रांचीः पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में (Apaki Yojana Apaki Sarkar Apake Dwar Karyakram) बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का युवाओं से मुर्गी पालन और अंडे बेचने की अपील (CM Hemant Soren appeal to youth to selling eggs ) करने का मामला तूल पकड़ने लगा है. इस संबंध में Etv Bharat में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सीएम की अपील, युवा मुर्गी पालें और अंडे बेचें शीर्षक से प्रकाशित खबर को भाजपा के वरिष्ठ नेता बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर सीएम पर तंज कसा है.
ये भी पढ़ें-आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सीएम की अपील, युवा मुर्गी पालें और अंडे बेचें
झारखंड भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने शनिवार को ट्वीट किया कि झारखंड के युवा मुर्गी पालें, अंडा बेचें और श्री श्री 108 जमीन-जायदाद, खान, खदान के मालिक सोरेन परिवार के एक्सीडेंटल उत्तराधिकारी हेमंत सोरेन जी झारखंड को बेचें और चोरी पकड़ी जाए तो खुद को बचाने के लिए केसबाजी में गरीबों की गाढ़ी कमाई फूंक दें.
-
झारखंड के युवा मुर्ग़ी पालें, अंडा बेंचें और श्री श्री 108 जमीन-जायदाद, खान, खदान के मालिक सोरेन परिवार के एक्सीडेंटल उत्तराधिकारी हेमंत सोरेन जी झारखंड को बेचें।
— Babulal Marandi (@yourBabulal) October 15, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
और चोरी पकड़ी जाए तो खुद को बचाने के लिये केशबाजी में ग़रीबों की गाढ़ी कमाई फूंक दें। pic.twitter.com/Sk3NamxlzX
">झारखंड के युवा मुर्ग़ी पालें, अंडा बेंचें और श्री श्री 108 जमीन-जायदाद, खान, खदान के मालिक सोरेन परिवार के एक्सीडेंटल उत्तराधिकारी हेमंत सोरेन जी झारखंड को बेचें।
— Babulal Marandi (@yourBabulal) October 15, 2022
और चोरी पकड़ी जाए तो खुद को बचाने के लिये केशबाजी में ग़रीबों की गाढ़ी कमाई फूंक दें। pic.twitter.com/Sk3NamxlzXझारखंड के युवा मुर्ग़ी पालें, अंडा बेंचें और श्री श्री 108 जमीन-जायदाद, खान, खदान के मालिक सोरेन परिवार के एक्सीडेंटल उत्तराधिकारी हेमंत सोरेन जी झारखंड को बेचें।
— Babulal Marandi (@yourBabulal) October 15, 2022
और चोरी पकड़ी जाए तो खुद को बचाने के लिये केशबाजी में ग़रीबों की गाढ़ी कमाई फूंक दें। pic.twitter.com/Sk3NamxlzX
समझिए सीएम हेमंत सोरेन की पूरी बातः आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में युवाओं से स्वरोजगार की तरफ ध्यान देने की अपील करते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने शुक्रवार (14 अक्टूबर) को कहा था कि पशुपालन पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है, क्यों न हम गाय पालें और दूध निकालें, क्यों न मुर्गी पालन कर अंडा और मांस बिक्री करें. पशुधन विकास योजना से जुड़कर यह कार्य किया जा सकता है. स्वरोजगार के दरवाजे खुले हैं, रोजगार सृजन योजना के जरिये युवा विभिन्न तरह के व्यवसाय कर सकते हैं. हर पंचायत में योजना का शुभारंभ होगा. समय पर पेंशन और समय पर मनरेगा के श्रमिकों के पारिश्रमिक का भुगतान होगा.
स्वरोजगार के लिए पीएम मोदी के पकौड़े बेचने की सलाह पर भी हो चुका है विवादः भारत में स्वरोजगार को अधिक महत्व नहीं दिया जाता. आम भारतीयों के लिए रोजगार का मतलब सिर्फ सरकारी नौकरी होती है. इसकी वजह सामाजिक सुरक्षा भी होती है. इसलिए जब भी देश में जब भी नेता स्वरोजगार की अपील करते हैं तो विवाद शुरू हो जाता है और विपक्षी राजनीतिक दल वोट की खातिर इस मुद्दे पर लोगों की भावनाओं से खेलते हैं और गुमराह करते हैं. इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी की इसी तरह की सलाह विवादित हो चुकी है. इस पर देश भर में हंगामा हुआ था. पीएम नरेंद्र मोदी ने युवाओं से स्वरोजगार की तरफ ध्यान देने की अपील की थी और यहां तक की उदाहरण देते हुए पकौड़े बेचने की सलाह दे दी थी. इस पर विपक्षी नेताओं ने खूब हंगामा किया था. कई चुनावों में यह मुद्दा उठाया गया था और लोगों को भड़काया गया था.