रांची: मांडर विधानसभा उपचुनाव के लिए चुनावी सभा करने रांची आए एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के स्वागत में बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचे उनके समर्थकों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए, जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें देशद्रोह करार दिया है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने कहा कि आज समाज को तोड़ने वाली शक्तियां और समाज में विद्वेष फैलाने वाली शक्तियों का मनोबल इसलिए ऊंचा है क्योंकि राज्य में हेमंत सोरेन की सरकार है.
इसे भी पढ़ें: रांची एयरपोर्ट पर लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, आरोपी की तुरंत गिरफ्तारी होनी चाहिए- बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता
हेमंत सरकार पर निशाना: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि विगत कई महीनों से यह देखने को मिल रहा है कि जब कभी भी भारत विरोधी लोग पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हैं तो हेमंत सोरेन की सरकार कोई कार्रवाई नहीं करती. पिछले दिनों पंचायत चुनाव के समय में भी एक प्रत्याशी के समर्थक पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाते हुए समाहरणालय तक पहुंच गए थे लेकिन, उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. अब मांडर विधानसभा उपचुनाव को लेकर रांची पहुंचे ओवैसी के समर्थकों ने भी के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए.
राजद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग: झारखंड भाजपा ने मांग की है कि ऐसे देश विरोधी नारे लगाने वाले लोगों की पहचान कर उनपर राजद्रोह का मामला दर्ज हो, उनकी गिरफ्तारी हो और उन्हें कठोर सजा मिले ताकि ऐसी शक्तियों को कुचला जा सके. प्रदीप सिन्हा ने कहा कि आज चान्हो की चुनावी सभा में ओवैसी ने भाषा की मर्यादा को लांघते हुए प्रधानमंत्री मोदी को झूठा कहा है. भाजपा नेता ने कहा कि ओवैसी अग्निपथ और अग्निवीर का मतलब क्या समझेंगे जो खुद देश में पत्थर वीर पैदा करते हैं.