रांचीः बाबूलाल मरांडी के झारखंड बीजेपी का कमान संभालने के बाद एक ओर जहां प्रदेश कार्यसमिति के गठन की तैयारी शुरू हो गई है, वहीं दूसरी ओर भाजपा विधायक दल के नये नेता के चयन को लेकर कवायद शुरू हो गई है. मानसून सत्र को लेकर झारखंड बीजेपी विधायक दल की बैठक 27 जुलाई को बुलाई गई है. संभावना यह है कि उस दिन नए विधायक दल के नेता के चयन पर मुहर लग जाए.
ये भी पढ़ेंः 28 जुलाई से शुरू होगा झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र, बीजेपी ने कम कार्य दिवस होने पर उठाए सवाल
मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश नेतृत्व के अनुशंसा पर पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व जल्द फैसला लेने वाला है. पार्टी अंदरखाने में जिन नामों की चर्चा हो रही है उसमें पूर्व स्पीकर और रांची के विधायक सीपी सिंह, अनंत ओझा, बिरंची नारायण और अमित मंडल शामिल हैं.
27 को होगी भाजपा विधायक दल की बैठकः मानसून सत्र को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने विधायक दल की बैठक 27 जुलाई को शाम 7 बजे बुलाई है. इसमें विधानसभा में सरकार को घेरने की रणनीति बनाई जाएगी. बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र और संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह के अलावे पार्टी के सभी विधायक, मुख्य सचेतक उपस्थित रहेंगे.
इधर नेता प्रतिपक्ष को लेकर चल रही चर्चा पर भाजपा विधायक सीपी सिंह ने स्पष्ट करते हुए कहा है कि पार्टी के द्वारा जो कुछ भी फैसला लिया जाएगा उसे वो मानेंगे. 27 जुलाई को भाजपा विधायक दल की बैठक होनी है जिसमें मानसून सत्र को लेकर पार्टी द्वारा रणनीति बनाई जाएगी. विधायक दल का नेता कौन होगा इसका निर्णय पार्टी और केंद्रीय नेतृत्व को लेना है. बहरहाल नेता प्रतिपक्ष को लेकर जहां पार्टी के अंदर चर्चा का बाजार गर्म है, वहीं दूसरी ओर यह भी कहा जा रहा है कि क्या पंचम विधानसभा का यह मानसून सत्र भी बगैर नेता प्रतिपक्ष के चलेगा या भाजपा बाबूलाल मरांडी की जगह किसी दूसरे विधायक को मनोनीत कर इस पर लगा ग्रहण हटाने का काम करेगी.