नयी दिल्ली: झारखंड से बीजेपी के राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ नेता महेश पोद्दार ने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है. राज्य से सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल लेकर उनसे मिलने जाना चाहते हैं. पीएम से मिलकर जातीय जनगणना की मांग करेंगे.
ये भी पढ़ें- जातीय जनगणना के पक्ष में झारखंड, सीएम के नेतृत्व में पीएम से मिलेगा सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल
पोद्दार ने कहा कि इस तरह की मांग अभी अनावश्यक है. फिलहाल यह जरुरी नहीं. केंद्र सरकार इस मामले पर जागरुक है. कुछ प्रतिनिधिमंडल ने उनसे इस मुद्दे पर मुलाकात की है. पीएम इस संदर्भ में जो भी निर्णय लेंगे वह देश हित में होगा. मेरी व्यक्तिगत सोच है की मौजूदा समय में देश तालिबान, पाकिस्तान से चुनौती झेल रहा है. अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने और तेजी से दौराने की बात हो रही है. कोरोना की तीसरी लहर आने की बात सामने आ रही है. अभी इन सब मुद्दे पर ध्यान देने की जररुत है इसलिय जातीय जनगणना जैसे विषयों को कुछ समय के लिये स्थगित कर दिया जाए. इससे देश को कोई नुकसान नहीं होगा. पहले जो जनगणना हुई थी उसका भी सभी आंकड़ा उपलब्ध नहीं है और उसमें राज्यों को जो काम करना था वह किया नहीं है, राज्य पहले अपनी गलतियां ठीक कर लें.
देश में जातीय जनगणना की मांग जोर शोर से उठ रही है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के साथ पीएम से मुलाकात की है. अब हेमंत सोरेन भी यही करना चाहते हैं. दूसरी तरफ BJP जातीय जनगणना के पक्ष में नहीं है. BJP का कहना है कि इससे समाज में तनाव होगा. केंद्र सरकार हर वर्ग के लोगों का विशेष ख्याल रख रही है.