रांची: किसानों की समस्या को लेकर आम तौर पर सड़कों पर उतरने वाले राजनेता अब खेतों में जाने लगे हैं. धान खरीद के पैसों की भुगतान को लेकर शुक्रवार को बीजेपी ने राज्यस्तरीय आंदोलन किया. इस दौरान बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं ने खेतों में धरना देकर हेमंत सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, पार्टी महासचिव आदित्य साहू सहित कई नेताओं ने खेतों में धरना दिया.
इसे भी पढ़ें: खेत में BJP सांसद-विधायक का धरना, किसानों के लिए उठाई आवाज
दीपक प्रकाश ने हल चलाकर राज्य सरकार पर साधा निशाना
प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश कांके प्रखंड के सुकुरहुटू स्थित छिटकल टोली में किसानों के साथ धरने पर बैठे. इस दौरान दीपक प्रकाश ने खेतों में हल चलाकर राज्य सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार किसान विरोधी है, इस सरकार ने किसानों से जो वादे किए उसे अब तक पूरा नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि धान खरीद के पैसे के लिए किसान चक्कर काट रहे हैं और सरकार सोई हुई है. वहीं ओरमांझी में धरना देकर पार्टी महासचिव आदित्य साहू ने सरकार के क्रियाकलापों की आलोचना की. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार किसानों को धान खरीद के पैसे नहीं दे रही है, मांगने पर केस किया जा रहा है.
इन नेताओं ने यहां दिया धरना
- विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने गिरिडीह जिलान्तर्गत चन्दौरी मंडल के लौटाई गांव में दिया धरना
- संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह और प्रदेश मंत्री सह विधायक नवीन जायसवाल ने रातू प्रखंड के लहना गांव में किसानों के साथ धरना में हुए शामिल
- प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर ने मांडर में दिया धरना
- प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने ओरमांझी मंडल के उकरीद नकवा टोली में दिया धरना
- डॉ प्रदीप वर्मा ने नामकुम मंडल के कोचबोंग गांव में दिया धरना