रांचीः झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और नवनियुक्त भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद दोनों नेताओं की यह पहली मुलाकात है. आपको बता दें कि भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी अभी दिल्ली दौरे पर हैं और पार्टी के कई कार्यक्रमों में शिरकत किए हैं.
इसे भी पढ़ें- पहले माता-पिता को किया चित, अब बेटे हेमंत सोरेन की बारी!
झारखंड भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं में झारखंड की राजनीति की स्थिति और चल रही राजनीतिक गतिविधियों के बारे में चर्चा की. बता दें कि बाबूलाल मरांडी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने पीएम से मुलाकात में राज्य के राजनीतिक हालात को लेकर चर्चा की थी साथ ही पार्ट द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों से पीएम नरेंद्र मोदी को अवगत कराया था.
बाबूलाल मरांडी अभी दिल्ली दौरे पर हैं और कई कार्यक्रमों में शिरकत भी किए हैं. पूर्वी राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों की गुवाहाटी में हुई 7 और 8 जुलाई की बैठक में भी शामिल हुए थे. उसके बाद दिल्ली में भाजपा के प्रदेश अध्यक्षों के साथ अन्य वरीय पदाधिकारियों की बैठक में भी बाबूलाल मरांडी ने शिरकत की है. अपने दिल्ली प्रवास के दौरान बाबूलाल मरांडी ने भाजपा के तमाम बड़े नेताओं से मुलाकात की है. इसी क्रम में बाबूलाल मरांडी ने (11 जुलाई) मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की और उन्हें राज्य में चल रही गतिविधियों के बारे में जानकारी दी. बाबूलाल मरांडी झारखंड लौटने के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का विधिवत पदभार ग्रहण करेंगे.