ETV Bharat / state

बीजेपी ने सौंपा था समृद्ध झारखंड, हेमंत सरकार ने कर दिया खोखला: अमर बाउरी

author img

By

Published : Jan 6, 2021, 5:27 PM IST

Updated : Jan 6, 2021, 9:08 PM IST

हेमंत सोरेन के नेतृत्व में गठबंधन सरकार के 1 साल की नाकामियों को बताने के लिए बीजेपी पूर्व की रघुवर सरकार के कार्यकाल के कार्यों को सामने रख रही है. अमर कुमार बाउरी ने कहा कि वर्तमान सरकार के 1 वर्ष पूरे होने पर हेमंत सोरेन ने अपनी उपलब्धि बताई, लेकिन यह उपलब्धि नहीं बल्कि नाकामी है.

bjp-mla-amar-kumar-bauri-targeted-hemant-government-in-ranchi
हेमंत सरकार पर निशाना

रांची: हेमंत सोरेन के नेतृत्व में गठबंधन सरकार के 1 साल की नाकामियों को बताने के लिए लगातार विपक्ष की बीजेपी रघुवर सरकार के कार्यकाल के कार्यों को सामने रख रही है. बुधवार को भू राजस्व, कला संस्कृति, खेलकूद एवं पर्यटन विभाग के पूर्व मंत्री सह विधायक अमर कुमार बाउरी ने बीजेपी स्टेट हेड क्वार्टर में अपने कार्यकाल में किए गए कार्यों की तुलना हेमंत सोरेन की सरकार के 1 वर्ष के कार्यकाल से की. उन्होंने कहा कि इन विभागों के कार्यों को आगे बढ़ाने में सरकार सबसे निचले पायदान पर रही है.

जानकारी देते बीजेपी विधायक
अमर कुमार बाउरी ने कहा कि वर्तमान सरकार के 1 वर्ष पूरे होने पर हेमंत सोरेन ने अपनी उपलब्धि बताई, लेकिन यह उपलब्धि नहीं बल्कि नाकामी है. उन्होंने कहा कि विकास का अपना पैमाना होता है, लेकिन वर्तमान सरकार रघुवर सरकार के मुकाबले 1 प्रतिशत भी काम नहीं कर पाई है, विधि व्यवस्था की बात करें तो राज्य की जनता भगवान के भरोसे है, जनता को खुद से ही अपनी इज्जत बचाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि जब देश में निर्भया कांड हुआ तो देश की राजनीतिक हलचल बढ़ गई थी, घटना के बाद सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए कई कार्य किए, लेकिन झारखंड की राजधानी रांची के ओरमांझी की घटना राज्य सरकार के लिए आज भी रहस्य बनी हुई है, वहीं किशोरगंज में हुए बवाल को लेकर पुलिस निर्दोष लोगों को डरा धमका कर जेल में कैद कर रही है. उन्होंने कहा कि किशोरगंज पुलिस छावनी में तब्दील होने के बावजूद एक दलित सफाई कर्मी की हत्या हो जाती है, जो राज्य के फेल हुए लॉ एंड ऑर्डर को दर्शाने का काम कर रही है.

हेमंत सरकार महिलाओं के लिए सजग नहीं
विधायक ने कहा कि महिलाओं के साथ लगातार अत्याचार किए जा रहे हैं, लेकिन हैरत की बात है कि जब एक महिला पुलिसकर्मी छुट्टी मांगने के लिए पुलिस अधिकारी के पास जाती है, तो उसके साथ भी छेड़खानी होती है, ऐसे में कहा जा सकता है कि राज्य सरकार का शासन और प्रशासन कोरोना ग्रसित हो गया है और अपनी अंतिम सांसें गिन रहा है. उन्होंने कहा कि रघुवर दास की सरकार में महिलाओं को सशक्त करने के लिए योजनाएं तैयार की गई थी और देश में पहली बार 1 रुपये में 50 लाख रुपये तक की संपत्ति का रजिस्ट्रेशन महिलाओं के लिए शुरू किया गया था, जिससे लगभग डेढ़ लाख महिलाओं को लाभ मिला, लेकिन हेमंत सरकार जब सत्ता में आई तो इसे बंद कर दिया गया, इससे यह साबित होता है कि वर्तमान सरकार महिलाओं के लिए सजग नहीं है.

सरकार ने दी है जमीन लूट की छूट
अमर कुमार बाउरी ने कहा कि वर्तमान सरकार में आय प्रमाण पत्र, रसीद काटने में एक राशि तय है, जिसे देने पर ही प्रमाण पत्र या रशीद जनता को मिलता है, पहले से ही झारखंड में जमीन का विवाद रहा है, रघुवर दास की सरकार ने इसे ठीक करने का प्रयास किया था, लेकिन फिर हालात बिगड़ गए है. उन्होंने कहा कि 14 वर्ष बाद सरकार ने बिहार से झारखंड के नक्शे को लाने का काम किया था और राजस्व विभाग को ठीक करने का काम किया गया था, लेकिन वर्तमान सरकार में राजस्व के मामले में कई गड़बड़ियां है, हालात ऐसे हो गए हैं कि जमीन मामले में हत्याएं हो रही है, कहीं ना कहीं जमीन लूट की छूट सरकार ने दे रखी है.

इसे भी पढे़ं: किशोरगंज बवालः सीएम हेमंत सोरेन ने कहा, कुछ लोग घात लगाकर मेरे इंतजार में बैठे थे, नहीं बख्शे जाएंगे उपद्रवी

पूर्व की रघुवर सरकार की तारीफ
वहीं पर्यटन के मामले में उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार अगर छठ का पर्व नेतरहाट में मना रहे हैं, तो यह बीजेपी सरकार की ही देन है, पतरातू घाटी विशेष अवसर पर और पूरे वर्ष पर्यटकों से भरा रहता है, यह भी रघुवर सरकार में किए गए कार्यों का परिणाम है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2015 में ही पर्यटन नीति तैयार कर ली गई थी, धार्मिक पर्यटन में देवघर, बासुकीनाथ में विश्व स्तर की सुविधा दी गई, जिसे भारत दर्शन की योजना के साथ जोड़ा गया, इको टूरिज्म में नेतरहाट, बेतला का पूरा टूर बीजेपी सरकार ने तय किया, साथ ही पर्यटन मित्र की नियुक्ति भी सभी फॉल और पर्यटन स्थल पर किया गया, जिससे किसी भी जोखिम की स्थिति में जनता को फायदा पहुंच रहा है, लेकिन हेमंत सरकार में सारे काम बंद पड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि पर्यटन में तब तक विकास नहीं हो सकता, जब तक राज्य की विधि व्यवस्था ठीक नहीं होती है, पर्यटन स्थल पर परिवार के साथ सुरक्षित लोग घूमना चाहते हैं, लेकिन वर्तमान में यह सब इतिहास हो गया है, आलम यह है कि पर्यटक दिन में भी कहीं जाने से डर रहे हैं. वहीं खेल के मामले में उन्होंने कहा कि राज्य भर के 1400 छोटे बच्चों को खेलगांव में बेहतर प्रशिक्षण देकर आगामी ओलंपिक के लिए तैयार किया जा रहा था, अंडर 14 टीम में राज्य के खिलाड़ी ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था, लेकिन वर्तमान में सब कुछ बंद है, युवा खिलाड़ियों को कोई भी सुविधा नहीं मिल रही है, गरीब, आदिवासी, दलित समाज के छोटे बच्चों का सपना अब टूटता नजर आ रहा है.

बंद पड़े पार्क, चिड़ियाघर खोलने की अपील
विधायक ने कहा कि ये सारे विभाग मुख्यमंत्री के पास हैं, जो काम रघुवर सरकार में किया गया था, सारा काम बंद पड़ा हुआ है, साथ ही उन्होंने सरकार से मांग की है कि बंद पड़े पार्क, चिड़ियाघर खोला जाए, ताकि राजस्व के साथ लोगों को भी थोड़ी राहत मिल सके. उन्होंने कहा कि भाजपा ने समृद्ध झारखंड सौंपा था, जिसे हेमंत सरकार ने खोखला कर दिया है.

रांची: हेमंत सोरेन के नेतृत्व में गठबंधन सरकार के 1 साल की नाकामियों को बताने के लिए लगातार विपक्ष की बीजेपी रघुवर सरकार के कार्यकाल के कार्यों को सामने रख रही है. बुधवार को भू राजस्व, कला संस्कृति, खेलकूद एवं पर्यटन विभाग के पूर्व मंत्री सह विधायक अमर कुमार बाउरी ने बीजेपी स्टेट हेड क्वार्टर में अपने कार्यकाल में किए गए कार्यों की तुलना हेमंत सोरेन की सरकार के 1 वर्ष के कार्यकाल से की. उन्होंने कहा कि इन विभागों के कार्यों को आगे बढ़ाने में सरकार सबसे निचले पायदान पर रही है.

जानकारी देते बीजेपी विधायक
अमर कुमार बाउरी ने कहा कि वर्तमान सरकार के 1 वर्ष पूरे होने पर हेमंत सोरेन ने अपनी उपलब्धि बताई, लेकिन यह उपलब्धि नहीं बल्कि नाकामी है. उन्होंने कहा कि विकास का अपना पैमाना होता है, लेकिन वर्तमान सरकार रघुवर सरकार के मुकाबले 1 प्रतिशत भी काम नहीं कर पाई है, विधि व्यवस्था की बात करें तो राज्य की जनता भगवान के भरोसे है, जनता को खुद से ही अपनी इज्जत बचाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि जब देश में निर्भया कांड हुआ तो देश की राजनीतिक हलचल बढ़ गई थी, घटना के बाद सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए कई कार्य किए, लेकिन झारखंड की राजधानी रांची के ओरमांझी की घटना राज्य सरकार के लिए आज भी रहस्य बनी हुई है, वहीं किशोरगंज में हुए बवाल को लेकर पुलिस निर्दोष लोगों को डरा धमका कर जेल में कैद कर रही है. उन्होंने कहा कि किशोरगंज पुलिस छावनी में तब्दील होने के बावजूद एक दलित सफाई कर्मी की हत्या हो जाती है, जो राज्य के फेल हुए लॉ एंड ऑर्डर को दर्शाने का काम कर रही है.

हेमंत सरकार महिलाओं के लिए सजग नहीं
विधायक ने कहा कि महिलाओं के साथ लगातार अत्याचार किए जा रहे हैं, लेकिन हैरत की बात है कि जब एक महिला पुलिसकर्मी छुट्टी मांगने के लिए पुलिस अधिकारी के पास जाती है, तो उसके साथ भी छेड़खानी होती है, ऐसे में कहा जा सकता है कि राज्य सरकार का शासन और प्रशासन कोरोना ग्रसित हो गया है और अपनी अंतिम सांसें गिन रहा है. उन्होंने कहा कि रघुवर दास की सरकार में महिलाओं को सशक्त करने के लिए योजनाएं तैयार की गई थी और देश में पहली बार 1 रुपये में 50 लाख रुपये तक की संपत्ति का रजिस्ट्रेशन महिलाओं के लिए शुरू किया गया था, जिससे लगभग डेढ़ लाख महिलाओं को लाभ मिला, लेकिन हेमंत सरकार जब सत्ता में आई तो इसे बंद कर दिया गया, इससे यह साबित होता है कि वर्तमान सरकार महिलाओं के लिए सजग नहीं है.

सरकार ने दी है जमीन लूट की छूट
अमर कुमार बाउरी ने कहा कि वर्तमान सरकार में आय प्रमाण पत्र, रसीद काटने में एक राशि तय है, जिसे देने पर ही प्रमाण पत्र या रशीद जनता को मिलता है, पहले से ही झारखंड में जमीन का विवाद रहा है, रघुवर दास की सरकार ने इसे ठीक करने का प्रयास किया था, लेकिन फिर हालात बिगड़ गए है. उन्होंने कहा कि 14 वर्ष बाद सरकार ने बिहार से झारखंड के नक्शे को लाने का काम किया था और राजस्व विभाग को ठीक करने का काम किया गया था, लेकिन वर्तमान सरकार में राजस्व के मामले में कई गड़बड़ियां है, हालात ऐसे हो गए हैं कि जमीन मामले में हत्याएं हो रही है, कहीं ना कहीं जमीन लूट की छूट सरकार ने दे रखी है.

इसे भी पढे़ं: किशोरगंज बवालः सीएम हेमंत सोरेन ने कहा, कुछ लोग घात लगाकर मेरे इंतजार में बैठे थे, नहीं बख्शे जाएंगे उपद्रवी

पूर्व की रघुवर सरकार की तारीफ
वहीं पर्यटन के मामले में उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार अगर छठ का पर्व नेतरहाट में मना रहे हैं, तो यह बीजेपी सरकार की ही देन है, पतरातू घाटी विशेष अवसर पर और पूरे वर्ष पर्यटकों से भरा रहता है, यह भी रघुवर सरकार में किए गए कार्यों का परिणाम है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2015 में ही पर्यटन नीति तैयार कर ली गई थी, धार्मिक पर्यटन में देवघर, बासुकीनाथ में विश्व स्तर की सुविधा दी गई, जिसे भारत दर्शन की योजना के साथ जोड़ा गया, इको टूरिज्म में नेतरहाट, बेतला का पूरा टूर बीजेपी सरकार ने तय किया, साथ ही पर्यटन मित्र की नियुक्ति भी सभी फॉल और पर्यटन स्थल पर किया गया, जिससे किसी भी जोखिम की स्थिति में जनता को फायदा पहुंच रहा है, लेकिन हेमंत सरकार में सारे काम बंद पड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि पर्यटन में तब तक विकास नहीं हो सकता, जब तक राज्य की विधि व्यवस्था ठीक नहीं होती है, पर्यटन स्थल पर परिवार के साथ सुरक्षित लोग घूमना चाहते हैं, लेकिन वर्तमान में यह सब इतिहास हो गया है, आलम यह है कि पर्यटक दिन में भी कहीं जाने से डर रहे हैं. वहीं खेल के मामले में उन्होंने कहा कि राज्य भर के 1400 छोटे बच्चों को खेलगांव में बेहतर प्रशिक्षण देकर आगामी ओलंपिक के लिए तैयार किया जा रहा था, अंडर 14 टीम में राज्य के खिलाड़ी ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था, लेकिन वर्तमान में सब कुछ बंद है, युवा खिलाड़ियों को कोई भी सुविधा नहीं मिल रही है, गरीब, आदिवासी, दलित समाज के छोटे बच्चों का सपना अब टूटता नजर आ रहा है.

बंद पड़े पार्क, चिड़ियाघर खोलने की अपील
विधायक ने कहा कि ये सारे विभाग मुख्यमंत्री के पास हैं, जो काम रघुवर सरकार में किया गया था, सारा काम बंद पड़ा हुआ है, साथ ही उन्होंने सरकार से मांग की है कि बंद पड़े पार्क, चिड़ियाघर खोला जाए, ताकि राजस्व के साथ लोगों को भी थोड़ी राहत मिल सके. उन्होंने कहा कि भाजपा ने समृद्ध झारखंड सौंपा था, जिसे हेमंत सरकार ने खोखला कर दिया है.

Last Updated : Jan 6, 2021, 9:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.