रांची: चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के मोबाइल से विधायकों को प्रलोभन देने की बात सामने आने पर झारखंड प्रदेश बीजेपी ने एक बार फिर जेल मैनुअल उल्लंघन का मामला उठाया है. बीजेपी ने उन्हें होटवार जेल में शिफ्ट करने की मांग की है.
बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से लालू प्रसाद को अविलंब केली बंगले से वापस होटवार जेल में शिफ्ट करने की मांग की है. उन्होंने कहा का लालू प्रसाद यादव का जेल अस्पताल में ही इलाज चले. उन्होंने कहा है कि लालू यादव सुविधाओं का राजनीति के लिए दुरुपयोग कर रहे हैं, यह कहीं ना कहीं लोकतंत्र का मजाक उड़ाना है.
इसे भी पढे़ं:- 'लालू यादव ने जेल से किया NDA विधायकों को फोन, दिया मंत्री बनाने का प्रलोभन'
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने भी लालू यादव को लेकर ट्वीट किया था, जिसके बाद झारखंड में लालू यादव की ओर से जेल मैनुअल के उल्लंघन का मामला एक बार फिर गरमा गया है. इससे पहले भी बीजेपी की ओर से जेल मैनुअल के उल्लंघन के मामले उठाए जाते रहे हैं और इस पर कार्रवाई किए जाने की मांग की जाती रही है, लेकिन राज्य सरकार की ओर से फिलहाल इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है और सत्ताधारी दलों का लालू यादव को लेकर मानना है कि किसी भी तरह से जेल में मैनुअल का उल्लंघन नहीं हो रहा है.