ETV Bharat / state

राज्यपाल से मिला भाजपा महिला मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल, महिला सुरक्षा को लेकर सौंपा ज्ञापन - भाजपा महिला मोर्चा की खबरें

भाजपा महिला मोर्चा के 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को राज्यपाल से मुलाकात की. इस दौरान राज्य में महिलाओं के साथ बढ़ रही समस्याओं को लेकर उन्हें ज्ञापन सौंपा.

BJP Mahila Morcha delegation met Governor in ranchi
भाजपा महिला मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से की मुलाकात
author img

By

Published : Jan 11, 2021, 10:45 PM IST

रांची: भाजपा महिला मोर्चा के 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को राज्यपाल से मुलाकात की. इस दौरान प्रदेश में महिलाओं के साथ लगातार हो रहे दुष्कर्म, प्रताड़ना और हत्या की घटनाओं पर रोक लगाने, ओरमांझी में महिला की सिर कटी लाश की घटना का खुलासा कर अपराधियों पर कठोर कार्रवाई करने के संबंध में ज्ञापन सौंपा. इसे लेकर राज्यपाल की ओर से आश्वाशन के बाद प्रदेश महिला मोर्चा ने अपना धरना स्थगित कर दिया.

1,765 महिलाओं के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले

इस प्रतिनिधिमंडल में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सांसद अन्नपूर्णा देवी, महिला मोर्चा अध्यक्ष आरती कुजूर, प्रदेश उपाध्यक्ष गंगोत्री कुजूर, विधायक नीरा यादव, अपर्णा सेन गुप्ता, मेयर आशा लकड़ा, प्रदेश मंत्री काजल प्रधान, पूर्व मंत्री लुईस मरांडी, आरती सिंह और अनिता वर्मा शामिल रहीं. भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आरती कुजूर ने कहा कि हत्या के कारण प्रदेश की महिलाओं में आक्रोश है. सरकारी आंकड़े बताते हैं कि एक वर्ष में ही 1 हजार 765 महिलाओं के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटनाएं हुई हैं. इस प्रकार औसतन 5 घटनाएं प्रतिदिन घटित हो रही है. महिलाओं की सुरक्षा के लिए गंभीर रूप से चिंतित है और सरकार की अकर्मण्यता के खिलाफ सड़क पर उतरने को मजबूर हैं, दुर्भाग्यजनक स्थिति यह है कि प्रशासन समस्याओं के समधान की दिशा में कोई ठोस पहल ना कर जनता की आवाज कुचलने का प्रयास कर रहा है. आम आदमी पर झूठे मुकदमे दायर कर परिवारों को परेशान किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-दिव्यांग बच्चों के साथ बाबूलाल ने मनाया अपना जन्मदिन, कहा- ऐसे कार्यों से मिलता है सुकून

आदिवासी और दलित बहनों के साथ हो रहा अत्याचार

आरती कुजूर ने कहा कि भाजपा महिला मोर्चा पिछले चार दिनों से लगातार राजभवन के समक्ष विशाल धरना देकर सरकार से महिला उत्पीड़न, अपराधियों की गिरफ्तारी और ओरमांझी की घटना का खुलासा करने की मांग कर रही है, यह सरकार बहरी-गूंगी बनी बैठी है. भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी ने हेमंत सरकार पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि आदिवासियों के हितैषी कहने वाली इस सरकार में सबसे ज्यादा आदिवासी और दलित बहनों के साथ अत्याचार हुआ है. राज्य की महिलाओं में आक्रोश व्याप्त है. महिलाएं इस सरकार में खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं. राज्य के महिलाओं की सुरक्षा करना छोड़ डीजीपी सरकार के कार्यकर्ता की बोली बोल रहे हैं. उन्होंने डीजीपी के बयान की निंदा करते हुए डीजीपी से अपने बयान को वापस लेने और ओरमांझी मामले में जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की.

चरम सीमा पर है भ्रष्टाचार

सांसद अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि हेमंत सरकार 1 वर्ष के कार्यकाल पर झूठी तारीफ बटोरने का काम कर रही है. हेमंत सरकार पूर्ववर्ती रघुवर सरकार के कार्यकाल में हुए कार्यों का उद्घाटन कर रही है. कांग्रेस और झामुमो की सरकार ने पिछले 1 वर्ष में एक भी ऐसा काम नहीं किया है, जिससे राज्य की बेहतरी हो सके. उन्होंने कहा कि कांग्रेस झामुमो को घोषणा पत्र में किए वादों को पूरा करना चाहिए था. राज्य की जनता इस निकम्मी, गूंगी और बहरी सरकार से त्रस्त है. प्रदेश की महिला शक्ति इस कांग्रेस झामुमो सरकार को गद्दी से उखाड़ फेंकने को बेताब हैं. इस सरकार में भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा पर है और सरकार को राज्य और महिलाओं के सुरक्षा की चिंता नहीं है. इस सरकार में विकास कार्य ठप पड़ा हुआ है.

रांची: भाजपा महिला मोर्चा के 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को राज्यपाल से मुलाकात की. इस दौरान प्रदेश में महिलाओं के साथ लगातार हो रहे दुष्कर्म, प्रताड़ना और हत्या की घटनाओं पर रोक लगाने, ओरमांझी में महिला की सिर कटी लाश की घटना का खुलासा कर अपराधियों पर कठोर कार्रवाई करने के संबंध में ज्ञापन सौंपा. इसे लेकर राज्यपाल की ओर से आश्वाशन के बाद प्रदेश महिला मोर्चा ने अपना धरना स्थगित कर दिया.

1,765 महिलाओं के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले

इस प्रतिनिधिमंडल में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सांसद अन्नपूर्णा देवी, महिला मोर्चा अध्यक्ष आरती कुजूर, प्रदेश उपाध्यक्ष गंगोत्री कुजूर, विधायक नीरा यादव, अपर्णा सेन गुप्ता, मेयर आशा लकड़ा, प्रदेश मंत्री काजल प्रधान, पूर्व मंत्री लुईस मरांडी, आरती सिंह और अनिता वर्मा शामिल रहीं. भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आरती कुजूर ने कहा कि हत्या के कारण प्रदेश की महिलाओं में आक्रोश है. सरकारी आंकड़े बताते हैं कि एक वर्ष में ही 1 हजार 765 महिलाओं के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटनाएं हुई हैं. इस प्रकार औसतन 5 घटनाएं प्रतिदिन घटित हो रही है. महिलाओं की सुरक्षा के लिए गंभीर रूप से चिंतित है और सरकार की अकर्मण्यता के खिलाफ सड़क पर उतरने को मजबूर हैं, दुर्भाग्यजनक स्थिति यह है कि प्रशासन समस्याओं के समधान की दिशा में कोई ठोस पहल ना कर जनता की आवाज कुचलने का प्रयास कर रहा है. आम आदमी पर झूठे मुकदमे दायर कर परिवारों को परेशान किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-दिव्यांग बच्चों के साथ बाबूलाल ने मनाया अपना जन्मदिन, कहा- ऐसे कार्यों से मिलता है सुकून

आदिवासी और दलित बहनों के साथ हो रहा अत्याचार

आरती कुजूर ने कहा कि भाजपा महिला मोर्चा पिछले चार दिनों से लगातार राजभवन के समक्ष विशाल धरना देकर सरकार से महिला उत्पीड़न, अपराधियों की गिरफ्तारी और ओरमांझी की घटना का खुलासा करने की मांग कर रही है, यह सरकार बहरी-गूंगी बनी बैठी है. भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी ने हेमंत सरकार पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि आदिवासियों के हितैषी कहने वाली इस सरकार में सबसे ज्यादा आदिवासी और दलित बहनों के साथ अत्याचार हुआ है. राज्य की महिलाओं में आक्रोश व्याप्त है. महिलाएं इस सरकार में खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं. राज्य के महिलाओं की सुरक्षा करना छोड़ डीजीपी सरकार के कार्यकर्ता की बोली बोल रहे हैं. उन्होंने डीजीपी के बयान की निंदा करते हुए डीजीपी से अपने बयान को वापस लेने और ओरमांझी मामले में जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की.

चरम सीमा पर है भ्रष्टाचार

सांसद अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि हेमंत सरकार 1 वर्ष के कार्यकाल पर झूठी तारीफ बटोरने का काम कर रही है. हेमंत सरकार पूर्ववर्ती रघुवर सरकार के कार्यकाल में हुए कार्यों का उद्घाटन कर रही है. कांग्रेस और झामुमो की सरकार ने पिछले 1 वर्ष में एक भी ऐसा काम नहीं किया है, जिससे राज्य की बेहतरी हो सके. उन्होंने कहा कि कांग्रेस झामुमो को घोषणा पत्र में किए वादों को पूरा करना चाहिए था. राज्य की जनता इस निकम्मी, गूंगी और बहरी सरकार से त्रस्त है. प्रदेश की महिला शक्ति इस कांग्रेस झामुमो सरकार को गद्दी से उखाड़ फेंकने को बेताब हैं. इस सरकार में भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा पर है और सरकार को राज्य और महिलाओं के सुरक्षा की चिंता नहीं है. इस सरकार में विकास कार्य ठप पड़ा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.