ETV Bharat / state

डुमरी की जंग: क्या झामुमो के गढ़ में खिलेगा कमल, मैदान में पसीना बहा रहे नेता और कार्यकर्ता - डुमरी में बीजेपी के प्रत्याशी

चुनाव आयोग के साथ-साथ राजनीतिक दल भी डुमरी में उपचुनाव की तैयारी में हैं. एक ओर बीजेपी जेएमएम के गढ़ में कमल खिलाने की कोशिश में है तो वहीं दूसरी ओर जेएमएम अपने किला को बचाने में लगा है.

Dumri by election
कोलाज इमेज
author img

By

Published : Jun 13, 2023, 4:19 PM IST

Updated : Jun 13, 2023, 6:14 PM IST

देखें वीडियो

रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा के गढ़ में एनडीए सेंध लगाने की तैयारी में है. चुनाव आयोग के द्वारा डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर की जा रही तैयारी के बीच बीजेपी-आजसू ने संयुक्त रुप से इस सीट पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है. हालांकि दोनों दलों के बीच इस सीट पर प्रत्याशी किसका होगा यह तय नहीं हुआ मगर इसको लेकर दावेदारी जरूर की जा रही है.

ये भी पढ़ें- डुमरी में जल्द बजेगी चुनावी डुगडुगी, भीतरखाने तैयारी में जुटी हैं पार्टियां, झामुमो की प्रतिष्ठा है दांव पर, एनडीए ने नहीं खोला है पत्ता

आजसू का मानना है कि 2019 के विधानसभा चुनाव में जब गठबंधन नहीं होने की वजह से दोनों दल अलग-अलग चुनाव लड़े थे तो उस चुनाव में आजसू प्रत्याशी दूसरे नंबर पर वोट लाकर ताकत का एहसास करा चुके हैं, जबकि बीजेपी तीसरे नंबर पर रही थी. हालांकि आजसू प्रदेश प्रवक्ता देवशरण भगत ने कहा है कि दोनों दल के बीच इस पर निर्णय होना बांकी है कि किसका प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरेगा. हमारे लिए यह महत्व नहीं रखता कि प्रत्याशी किसका होगा बल्कि हमारे लिए जीत महत्व रखता है.

इधर, डुमरी विधानसभा सीट को जीतने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है. स्थानीय स्तर पर पार्टी के द्वारा तैयारियां जोरों पर है और यही वजह है कि बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे सिंधिया का कार्यक्रम गिरिडीह के साथ साथ डुमरी विधानसभा क्षेत्र में विशेष रुप से रखा गया है. 15 जून को विजय राजे सिंधिया डुमरी में संपर्क से समर्थन कार्यक्रम में भाग लेंगी.

बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा की मानें तो डुमरी विधानसभा चुनाव को लेकर आजसू के साथ किसी तरह का टकराव नहीं है. दोनों दल रामगढ़ की तरह डुमरी में भी मिलकर चुनाव लड़ेंगे और झारखंड मुक्ति मोर्चा के गढ़ में कमल फूल खिलाने का काम करेंगे. प्रत्याशी किसका होगा इस पर निर्णय आने वाले समय में दोनों दलों के नेताओं के बीच बातचीत के बाद तय हो जाएगा.


डुमरी सीट पर जीतता रहा है झारखंड मुक्ति मोर्चा: डुमरी विधानसभा सीट पर झामुमो के जगरनाथ महतो 2005 से लगातार जीतते आए हैं. 2005 में राजद के टिकट पर चुनाव लड़ रहे लालचंद महतो को हराकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के जगरनाथ महतो ने जो विजय अभियान चलाया वह पिछले विधानसभा 2019 के चुनाव के वक्त भी देखने को मिला जिसमें आजसू के यशोदा देवी को जगरनाथ महतो ने 34,288 मतों से शिकस्त देते हुए लगातार चौथी बार इस सीट से चुनाव जीतने में सफल रहे. जगरनाथ महतो के असामयिक निधन के बाद इस सीट पर आने वाले समय में उपचुनाव होने हैं इसको लेकर चुनाव आयोग के द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है.


2019 के डुमरी विधानसभा चुनाव परिणाम

  1. जगरनाथ महतो-झामुमो-71,128 मत
  2. यशोदा देवी-आजसू-36840 मत
  3. प्रदीप साहू-भाजपा-36,013

2014 विधानसभा चुनाव

  1. जगरनाथ महतो-झामुमो-77,984 मत
  2. लालचंद महतो-बीजेपी-45503 मत

2009 विधानसभा चुनाव

  1. जगरनाथ महतो-झामुमो-33,960
  2. दामोदर प्रसाद महतो-जदयू-20292

2005 विधानसभा चुनाव

  1. जगरनाथ महतो-झामुमो-41784
  2. लालचंद महतो-राजद-23,774

विभिन्न विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत

  1. 2009 विधानसभा चुनाव-47.90%
  2. 2014 विधानसभा चुनाव-70.71%
  3. 2019 विधानसभा चुनाव-69.75%

आयोग के आंकड़ों के अनुसार डुमरी विधानसभा उपचुनाव के लिए 373 बूथ बनाए गए हैं जिसमें डुमरी प्रखंड में 199 नवाडीह में 129 और चंद्रपुर प्रखंड में 45 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इस विधानसभा क्षेत्र में 25 मार्च 2023 को जारी मतदाता सूची के अनुसार 2,96,257 वोटर हैं जिसमें पुरुष 1,53,596 और 1,42,659 महिला मतदाता हैं. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने चुनाव घोषणा होने से पूर्व तैयारी पूरी करते हुए इस विधानसभा उपचुनाव में 750 वीवीपैट लगाने की तैयारी की है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार के अनुसार चुनाव पूर्व जो तैयारियां की जाती है वह हो चुकी हैं, उपचुनाव के लिए 6 महीने का समय रहता है जिसमें 2 महीने बीत चुके हैं, शेष 4 महीने के अंदर में यहां चुनाव संपन्न कराए जाने हैं. संभावना यह है कि भारत निर्वाचन आयोग जल्द ही डुमरी विधानसभा उपचुनाव की घोषणा करेगी जिसको लेकर प्रारंभिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

देखें वीडियो

रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा के गढ़ में एनडीए सेंध लगाने की तैयारी में है. चुनाव आयोग के द्वारा डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर की जा रही तैयारी के बीच बीजेपी-आजसू ने संयुक्त रुप से इस सीट पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है. हालांकि दोनों दलों के बीच इस सीट पर प्रत्याशी किसका होगा यह तय नहीं हुआ मगर इसको लेकर दावेदारी जरूर की जा रही है.

ये भी पढ़ें- डुमरी में जल्द बजेगी चुनावी डुगडुगी, भीतरखाने तैयारी में जुटी हैं पार्टियां, झामुमो की प्रतिष्ठा है दांव पर, एनडीए ने नहीं खोला है पत्ता

आजसू का मानना है कि 2019 के विधानसभा चुनाव में जब गठबंधन नहीं होने की वजह से दोनों दल अलग-अलग चुनाव लड़े थे तो उस चुनाव में आजसू प्रत्याशी दूसरे नंबर पर वोट लाकर ताकत का एहसास करा चुके हैं, जबकि बीजेपी तीसरे नंबर पर रही थी. हालांकि आजसू प्रदेश प्रवक्ता देवशरण भगत ने कहा है कि दोनों दल के बीच इस पर निर्णय होना बांकी है कि किसका प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरेगा. हमारे लिए यह महत्व नहीं रखता कि प्रत्याशी किसका होगा बल्कि हमारे लिए जीत महत्व रखता है.

इधर, डुमरी विधानसभा सीट को जीतने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है. स्थानीय स्तर पर पार्टी के द्वारा तैयारियां जोरों पर है और यही वजह है कि बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे सिंधिया का कार्यक्रम गिरिडीह के साथ साथ डुमरी विधानसभा क्षेत्र में विशेष रुप से रखा गया है. 15 जून को विजय राजे सिंधिया डुमरी में संपर्क से समर्थन कार्यक्रम में भाग लेंगी.

बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा की मानें तो डुमरी विधानसभा चुनाव को लेकर आजसू के साथ किसी तरह का टकराव नहीं है. दोनों दल रामगढ़ की तरह डुमरी में भी मिलकर चुनाव लड़ेंगे और झारखंड मुक्ति मोर्चा के गढ़ में कमल फूल खिलाने का काम करेंगे. प्रत्याशी किसका होगा इस पर निर्णय आने वाले समय में दोनों दलों के नेताओं के बीच बातचीत के बाद तय हो जाएगा.


डुमरी सीट पर जीतता रहा है झारखंड मुक्ति मोर्चा: डुमरी विधानसभा सीट पर झामुमो के जगरनाथ महतो 2005 से लगातार जीतते आए हैं. 2005 में राजद के टिकट पर चुनाव लड़ रहे लालचंद महतो को हराकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के जगरनाथ महतो ने जो विजय अभियान चलाया वह पिछले विधानसभा 2019 के चुनाव के वक्त भी देखने को मिला जिसमें आजसू के यशोदा देवी को जगरनाथ महतो ने 34,288 मतों से शिकस्त देते हुए लगातार चौथी बार इस सीट से चुनाव जीतने में सफल रहे. जगरनाथ महतो के असामयिक निधन के बाद इस सीट पर आने वाले समय में उपचुनाव होने हैं इसको लेकर चुनाव आयोग के द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है.


2019 के डुमरी विधानसभा चुनाव परिणाम

  1. जगरनाथ महतो-झामुमो-71,128 मत
  2. यशोदा देवी-आजसू-36840 मत
  3. प्रदीप साहू-भाजपा-36,013

2014 विधानसभा चुनाव

  1. जगरनाथ महतो-झामुमो-77,984 मत
  2. लालचंद महतो-बीजेपी-45503 मत

2009 विधानसभा चुनाव

  1. जगरनाथ महतो-झामुमो-33,960
  2. दामोदर प्रसाद महतो-जदयू-20292

2005 विधानसभा चुनाव

  1. जगरनाथ महतो-झामुमो-41784
  2. लालचंद महतो-राजद-23,774

विभिन्न विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत

  1. 2009 विधानसभा चुनाव-47.90%
  2. 2014 विधानसभा चुनाव-70.71%
  3. 2019 विधानसभा चुनाव-69.75%

आयोग के आंकड़ों के अनुसार डुमरी विधानसभा उपचुनाव के लिए 373 बूथ बनाए गए हैं जिसमें डुमरी प्रखंड में 199 नवाडीह में 129 और चंद्रपुर प्रखंड में 45 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इस विधानसभा क्षेत्र में 25 मार्च 2023 को जारी मतदाता सूची के अनुसार 2,96,257 वोटर हैं जिसमें पुरुष 1,53,596 और 1,42,659 महिला मतदाता हैं. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने चुनाव घोषणा होने से पूर्व तैयारी पूरी करते हुए इस विधानसभा उपचुनाव में 750 वीवीपैट लगाने की तैयारी की है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार के अनुसार चुनाव पूर्व जो तैयारियां की जाती है वह हो चुकी हैं, उपचुनाव के लिए 6 महीने का समय रहता है जिसमें 2 महीने बीत चुके हैं, शेष 4 महीने के अंदर में यहां चुनाव संपन्न कराए जाने हैं. संभावना यह है कि भारत निर्वाचन आयोग जल्द ही डुमरी विधानसभा उपचुनाव की घोषणा करेगी जिसको लेकर प्रारंभिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

Last Updated : Jun 13, 2023, 6:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.