ETV Bharat / state

सांसद धीरज साहू और उनके परिवार के पास से कैश बरामदगी मामले की ईडी करे जांच- सीपी सिंह

BJP demand ED probe in cash recovery. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू और उनके परिवार के पास से कैश बरामदगी मामले में बीजेपी ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंप मामले की जांच ईडी से कराने की मांग की है. इस भ्रष्टाचार के विरोध में बीजेपी ने राजभवन के सामने धरना भी दिया.

BJP demand ED probe in cash recovery
BJP demand ED probe in cash recovery
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 10, 2023, 4:21 PM IST

बीजेपा का धरना प्रदर्शन

रांची: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों से नकदी बरामदगी मामले को भ्रष्टाचार का मुद्दा बनाते हुए भाजपा नेताओं ने रविवार को राजभवन के सामने धरना दिया. रांची महानगर और ग्रामीण भाजपा की ओर से आयोजित इस धरना कार्यक्रम में पूर्व मंत्री और विधायक सीपी सिंह, पूर्व मंत्री और प्रदेश उपाध्यक्ष गंगोत्री कुजूर, पूर्व विधायक रामकुमार पाहन समेत कई नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए.

'कांग्रेस, भ्रष्टाचार की जननी': इस प्रदर्शन के दौरान भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने कहा कि कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार की जननी है. पूरी कांग्रेस पार्टी और उसके नेता भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हुए हैं. गंगोत्री कुजूर और प्रतुल शाहदेव जैसे कई नेताओं ने कहा कि जिस तरह से झारखंड की जनता की गाढ़ी कमाई का 300 करोड़ रुपये आयकर विभाग ने सांसद धीरज साहू के ठिकाने से जब्त किया है, संभव है कि इसके तार मुख्यमंत्री आवास से लेकर कांग्रेस मुख्यालय तक से जुड़े हों.

घोटाले बाजों पर कार्रवाई से सभी को हो रही परेशानी-सीपी सिंह: इस दौरान पूर्व मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि जवाहर लाल नेहरू के समय से ही कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी रही है. जीप घोटाले से लेकर बोफोर्स घोटाले तक हुआ. सीपी सिंह ने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी-सोनिया गांधी की संपत्ति कुर्क की गई. बघेल ने महादेव एप घोटाला किया है. कांग्रेस में जो पैदा होता है वही भ्रष्टाचार में लिप्त हो जाता है. सीपी सिंह ने कहा कि आज जब घोटालेबाजों पर कार्रवाई हो रही है तो कांग्रेस, झामुमो, राजद, सपा, तृणमूल, जदयू, वामदल समेत सभी को परेशानी हो रही है.

जांच ईडी से कराने की मांग: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सीपी सिंह ने राज्यपाल से राज्यसभा सांसद धीरज साहू के घर मिली भारी मात्रा में रकम की जांच ईडी से कराने की मांग की और कहा कि धीरज साहू के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: राज्यसभा सांसद धीरज साहू को कांग्रेस ने किया शो कॉज, प्रदेश प्रभारी ने कहा- बरामद पैसे से पार्टी का कोई लेना देना नहीं

यह भी पढ़ें: प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा- कैश बरामदगी से पार्टी का लेना देना नहीं, धीरज साहू का व्यक्तिगत मामला

यह भी पढ़ें: धन कुबेर कांग्रेसी धीरज साहू पहले भी रहे हैं इनकम टैक्स की रडार पर, भाई गोपाल साहू के दफ्तर पर भी पड़ चुका है आईटी का छापा

बीजेपा का धरना प्रदर्शन

रांची: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों से नकदी बरामदगी मामले को भ्रष्टाचार का मुद्दा बनाते हुए भाजपा नेताओं ने रविवार को राजभवन के सामने धरना दिया. रांची महानगर और ग्रामीण भाजपा की ओर से आयोजित इस धरना कार्यक्रम में पूर्व मंत्री और विधायक सीपी सिंह, पूर्व मंत्री और प्रदेश उपाध्यक्ष गंगोत्री कुजूर, पूर्व विधायक रामकुमार पाहन समेत कई नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए.

'कांग्रेस, भ्रष्टाचार की जननी': इस प्रदर्शन के दौरान भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने कहा कि कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार की जननी है. पूरी कांग्रेस पार्टी और उसके नेता भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हुए हैं. गंगोत्री कुजूर और प्रतुल शाहदेव जैसे कई नेताओं ने कहा कि जिस तरह से झारखंड की जनता की गाढ़ी कमाई का 300 करोड़ रुपये आयकर विभाग ने सांसद धीरज साहू के ठिकाने से जब्त किया है, संभव है कि इसके तार मुख्यमंत्री आवास से लेकर कांग्रेस मुख्यालय तक से जुड़े हों.

घोटाले बाजों पर कार्रवाई से सभी को हो रही परेशानी-सीपी सिंह: इस दौरान पूर्व मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि जवाहर लाल नेहरू के समय से ही कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी रही है. जीप घोटाले से लेकर बोफोर्स घोटाले तक हुआ. सीपी सिंह ने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी-सोनिया गांधी की संपत्ति कुर्क की गई. बघेल ने महादेव एप घोटाला किया है. कांग्रेस में जो पैदा होता है वही भ्रष्टाचार में लिप्त हो जाता है. सीपी सिंह ने कहा कि आज जब घोटालेबाजों पर कार्रवाई हो रही है तो कांग्रेस, झामुमो, राजद, सपा, तृणमूल, जदयू, वामदल समेत सभी को परेशानी हो रही है.

जांच ईडी से कराने की मांग: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सीपी सिंह ने राज्यपाल से राज्यसभा सांसद धीरज साहू के घर मिली भारी मात्रा में रकम की जांच ईडी से कराने की मांग की और कहा कि धीरज साहू के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: राज्यसभा सांसद धीरज साहू को कांग्रेस ने किया शो कॉज, प्रदेश प्रभारी ने कहा- बरामद पैसे से पार्टी का कोई लेना देना नहीं

यह भी पढ़ें: प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा- कैश बरामदगी से पार्टी का लेना देना नहीं, धीरज साहू का व्यक्तिगत मामला

यह भी पढ़ें: धन कुबेर कांग्रेसी धीरज साहू पहले भी रहे हैं इनकम टैक्स की रडार पर, भाई गोपाल साहू के दफ्तर पर भी पड़ चुका है आईटी का छापा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.