नयी दिल्लीः झारखंड बीजेपी अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने गुरुवार को राज्यसभा में कोयले का अवैध उत्खनन का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि झारखंड के धनबाद के निरसा में तीन कोलियरी हैं, जिसमें गोपीनाथपुर, कापासारा, दहीबाड़ी शामिल हैं. यहां राज्य सरकार की मिलीभगत से अवैध खनन का खेल चल रहा है. इसकी जांच कराई जाए.
दीपक प्रकाश ने कहा कि धनबाद के तीनों कोलियरी बंद है. इसके बावजूद अवैध खनन हो रहा है और दुर्घटनाएं भी हो रही है. हाल के दिनों में कोलियरी में चाल धंसने से 10 मजदूरों की मौत हुई है और 20 लोग घायल हैं. कोल कंपनियां ईसीएल, बीसीसीएल समेत कुछ अन्य कंपनियों ने राज्य सरकार को चिट्ठी लिखी है. लेकिन राज्य सरकार कोई कार्रवाई नहीं करती है. सीआईएसएफ जिनको पकड़ती है. लेकिन पुलिस उन आरोपियों पर प्राथमिकी दर्ज नहीं करती है.
बीजेपी सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि बंगाल और झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्र में जो कोल माइनिंग सेक्टर हैं. इसमें जहां माइंस है, वहां सबसे ज्यादा कोयले का अवैध खनन हो रहा है. कोयले का अवैध खनन में झारखंड सरकार और बंगाल सरकार के बीच अवैध संबंध है. यही वजह है कि कोयले की तस्करी बढ़ रही है. उन्होंने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि केंद्र सरकार एसआईटी गठित कर जांच कराए. बता दें झारखंड के धनबाद में अवैध कोयला उत्खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. अवैध उत्खनन के दौरान लोगों की मौत हो जा रही है. बंद कोयला खदान में लोग कोयला उत्खनन करने पहुंते थे और मलबा गिरने और धंसने से लोगों की मौत भी हो रही है.