यह 3 लोग हॉर्स ट्रेडिंग में शामिल हैं. लंबे समय से पैसों का प्रलोभन देकर सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे थे. इस गिरफ्तारी के बाद से जेएमएम की तरफ से बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. जिन तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनमें से 2 सरकारी कर्मचारी हैं, 1 शराब कारोबारी हैं.


गिरफ्तार आरोपियों ने उगले कई राज


जानकारी के अनुसार गिरफ्तार शख्स अभिषेक दुबे ने पुलिस को बताया है कि कांग्रेस के 18 में से 11 विधायक के साथ डील हो रही थी. कांग्रेस विधायकों को एक करोड़ रुपया एडवांस देने की बात हुई थी. अभिषेक दुबे ने कहा है कि पूरे मामले में महाराष्ट्र बीजेपी के दो विधायक भी शामिल हैं जो उनका समर्थन कर रहे थे और झारखंड सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे थे. गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि महाराष्ट्र के नेताओं के इशारे पर यह लोग काम कर रहे थे.

इसे भी पढ़ें: Jharkhand Government: विधायक खरीद फरोख्त मामला, मंगलवार को कांग्रेस रखेगी अपना स्टैंड

विधायकों का आंकड़ा

झारखंड में कांग्रेस, जेएमएम और राजद गठबंधन की सरकार है. झारखंड में सरकार बनाने के लिए 42 सीटों की जरूरत होती है. फिलहाल महागठबंधन के पास 51 विधायक है, जिसमें JMM 30, कांग्रेस 18, RJD 1, एनसीपी 1, CPIML के 1 विधायक हैं. वहीं 26 विधायकों के साथ बीजेपी राज्य की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.