रांचीः झारखंड विधानसभा उप चुनाव में दोनों सीटों पर भाजपा को शिकस्त हाथ लगी है. बेरमो विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी जय मंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह ने जीत दर्ज किया है तो वहीं दुमका विधानसभा सीट पर भी झारखंड मुक्ति मोर्चा के बसंत सोरेन ने भाजपा प्रत्याशी लुईस मरांडी को हराया.
दोनों सीटों पर हारने के बाद भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में सन्नाटा पसरा है, वहीं भाजपा विधायक दल के नेता व राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी और प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश हार पर कुछ भी बोलने से बचते नजर आए.
हमारे संवाददाता हितेश कुमार चौधरी ने जब पार्टी के प्रशिक्षु प्रमुख व दिग्गज नेता गणेश मिश्र से बात की तो उन्होंने बताया कि दोनों सीटों पर हारने का क्या कारण हुआ इसकी समीक्षा की जाएगी.
यह भी पढ़ेंः दुमका उपचुनाव में झामुमो की जीत से कार्यकर्ता गदगद, पार्टी महासचिव बोले विकास होगी प्राथमिकता
क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से बात कर यह जानकारी ली जाएगी कि आखिर हार का क्या कारण हुआ. वहीं उन्होंने बताया कि हारने के बावजूद भी भाजपा बेरमो और दुमका की जनता के लिए संघर्ष करती रहेगी.