ETV Bharat / state

बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष का दावा, चुनौती को अवसर के रूप में बदलकर करेंगे काम

विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद बीजेपी के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने आलाकमान को इस्तीफा सौंप दिया था, जिसके बाद अब बीजेपी ने दीपक प्रकाश को प्रदेश अध्यक्ष का कमान दिया है. प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

BJP made Deepak Prakash state president of Jharkhand
दीपक प्रकाश बने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष
author img

By

Published : Feb 25, 2020, 4:22 PM IST

रांची: झारखंड में बीजेपी ने दीपक प्रकाश को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है, जिसके बाद से उनके समर्थकों में काफी उत्साह है. बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता चुनौतियों को अवसर में तब्दील कर काम करना जानते हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी ने उनके जैसे साधारण कार्यकर्ता को यह जिम्मेदारी देकर फिर साबित कर दिया कि संगठन में लोकतंत्र है.

बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष से खास बातचीत

दीपक प्रकाश ने बताया कि झारखंड शुरू से ही बीजेपी के लिए एक उर्वरा भूमि रही है और उन्हें उम्मीद है कि वह हर चुनौती को अवसर में बदलेंगे. नए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जनसंघ से लेकर अब तक बीजेपी मौजूदा झारखंड में मजबूत रही है. उन्होंने कहा कि पार्टी चुनाव हारी है मैदान नहीं, ऐसे में नई ऊर्जा के साथ पूरा संगठन काम करेगा. दीपक प्रकाश ने बताया कि यह सौभाग्य की बात है कि पार्टी में बाबूलाल मरांडी, अर्जुन मुंडा और रघुवर दास जैसे सरीखे नेता हैं, जिनके मार्गदर्शन में पार्टी कार्यकर्ता काफी ऊंचाई तक संगठन को ले जाएंगे, बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने खून पसीने से बीजेपी को सींचा है और सब के सहयोग से पार्टी आगे बढ़ी है.

इसे भी पढ़ें:- सुखराम उरांव के नेतृत्व में CM से मिला न्याय पंच का प्रतिनिधिमंडल, TRIFED चेयरमैन ने भी की मुलाकात

बीजेपी में पद और व्यक्ति महत्वपूर्ण नहीं

नए प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि बीजेपी में पद और व्यक्ति का महत्व नहीं होता है. अपनी प्राथमिकताओं को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी अपने सिद्धांत के आधार पर काम करती है और इसका विस्तार जन समर्थन में कैसे हो, इसके लिए प्रयास किया जाएगा. उन्होंने बताया कि संगठनात्मक तंत्र को कैसे मजबूत किया जा सकता है यह भी उनकी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ भी पार्टी सड़क से सदन तक आवाज उठाएगी, झारखंड में बीजेपी सकारात्मक और रचनात्मक विपक्ष की भूमिका में शामिल रहेगी. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार की राजनीति मौजूदा सरकार कर रही है, उसके खिलाफ आवाज उठाने की जरूरत है. दीपक प्रकाश ने बताया कि बीजेपी सरकार में शुरू की गई लोक कल्याणकारी योजनाओं को हेमंत सरकार बंद करने जा रही है, इसको लेकर जनता में आक्रोश है राज्य में उग्रवाद फिर से तांडव मचा रहा है.

मरांडी के करीबी भी रहे हैं नए प्रदेश अध्यक्ष

दीपक प्रकाश बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी के करीबी रहे हैं. दरअसल झारखंड में सक्रिय राजनीति में दीपक प्रकाश और मरांडी के बीच मधुर संबंध भी रहे हैं. मरांडी के बीजेपी में वापसी के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि उनके किसी करीबी को प्रदेश में संगठन की कमान मिल सकती है. पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में अपेक्षा के अनुरूप नतीजे नहीं आने के बाद तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने अपना इस्तीफा केंद्रीय आलाकमान को सौंप दिया था, लगभग 2 महीने के बाद नए प्रदेश अध्यक्ष के रूप में दीपक प्रकाश का चयन हुआ है.

आरएसएस, भाजयुमो होते हुए बीजेपी के नेता बने

फिलहाल दीपक प्रकाश पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति में महामंत्री हैं, साथ ही राज्य कार्यालय प्रभारी भी हैं. उन्होंने राजनीति विज्ञान में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है और 1973 में आरएसएस के स्वयंसेवक रहे हैं. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में नगर मंत्री, जिला प्रमुख, विभाग प्रमुख, विश्वविद्यालय प्रमुख और राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य भी रहे हैं, जबकि बीजेपी युवा मोर्चा में वह 1 टर्म राज्य सचिव और दो टर्म उपाध्यक्ष रहे हैं. वहीं जबकि प्रदेश बीजेपी में 2 टर्म उपाध्यक्ष, महामंत्री और 3 टर्म कोर कमेटी के सदस्य भी रहे हैं.

रांची: झारखंड में बीजेपी ने दीपक प्रकाश को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है, जिसके बाद से उनके समर्थकों में काफी उत्साह है. बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता चुनौतियों को अवसर में तब्दील कर काम करना जानते हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी ने उनके जैसे साधारण कार्यकर्ता को यह जिम्मेदारी देकर फिर साबित कर दिया कि संगठन में लोकतंत्र है.

बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष से खास बातचीत

दीपक प्रकाश ने बताया कि झारखंड शुरू से ही बीजेपी के लिए एक उर्वरा भूमि रही है और उन्हें उम्मीद है कि वह हर चुनौती को अवसर में बदलेंगे. नए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जनसंघ से लेकर अब तक बीजेपी मौजूदा झारखंड में मजबूत रही है. उन्होंने कहा कि पार्टी चुनाव हारी है मैदान नहीं, ऐसे में नई ऊर्जा के साथ पूरा संगठन काम करेगा. दीपक प्रकाश ने बताया कि यह सौभाग्य की बात है कि पार्टी में बाबूलाल मरांडी, अर्जुन मुंडा और रघुवर दास जैसे सरीखे नेता हैं, जिनके मार्गदर्शन में पार्टी कार्यकर्ता काफी ऊंचाई तक संगठन को ले जाएंगे, बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने खून पसीने से बीजेपी को सींचा है और सब के सहयोग से पार्टी आगे बढ़ी है.

इसे भी पढ़ें:- सुखराम उरांव के नेतृत्व में CM से मिला न्याय पंच का प्रतिनिधिमंडल, TRIFED चेयरमैन ने भी की मुलाकात

बीजेपी में पद और व्यक्ति महत्वपूर्ण नहीं

नए प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि बीजेपी में पद और व्यक्ति का महत्व नहीं होता है. अपनी प्राथमिकताओं को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी अपने सिद्धांत के आधार पर काम करती है और इसका विस्तार जन समर्थन में कैसे हो, इसके लिए प्रयास किया जाएगा. उन्होंने बताया कि संगठनात्मक तंत्र को कैसे मजबूत किया जा सकता है यह भी उनकी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ भी पार्टी सड़क से सदन तक आवाज उठाएगी, झारखंड में बीजेपी सकारात्मक और रचनात्मक विपक्ष की भूमिका में शामिल रहेगी. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार की राजनीति मौजूदा सरकार कर रही है, उसके खिलाफ आवाज उठाने की जरूरत है. दीपक प्रकाश ने बताया कि बीजेपी सरकार में शुरू की गई लोक कल्याणकारी योजनाओं को हेमंत सरकार बंद करने जा रही है, इसको लेकर जनता में आक्रोश है राज्य में उग्रवाद फिर से तांडव मचा रहा है.

मरांडी के करीबी भी रहे हैं नए प्रदेश अध्यक्ष

दीपक प्रकाश बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी के करीबी रहे हैं. दरअसल झारखंड में सक्रिय राजनीति में दीपक प्रकाश और मरांडी के बीच मधुर संबंध भी रहे हैं. मरांडी के बीजेपी में वापसी के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि उनके किसी करीबी को प्रदेश में संगठन की कमान मिल सकती है. पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में अपेक्षा के अनुरूप नतीजे नहीं आने के बाद तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने अपना इस्तीफा केंद्रीय आलाकमान को सौंप दिया था, लगभग 2 महीने के बाद नए प्रदेश अध्यक्ष के रूप में दीपक प्रकाश का चयन हुआ है.

आरएसएस, भाजयुमो होते हुए बीजेपी के नेता बने

फिलहाल दीपक प्रकाश पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति में महामंत्री हैं, साथ ही राज्य कार्यालय प्रभारी भी हैं. उन्होंने राजनीति विज्ञान में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है और 1973 में आरएसएस के स्वयंसेवक रहे हैं. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में नगर मंत्री, जिला प्रमुख, विभाग प्रमुख, विश्वविद्यालय प्रमुख और राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य भी रहे हैं, जबकि बीजेपी युवा मोर्चा में वह 1 टर्म राज्य सचिव और दो टर्म उपाध्यक्ष रहे हैं. वहीं जबकि प्रदेश बीजेपी में 2 टर्म उपाध्यक्ष, महामंत्री और 3 टर्म कोर कमेटी के सदस्य भी रहे हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.