ETV Bharat / state

जिला प्रशासन की सख्ती के बाद BJP नेताओं का टूटा पॉलिटिकल क्वॉरेंटाइन, एक-एक कर निकले घर - रांची में बीजेपी नेताओं का टूटा पॉलिटिकल क्वॉरेंटाइन

झारखंड राज्यसभा चुनाव को लेकर सरला बिरला विश्वविद्यालय में पॉलिटिकल क्वॉरेंटाइन में रह रहे विधायक और बीजेपी के नेता जिला प्रशासन की कार्रवाई की बात सुनते ही एक-एक कर वहां से निकल गए. वहां से निकलते वक्त धनबाद से सांसद पीएन सिंह ने कहा कि चुनावों के पहले इस तरह की एकजुटता होती है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन कर यह काम किया जा रहा है.

bjp leaders went home , BJP नेताओं का टूटा पॉलिटिकल क्वॉरेंटाइन
पीएन सिंह
author img

By

Published : Jun 18, 2020, 7:54 PM IST

रांचीः राज्यसभा चुनाव के मद्देनजर पॉलिटिकल क्वॉरेंटाइन में रह रहे बीजेपी विधायकों को जैसे ही जिला प्रशासन की कार्रवाई की भनक मिली, वे गमछा लपेटकर सरला बिरला विश्वविद्यालय से एक-एक कर निकल गए.

देखें पूरी खबर

दरअसल, बुधवार को एनडीए की बैठक के बाद बीजेपी के सभी विधायकों को सरला बिरला विश्वविद्यालय में रखा गया था. पार्टी की स्ट्रेटजी के अनुसार सभी विधायक 2 दिन रहने के बाद सीधा राज्यसभा चुनाव में वोट डालने जाते. जैसे ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस बाबत कार्रवाई की बात कही, एकजुट बीजेपी विधायक धीरे-धीरे कर के टाटीसिल्वे स्थित शैक्षणिक संस्थान से निकलने लगे. पहले बाबूलाल मरांडी निकले, फिर अर्जुन मुंडा उसके बाद कुछ और विधायक. हैरत की बात यह रही कि इस विश्वविद्यालय कैंपस में ना केवल बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी सबसे पहले निकले. उसके बाद केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा भी कैंपस से निकलते नजर आए. जबकि मुंडा दिल्ली से लौटने के बाद कथित तौर पर होम क्वॉरेंटाइन पर में रह रहे हैं.

कुछ ऐसे बदली परिस्थितियां

दरअसल बुधवार तक सब कुछ ठीक-ठाक रहा था. एनडीए विधायक दल की बैठक के बाद यह तय हुआ कि सभी विधायक सरला बिरला विश्वविद्यालय के कैंपस में रहेंगे. साथ ही 19 जून को सीधा राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग करने झारखंड विधानसभा जाएंगे. बुधवार की देर शाम महागठबंधन की हुई बैठक में यह बात उठी और मुख्यमंत्री ने इस बाबत कार्रवाई का इशारा किया. मुख्यमंत्री सोरेन ने स्पष्ट किया कि यह लॉकडाउन का उल्लंघन का मामला है और इस पर कार्रवाई की जाएगी.

और पढ़ें- रास चुनाव के 'नंबर गेम' में बीजेपी-जेएमएम कम्फर्टेबल, निर्दलीय और आजसू विधायकों पर नजर

हरकत में आया जिला प्रशासन

इसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और गुरुवार को स्कूल प्रबंधन को बाकायदा रांची के डिप्टी कमिश्नर राय महिमापत रे ने तलब किया. जैसे ही जिला प्रशासन हरकत में आई. कथित तौर पर पॉलिटिकल क्वॉरेंटाइन में रह रहे बीजेपी विधायकों को दूसरी जगह शिफ्ट करने की कवायद शुरू हो गई. गुरुवार की शाम होते-होते यूनिवर्सिटी के कैंपस से सभी विधायक एक-एक कर निकल गए. सबसे पहले बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी बाहर आए, उसके बाद अन्य विधायक एक-एक कर निकले. हैरत की बात यह रही कि उनमें से कईयों ने मास्क के अलावा पूरा चेहरा ढक रखा था.

चुनाव के पहले होती है ऐसी बैठक

धनबाद से सांसद पीएन सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि चुनावों के पहले इस तरह की एकजुटता होती है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन कर यह काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह कोई नई बात नहीं है और इसे अन्यथा नहीं लिया जाना चाहिए. हालांकि राजनीतिक हलकों में बीजेपी की इस पूरे राज्यसभा चुनाव की गतिविधि को लेकर काफी फजीहत हो रही है. सबसे पहले बीजेपी विधायकों को एकजुट रखना, वह भी तब जब बीजेपी के उम्मीदवार के पास जीत के पर्याप्त संख्या बल मौजूद हों. उसके बाद खुद ही विधायकों से यूनिवर्सिटी का कैंपस खाली कराना वह भी राज्यसभा चुनाव की वोटिंग के 1 दिन पहले.

रांचीः राज्यसभा चुनाव के मद्देनजर पॉलिटिकल क्वॉरेंटाइन में रह रहे बीजेपी विधायकों को जैसे ही जिला प्रशासन की कार्रवाई की भनक मिली, वे गमछा लपेटकर सरला बिरला विश्वविद्यालय से एक-एक कर निकल गए.

देखें पूरी खबर

दरअसल, बुधवार को एनडीए की बैठक के बाद बीजेपी के सभी विधायकों को सरला बिरला विश्वविद्यालय में रखा गया था. पार्टी की स्ट्रेटजी के अनुसार सभी विधायक 2 दिन रहने के बाद सीधा राज्यसभा चुनाव में वोट डालने जाते. जैसे ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस बाबत कार्रवाई की बात कही, एकजुट बीजेपी विधायक धीरे-धीरे कर के टाटीसिल्वे स्थित शैक्षणिक संस्थान से निकलने लगे. पहले बाबूलाल मरांडी निकले, फिर अर्जुन मुंडा उसके बाद कुछ और विधायक. हैरत की बात यह रही कि इस विश्वविद्यालय कैंपस में ना केवल बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी सबसे पहले निकले. उसके बाद केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा भी कैंपस से निकलते नजर आए. जबकि मुंडा दिल्ली से लौटने के बाद कथित तौर पर होम क्वॉरेंटाइन पर में रह रहे हैं.

कुछ ऐसे बदली परिस्थितियां

दरअसल बुधवार तक सब कुछ ठीक-ठाक रहा था. एनडीए विधायक दल की बैठक के बाद यह तय हुआ कि सभी विधायक सरला बिरला विश्वविद्यालय के कैंपस में रहेंगे. साथ ही 19 जून को सीधा राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग करने झारखंड विधानसभा जाएंगे. बुधवार की देर शाम महागठबंधन की हुई बैठक में यह बात उठी और मुख्यमंत्री ने इस बाबत कार्रवाई का इशारा किया. मुख्यमंत्री सोरेन ने स्पष्ट किया कि यह लॉकडाउन का उल्लंघन का मामला है और इस पर कार्रवाई की जाएगी.

और पढ़ें- रास चुनाव के 'नंबर गेम' में बीजेपी-जेएमएम कम्फर्टेबल, निर्दलीय और आजसू विधायकों पर नजर

हरकत में आया जिला प्रशासन

इसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और गुरुवार को स्कूल प्रबंधन को बाकायदा रांची के डिप्टी कमिश्नर राय महिमापत रे ने तलब किया. जैसे ही जिला प्रशासन हरकत में आई. कथित तौर पर पॉलिटिकल क्वॉरेंटाइन में रह रहे बीजेपी विधायकों को दूसरी जगह शिफ्ट करने की कवायद शुरू हो गई. गुरुवार की शाम होते-होते यूनिवर्सिटी के कैंपस से सभी विधायक एक-एक कर निकल गए. सबसे पहले बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी बाहर आए, उसके बाद अन्य विधायक एक-एक कर निकले. हैरत की बात यह रही कि उनमें से कईयों ने मास्क के अलावा पूरा चेहरा ढक रखा था.

चुनाव के पहले होती है ऐसी बैठक

धनबाद से सांसद पीएन सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि चुनावों के पहले इस तरह की एकजुटता होती है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन कर यह काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह कोई नई बात नहीं है और इसे अन्यथा नहीं लिया जाना चाहिए. हालांकि राजनीतिक हलकों में बीजेपी की इस पूरे राज्यसभा चुनाव की गतिविधि को लेकर काफी फजीहत हो रही है. सबसे पहले बीजेपी विधायकों को एकजुट रखना, वह भी तब जब बीजेपी के उम्मीदवार के पास जीत के पर्याप्त संख्या बल मौजूद हों. उसके बाद खुद ही विधायकों से यूनिवर्सिटी का कैंपस खाली कराना वह भी राज्यसभा चुनाव की वोटिंग के 1 दिन पहले.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.