ETV Bharat / state

रांचीः बीजेपी का कांग्रेस पर पलटवार, घोटाले की यूपीए सरकार में जीडीपी की परिभाषा को कांग्रेस कर रही रिपीट - महंगाई दर

रांची में प्रदेश बीजेपी नें कांग्रेस पर पलटवार किया है. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ के बयान को लेकर उन्होंने कहा कि गौरव वल्लव शायद यूपीए के शासनकाल में जो जीडीपी की परिभाषा थी, उसे कांग्रेस ने रिपीट किया है.

BJP hit back at Congress over inflation in ranchi
बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता
author img

By

Published : Feb 26, 2021, 8:25 AM IST

रांचीः कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ जीडीपी को लेकर दिए गए बयान पर विपक्ष की भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को पलटवार किया है. भाजपा ने तंज कसते हुए कहा है कि गौरव वल्लव शायद यूपीए के शासनकाल में जो जीडीपी का डेफिनेशन था, उसे ही कांग्रेस ने रिपीट किया है.

बीजेपी का कांग्रेस पर पलटवार

इसे भी पढ़ें- बजट सत्र से पहले सीएम आवास पर महागठबंधन के विधायकों की बैठक, विपक्ष के सवालों का जवाब देने पर बनी रणनीति


भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि भाजपा की सरकार अंतिम व्यक्ति का विकास चाहती है. झारखंड सरकार ने पेट्रोल-डीजल को लेकर पिछली सरकार की ओर से दी गई रियायत को भी खत्म कर दिया. इससे यह साफ है कि गठबंधन सरकार जनता को पेट्रोल-डीजल की कीमत को लेकर राहत देने की जगह बोझ बढ़ाने का काम कर रही है.

उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल की कीमत तय करने का काम सरकार नहीं करती है, बल्कि वर्ल्ड कंपनियां तय करती है. उन्होंने कहा कि सरकार जो भी पेट्रोल-डीजल पर टैक्स लेती है. वह अंतिम व्यक्ति के उत्थान और विकास योजनाओं के लिए खर्च किया जाता है, विकास योजनाओं का पैसा राज्य सरकार को भी मिलता है, ऐसे में वह जिस तरह की बातें कर रहे हैं, उनके शासनकाल का विकास का अनुभव है. क्योंकि उनके समय में घपले घोटाले की सरकार थी. उस समय जीडीपी का मतलब वही रहा होगा, जो उन्होंने अपने बयान में कहा है.

रांचीः कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ जीडीपी को लेकर दिए गए बयान पर विपक्ष की भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को पलटवार किया है. भाजपा ने तंज कसते हुए कहा है कि गौरव वल्लव शायद यूपीए के शासनकाल में जो जीडीपी का डेफिनेशन था, उसे ही कांग्रेस ने रिपीट किया है.

बीजेपी का कांग्रेस पर पलटवार

इसे भी पढ़ें- बजट सत्र से पहले सीएम आवास पर महागठबंधन के विधायकों की बैठक, विपक्ष के सवालों का जवाब देने पर बनी रणनीति


भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि भाजपा की सरकार अंतिम व्यक्ति का विकास चाहती है. झारखंड सरकार ने पेट्रोल-डीजल को लेकर पिछली सरकार की ओर से दी गई रियायत को भी खत्म कर दिया. इससे यह साफ है कि गठबंधन सरकार जनता को पेट्रोल-डीजल की कीमत को लेकर राहत देने की जगह बोझ बढ़ाने का काम कर रही है.

उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल की कीमत तय करने का काम सरकार नहीं करती है, बल्कि वर्ल्ड कंपनियां तय करती है. उन्होंने कहा कि सरकार जो भी पेट्रोल-डीजल पर टैक्स लेती है. वह अंतिम व्यक्ति के उत्थान और विकास योजनाओं के लिए खर्च किया जाता है, विकास योजनाओं का पैसा राज्य सरकार को भी मिलता है, ऐसे में वह जिस तरह की बातें कर रहे हैं, उनके शासनकाल का विकास का अनुभव है. क्योंकि उनके समय में घपले घोटाले की सरकार थी. उस समय जीडीपी का मतलब वही रहा होगा, जो उन्होंने अपने बयान में कहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.