रांची: मोदी सरकार और राज्य की रघुवर सरकार हमेशा से ही अनुसूचित जन जातियों के उत्थान के लिए संकल्पित है. जिनका लक्ष्य अंत्योदय पंथ और पंथ अंत्योदय है. वह देश की युवा किसान और खासकर अनुसूचित जाति के उत्थान के लिए संकल्पित है.
बीजेपी सरकार अंतिम पायदान के लोगों के प्रति समर्पित है. बीजेपी के अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पासवान ने कहा कि बीजेपी कहने में नहीं बल्कि करने में विश्वास रखती है. पहले की सरकारों ने अनुसूचित जातियों को सिर्फ वोट बैंक समझती थी और सरकार बनने के बाद उनके हितों को दरकिनार किया जाता था, जिसमें बाल्मीकि समाज हमेशा हाशिए पर खड़ा रहा है.
ये भी देखें- 45 नव प्रशिक्षु दारोगा ने रामगढ़ जिले में दिया योगदान, एसपी ने सिखाए गुर
BJP ने बाबा साहेब आंबेडकर को किया सम्मानित
उन्होंने कहा कि बाबा साहेब आंबेडकर जिन्होंने हमेशा निदान दिया, जो पूरे देश में सम्मानित है. उन्हें बीजेपी ने सम्मान देने का काम किया है. बीजेपी के प्रयासों से ही बाबा साहेब की जीवन से जुड़े पांच स्थानों पर पंचतीर्थ, जिसमें बाबा साहब की जयंती स्थली महू और लंदन स्थित उनकी शिक्षा भूमि के साथ-साथ दीक्षा परिनिर्वाण निर्माण भूमि और चैत्य भूमि का निर्माण संरक्षण हुआ है. कांग्रेस सरकार ने बाबा साहब को संसद पहुंचने से रोकने के लिए किस-किस तरह के हथकंडे अपनाए और अनुसूचित वर्गों के लोगों की आवाज मौन करने का काम किया, ये पूरी देश ने देखा है.
ये भी देखें- अर्जुन मुंडा झारखंड के सर्वमान्य नेता, उनके पास विशाल जनादेश: सरयू राय
केंद्र और रघुवर सरकार की तारीफ
वहीं, दूसरी ओर केंद्र में मोदी सरकार और प्रदेश की रघुवर सरकार ने अनुसूचित वर्गों के हितों को ध्यान में रखते हुए, उनकी समस्याओं के निदान के लिए अनुसूचित जाति आयोग बनाकर अनुसूचित वर्ग के उत्थान में आने वाले औरत को निस्तारण कर उनके विकास के मार्ग खोल दिए हैं.
उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति के स्वरों के विकास के लिए आज बाल्मीकि समाज मोदी और रघुवर सरकार का आभार प्रकट करता है, क्योंकि उन्हें दूरदर्शी सोच का ही नतीजा है कि आज सबका साथ सबका विकास के तरत जितनी भी योजनाएं हैं. उस पर सबसे ज्यादा अनुसूचित वर्ग ही लाभान्वित हुई है.