नई दिल्ली: झारखंड को लेकर दिल्ली में झारखंड बीजेपी प्रभारी ओम माथुर के घर पर एक अहम बैठक चल रही है, जिसमें झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, झारखंड बीजेपी के सह प्रभारी नंदकिशोर यादव, सह प्रभारी रामविचार नेताम और राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री सौदान सिंह मौजूद हैं, ओम माथुर भी बैठक में शामिल हैं.
बैठक में झारखंड विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा होगी, साथ ही उम्मीदवारों के नामों पर भी मंथन होगा. एनडीए में कितने दलों को रखा जाए और उनको कितनी सीटी दी जाए इस पर भी बैठक में बातचीत होगी. झारखंड में आजसू बीजेपी से 25 सीटें मांग रही है, लोजपा छह सीटें मांग रही है, सीट बंटवारे को लेकर एनडीए में खींचतान जारी है.
इसे भी पढ़ें:- झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: कुर्मी समाज की राजनीतिक दलों से मांग, 3 सूत्री एजेंडा घोषणपत्र में होगा शामिल तो चुनाव में करेंगे सहयोग
रामविचार नेताम ने कहा कि झारखंड में 2 दिन तक प्रदेश चुनाव समिति की बैठक हुई है, हर सीट पर 3 से 4 नाम हैं, आज की बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर हम लोग मंथन करेंगे. उन्होंने बताया कि केंद्रीय नेतृत्व से आजसू और एलजेपी की सकारात्मक माहौल में बातचीत चल रही है, कल केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी और उसके बाद उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हो सकता है.
वहीं, झारखंड बीजेपी के सह प्रभारी नंदकिशोर यादव ने कहा कि आजसू और लोजपा से गठबंधन रहेगा, बहुत अच्छे माहौल में गठबंधन के लिए बातचीत चल रही है, चुनाव में भी एनडीए अच्छा प्रदर्शन करेगी.