ETV Bharat / state

मानसून सत्र का चौथा दिन: सदन शुरू होने से पहले भाजपा विधायकों ने जमकर किया प्रदर्शन, इन मुद्दों को लेकर सरकार को बताया फेल - Jharkhand News

मानसून सत्र के चौथे दिन की कार्यवाही शुरू होने से पहले भाजपा विधायकों ने सदन के बाहर प्रदर्शन किया. विधायकों ने सरकार को हर मोर्चे पर फेल बताया.

Jharkhand Moonsoon Session
भाजपा विधायकों ने जमकर बवाल काटा
author img

By

Published : Aug 2, 2023, 1:26 PM IST

देखें पूरी खबर

रांची: मानसून सत्र के चौथे दिन सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले बीजेपी विधायकों ने जमकर प्रदर्शन किया. झारखंड विधानसभा पोर्टिको में तख्ती लेकर सरकार विरोधी नारे लगाये. बीजेपी विधायकों ने सरकार पर विधि व्यवस्था कायम करने में फेल होने और सुखाड़ को लेकर कोई तैयारी नहीं होने का आरोप लगाया.

ये भी पढ़ें: झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे दिन की कार्यवाही LIVE

सुखाड़ को लेकर गंभीर नहीं: विधानसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक बिरंची नारायण के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहे बीजेपी विधायकों में अनंत ओझा, अपर्णा सेनगुप्ता, नीरा यादव सहित कई विधायक शामिल हुए. इन विधायकों ने सरकार पर सुखाड़ को लेकर तनिक भी चिंतित नहीं होने का आरोप लगाया.

कहा कि केंद्र सरकार राज्य सरकार को पूरी सहायता देने के लिए तैयार है. मगर राज्य सरकार इसे लेने में कोताही बरत रही है. केंद्र सरकार का साफ कहना है कि जो भी पैसे दिए जाते हैं उसमें भ्रष्टाचार ना हो इसका जरूर ख्याल रखना चाहिए. मगर राज्य सरकार कहीं ना कहीं इसको लेकर गंभीर नहीं दिखती है.

राज्य में बहू बेटी असुरक्षित: राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही बीजेपी विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने कहा कि विधि व्यवस्था की स्थिति लचर हो गई है. घर की बहू-बेटियां जब तक वापस नहीं आ जाती तब तक हम सभी चिंतित रहते हैं. आज सात साल से लेकर साठ साल तक की बच्चियों और महिला के साथ दुष्कर्म की घटना हो रही है. पुलिस प्रशासन की दबिश खत्म हो चुकी है. भाजपा विधायक बिरंची नारायण ने कांग्रेस-झामुमो पर निशाना साधते हुए कहा कि आज विपक्ष इंडिया बैनर तले आंदोलन कर रहा है, जो हास्यास्पद है. सुखाड़ सहायता राशि देने के लिए केंद्र सरकार तैयार है मगर ये घड़ियाली आंसू बहाकर जनता के बीच दुष्प्रचार करने में लगे हैं.

देखें पूरी खबर

रांची: मानसून सत्र के चौथे दिन सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले बीजेपी विधायकों ने जमकर प्रदर्शन किया. झारखंड विधानसभा पोर्टिको में तख्ती लेकर सरकार विरोधी नारे लगाये. बीजेपी विधायकों ने सरकार पर विधि व्यवस्था कायम करने में फेल होने और सुखाड़ को लेकर कोई तैयारी नहीं होने का आरोप लगाया.

ये भी पढ़ें: झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे दिन की कार्यवाही LIVE

सुखाड़ को लेकर गंभीर नहीं: विधानसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक बिरंची नारायण के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहे बीजेपी विधायकों में अनंत ओझा, अपर्णा सेनगुप्ता, नीरा यादव सहित कई विधायक शामिल हुए. इन विधायकों ने सरकार पर सुखाड़ को लेकर तनिक भी चिंतित नहीं होने का आरोप लगाया.

कहा कि केंद्र सरकार राज्य सरकार को पूरी सहायता देने के लिए तैयार है. मगर राज्य सरकार इसे लेने में कोताही बरत रही है. केंद्र सरकार का साफ कहना है कि जो भी पैसे दिए जाते हैं उसमें भ्रष्टाचार ना हो इसका जरूर ख्याल रखना चाहिए. मगर राज्य सरकार कहीं ना कहीं इसको लेकर गंभीर नहीं दिखती है.

राज्य में बहू बेटी असुरक्षित: राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही बीजेपी विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने कहा कि विधि व्यवस्था की स्थिति लचर हो गई है. घर की बहू-बेटियां जब तक वापस नहीं आ जाती तब तक हम सभी चिंतित रहते हैं. आज सात साल से लेकर साठ साल तक की बच्चियों और महिला के साथ दुष्कर्म की घटना हो रही है. पुलिस प्रशासन की दबिश खत्म हो चुकी है. भाजपा विधायक बिरंची नारायण ने कांग्रेस-झामुमो पर निशाना साधते हुए कहा कि आज विपक्ष इंडिया बैनर तले आंदोलन कर रहा है, जो हास्यास्पद है. सुखाड़ सहायता राशि देने के लिए केंद्र सरकार तैयार है मगर ये घड़ियाली आंसू बहाकर जनता के बीच दुष्प्रचार करने में लगे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.