ETV Bharat / state

पश्चिम बंगाल चुनाव घोषणा पत्र पर BJP विधायकों का दावा, कहा- जो वादा किया निभाएंगे - विधायक अमर कुमार बावरी

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने घोषणा पत्र जारी कर दिया है. जिसमें कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई हैं. इस पर झारखंड बीजेपी विधायकों का कहना है कि बीजेपी एक ऐसी पार्टी है, जो घोषणा करती है उसे धरातल पर उतारने का काम जरूर करती है.

bjp mla claims to fulfill declarations of manifesto in west bengal
बीजेपी विधायक
author img

By

Published : Mar 23, 2021, 2:13 PM IST

रांचीः पश्चिम बंगाल चुनाव में जीत को लेकर तमाम पार्टियों ने अपने-अपने घोषणा पत्र में जनता को आकर्षित करने के लिए घोषणाएं की हैं. चुनाव में तमाम मतदाताओं को लुभाने को लेकर कई सारी योजनाएं और मुद्दों को धरातल में उतारने का दावा पार्टियां करती हैं. चुनाव में जीतने के बाद पार्टी कितनी घोषणाओं को धरातल पर उतारती है, यह किसी से छिपा नहीं है. बीजेपी ने पश्चिम बंगाल चुनाव में जीत हासिल करने को लेकर अपने घोषणा पत्र में कई घोषणाएं की है. जिस पर झारखंड के विधायकों ने दावा किया है कि हम जो कहते हैं, उसे जरूर निभाते हैं.

मीडिया से बात करते बीजेपी विधायक

इसे भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल चुनाव : भाजपा और टीएमसी के घोषणा पत्र में जानें क्या है खास

राज्य की जरूरतों के हिसाब से बीजेपी का घोषणा पत्र

बीजेपी की ओर से जारी घोषणा पत्र में से कई महत्वपूर्ण घोषणा है, जैसे वृद्ध महिलाओं को 1 हजार मिलने वाले पेंशन को बढ़ाकर 3 हजार करने की घोषणा, वहीं बच्चियों को केजी से पीजी तक मुफ्त में शिक्षा देने की घोषणा. इस घोषणा को लेकर झारखंड बीजेपी के नेताओं और विधायकों ने कहा कि बीजेपी का घोषणा पत्र राज्य की जरूरतों के हिसाब से तैयार किया जाता है. बीजेपी एक ऐसी पार्टी है, जो घोषणाएं करती है उसे धरातल पर उतारने का काम करती है.



जनता कर रही बदलाव की मांग
बीजेपी विधायक अमर कुमार बाउरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने झारखंड चुनाव में जो भी वादे किए थे, उसे झारखंड की पूर्ववर्ती सरकार में पूरा करने का काम किया है. पश्चिम बंगाल में लंबे समय तक आजादी के बाद कांग्रेस ने शासन किया, उसके बाद वामदल और उसके बाद फिर तृणमूल कांग्रेस ने. इन तमाम सरकारों से बंगाल की जनता ऊब चुकी है और एक बार बदलाव की मांग कर रही है.

बीजेपी घोषणाओं को करती है पूरा

वहीं बीजेपी विधायक अनंत ओझा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र चाहे केंद्र के स्तर से हो या राज्य के स्तर पर वह तमाम चीजों को पूरा करने का काम करती है. 370A धारा जो घोषणा पत्र में शामिल थी को चुनाव जीतने के बाद इन धाराओं को जम्मू कश्मीर से हटाया जाएगा, उसे केंद्र की सरकार बनने के साथ ही पूरा करने का काम किया है. इससे यह स्पष्ट होता है कि निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र में जो घोषणाएं होती हैं, उसे पूरा हर हाल में किया जाता है.

रांचीः पश्चिम बंगाल चुनाव में जीत को लेकर तमाम पार्टियों ने अपने-अपने घोषणा पत्र में जनता को आकर्षित करने के लिए घोषणाएं की हैं. चुनाव में तमाम मतदाताओं को लुभाने को लेकर कई सारी योजनाएं और मुद्दों को धरातल में उतारने का दावा पार्टियां करती हैं. चुनाव में जीतने के बाद पार्टी कितनी घोषणाओं को धरातल पर उतारती है, यह किसी से छिपा नहीं है. बीजेपी ने पश्चिम बंगाल चुनाव में जीत हासिल करने को लेकर अपने घोषणा पत्र में कई घोषणाएं की है. जिस पर झारखंड के विधायकों ने दावा किया है कि हम जो कहते हैं, उसे जरूर निभाते हैं.

मीडिया से बात करते बीजेपी विधायक

इसे भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल चुनाव : भाजपा और टीएमसी के घोषणा पत्र में जानें क्या है खास

राज्य की जरूरतों के हिसाब से बीजेपी का घोषणा पत्र

बीजेपी की ओर से जारी घोषणा पत्र में से कई महत्वपूर्ण घोषणा है, जैसे वृद्ध महिलाओं को 1 हजार मिलने वाले पेंशन को बढ़ाकर 3 हजार करने की घोषणा, वहीं बच्चियों को केजी से पीजी तक मुफ्त में शिक्षा देने की घोषणा. इस घोषणा को लेकर झारखंड बीजेपी के नेताओं और विधायकों ने कहा कि बीजेपी का घोषणा पत्र राज्य की जरूरतों के हिसाब से तैयार किया जाता है. बीजेपी एक ऐसी पार्टी है, जो घोषणाएं करती है उसे धरातल पर उतारने का काम करती है.



जनता कर रही बदलाव की मांग
बीजेपी विधायक अमर कुमार बाउरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने झारखंड चुनाव में जो भी वादे किए थे, उसे झारखंड की पूर्ववर्ती सरकार में पूरा करने का काम किया है. पश्चिम बंगाल में लंबे समय तक आजादी के बाद कांग्रेस ने शासन किया, उसके बाद वामदल और उसके बाद फिर तृणमूल कांग्रेस ने. इन तमाम सरकारों से बंगाल की जनता ऊब चुकी है और एक बार बदलाव की मांग कर रही है.

बीजेपी घोषणाओं को करती है पूरा

वहीं बीजेपी विधायक अनंत ओझा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र चाहे केंद्र के स्तर से हो या राज्य के स्तर पर वह तमाम चीजों को पूरा करने का काम करती है. 370A धारा जो घोषणा पत्र में शामिल थी को चुनाव जीतने के बाद इन धाराओं को जम्मू कश्मीर से हटाया जाएगा, उसे केंद्र की सरकार बनने के साथ ही पूरा करने का काम किया है. इससे यह स्पष्ट होता है कि निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र में जो घोषणाएं होती हैं, उसे पूरा हर हाल में किया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.