ETV Bharat / state

रांची में बीजेपी महिला मोर्चा की बैठक, 8 मार्च को महिला कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करने का लिया गया फैसला - अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस

झारखंड बीजेपी महिला मोर्चा महिला दिवस के दिन महिला कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करेगी. इसे लेकर शुक्रवार को बीजेपी महिला मोर्चा की बैठक हुई, जिसमें कार्यक्रम की तैयारी को लेकर चर्चा हुई.

bjp-mahila-morcha-meeting-in-ranchi
महिला मोर्चा की बैठक
author img

By

Published : Mar 5, 2021, 10:36 PM IST

रांची: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को बीजेपी महिला मोर्चा के ओर से महिला कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया जाएगा. प्रदेश बीजेपी कार्यालय में महिला मोर्चा के ओर से आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया है. झारखंड बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष आरती कुजूर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में महिला दिवस के अवसर पर होने वाले कार्यक्रम की तैयारी पर चर्चा हुई.

इसे भी पढे़ं: चाईबासा घटना में हेमंत सरकार लापरवाह, समय पर चौपर पहुंचता तो बच सकती थी जवानों की जान: अमर बाउरी


आरती कुजूर ने बताया कि समाज की वैसी महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा, जिन महिलाओं ने विषम परिस्थितियों में समाज की सेवा में सराहनीय योगदान दिया है, प्रदेश महिला मोर्चा ऐसी महिलाओं को चिन्हित कर सूची तैयार कर रही है, विभिन्न जिलों की सूची तैयार करने की जिम्मेवारी मोर्चा के पदाधिकारियों को दी गई है. उन्होंने ने बताया कि 8 मार्च को कार्निवल बैंक्वेट हॉल, हरमू बाईपास रोड में दिन के 10 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत होगी. बैठक में मोर्चा की महामंत्री डॉ सीमा सिंह, मंजूलता दुबे, सहित रेनू तिर्की, नीलम चौधरी, रंजीता सिंह, पिंकी खोया, माधुरी, अनीता वर्मा, बबीता वर्मा इत्यादि पदाधिकारीगण उपस्थित थी.

रांची: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को बीजेपी महिला मोर्चा के ओर से महिला कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया जाएगा. प्रदेश बीजेपी कार्यालय में महिला मोर्चा के ओर से आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया है. झारखंड बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष आरती कुजूर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में महिला दिवस के अवसर पर होने वाले कार्यक्रम की तैयारी पर चर्चा हुई.

इसे भी पढे़ं: चाईबासा घटना में हेमंत सरकार लापरवाह, समय पर चौपर पहुंचता तो बच सकती थी जवानों की जान: अमर बाउरी


आरती कुजूर ने बताया कि समाज की वैसी महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा, जिन महिलाओं ने विषम परिस्थितियों में समाज की सेवा में सराहनीय योगदान दिया है, प्रदेश महिला मोर्चा ऐसी महिलाओं को चिन्हित कर सूची तैयार कर रही है, विभिन्न जिलों की सूची तैयार करने की जिम्मेवारी मोर्चा के पदाधिकारियों को दी गई है. उन्होंने ने बताया कि 8 मार्च को कार्निवल बैंक्वेट हॉल, हरमू बाईपास रोड में दिन के 10 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत होगी. बैठक में मोर्चा की महामंत्री डॉ सीमा सिंह, मंजूलता दुबे, सहित रेनू तिर्की, नीलम चौधरी, रंजीता सिंह, पिंकी खोया, माधुरी, अनीता वर्मा, बबीता वर्मा इत्यादि पदाधिकारीगण उपस्थित थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.