ETV Bharat / state

फोटो पर फसाद! कांग्रेस विधायक अनूप सिंह की असम के सीएम और केंद्रीय मंत्री से मुलाकात की तस्वीर पर शुरू हुई राजनीति - फोटो पर राजनीति

कांग्रेस विधायक अनूप सिंह की फोटो को लेकर बीजेपी विधायकों के उनपर निशाना साधा है. इरफान अंसारी के पिता पूर्व सांसद फुरकान अंसारी द्वारा जारी फोटो ने झारखंड का सियासी तापमान बढ़ा दिया है. इधर तस्वीर को लेकर अनूप सिंह ने सफाई भी पेश की है.

bjp-mlas-targeted-over-photo-of-assam-cm-and-congress-mla-anup-singh
कांग्रेस विधायक अनूप सिंह
author img

By

Published : Aug 2, 2022, 1:07 PM IST

Updated : Aug 2, 2022, 2:22 PM IST

रांचीः कांग्रेस विधायक जयमंगल उर्फ अनूप सिंह का असम के मुख्यमंत्री हेमंता विस्वा और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के साथ फोटो पर राजनीति तेज हो गई है. इसको लेकर विपक्ष ने उनपर निशाना साधा है. साथ ही अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है. इधर जेएमएम ने इसको लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है.

इसे भी पढ़ें- पूर्व कांग्रेस सांसद फुरकान अंसारी का खुलासा, असम के सीएम और केंद्रीय मंत्री से मिले थे विधायक अनूप सिंह

आरोपों के घेरे में आये कांग्रेस विधायक जयमंगल ने सफाई देते हुए कहा है कि यह फोटो सही है और उनकी भाजपा के दोनों नेताओं के साथ दिल्ली में 26 जुलाई को मुलाकात हुई थी. उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी थी. यह मुलाकात राजनीतिक नहीं बल्कि इंटक को लेकर थी और इसमें किसी भी तरह की सरकार गिराने और डील की कोई साजिश नहीं रची थी गई थी.

तस्वीर पर कांग्रेस विधायक अनूप सिंह की सफाई



अनूप सिंह की फोटो पर आरोप प्रत्यारोपः पूर्व सांसद फुरकान अंसारी द्वारा अनूप सिंह का फोटो जारी किये जाने के बाद इस पर राजनीति तेज हो गई है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता और हेमंत सरकार के पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने इसपर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है जहां जहां गैर भाजपा शासित सरकार है वहां वहां भाजपा साजिश रचती रहती है. उन्होंने झारखंड में भाजपा के इस षडयंत्र को विफल होने की बात कहते हुए कहा कि फोटो के बजाय अगर बीजेपी के पास वीडियो है तो उसे जारी करें.

कांग्रेस विधायक अनूप सिंह की फोटो पर प्रतिक्रिया

इधर भाजपा विधायक बिरंची नारायण ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि वायरल फोटो की हकीकत क्या है उसे अनूप सिंह ही बतायेंगे. इधर विधायक सरयू राय और माले विधायक विनोद सिंह ने भी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. सरयू राय ने अनुप सिंह को इसमें सफाई देने की मांग की तो वहीं विनोद सिंह ने इसे गंभीर बताते हुए बीजेपी पर निशाना साधते नजर आये. बहरहाल कांग्रेस के तीन विधायकों का हावड़ा में कैश के साथ हुई गिरफ्तारी के बाद कांड दर्ज करने वाले कांग्रेस विधायक अनुप सिंह खुद वायरल फोटो पर घिरते हुए नजर आ रहे हैं.

रांचीः कांग्रेस विधायक जयमंगल उर्फ अनूप सिंह का असम के मुख्यमंत्री हेमंता विस्वा और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के साथ फोटो पर राजनीति तेज हो गई है. इसको लेकर विपक्ष ने उनपर निशाना साधा है. साथ ही अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है. इधर जेएमएम ने इसको लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है.

इसे भी पढ़ें- पूर्व कांग्रेस सांसद फुरकान अंसारी का खुलासा, असम के सीएम और केंद्रीय मंत्री से मिले थे विधायक अनूप सिंह

आरोपों के घेरे में आये कांग्रेस विधायक जयमंगल ने सफाई देते हुए कहा है कि यह फोटो सही है और उनकी भाजपा के दोनों नेताओं के साथ दिल्ली में 26 जुलाई को मुलाकात हुई थी. उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी थी. यह मुलाकात राजनीतिक नहीं बल्कि इंटक को लेकर थी और इसमें किसी भी तरह की सरकार गिराने और डील की कोई साजिश नहीं रची थी गई थी.

तस्वीर पर कांग्रेस विधायक अनूप सिंह की सफाई



अनूप सिंह की फोटो पर आरोप प्रत्यारोपः पूर्व सांसद फुरकान अंसारी द्वारा अनूप सिंह का फोटो जारी किये जाने के बाद इस पर राजनीति तेज हो गई है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता और हेमंत सरकार के पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने इसपर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है जहां जहां गैर भाजपा शासित सरकार है वहां वहां भाजपा साजिश रचती रहती है. उन्होंने झारखंड में भाजपा के इस षडयंत्र को विफल होने की बात कहते हुए कहा कि फोटो के बजाय अगर बीजेपी के पास वीडियो है तो उसे जारी करें.

कांग्रेस विधायक अनूप सिंह की फोटो पर प्रतिक्रिया

इधर भाजपा विधायक बिरंची नारायण ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि वायरल फोटो की हकीकत क्या है उसे अनूप सिंह ही बतायेंगे. इधर विधायक सरयू राय और माले विधायक विनोद सिंह ने भी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. सरयू राय ने अनुप सिंह को इसमें सफाई देने की मांग की तो वहीं विनोद सिंह ने इसे गंभीर बताते हुए बीजेपी पर निशाना साधते नजर आये. बहरहाल कांग्रेस के तीन विधायकों का हावड़ा में कैश के साथ हुई गिरफ्तारी के बाद कांड दर्ज करने वाले कांग्रेस विधायक अनुप सिंह खुद वायरल फोटो पर घिरते हुए नजर आ रहे हैं.

Last Updated : Aug 2, 2022, 2:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.