रांची: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने गुरुवार को बसंत सोरेन की उस बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त की जिसमें बसंत सोरेन ने ऑडियो क्लिप की किसी भी एजेंसी से जांच कराने की बात कही है. भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने उस ऑडियो क्लिप को सामने लाते हुए इसकी एनआईए जांच कराने की मांग की थी. अब बसंत सोरेन भी यही मांग कर रहे हैं, तो यहां हास्यास्पद स्थिति उत्पन्न हो जाती है कि आखिर सरकार में उनके बड़े भाई ही मुख्यमंत्री हैं, तो राज्य सरकार को अविलंब इस पूरे मामले की एनआईए जांच की अनुशंसा करनी चाहिए.
ऑडियो क्लिप मामले में एनआईए जांच की अनुशंसा से क्यों कतरा रही है हेमंत सरकार: BJP
झारखंड में विधायक बसंत सोरेन का आदमी बता रंगदारी मांगने के वायरल ऑडियो पर राजनीति तेज हो गई है. बीजेपी इसे लेकर हमलावर है तो बसंत सोरेन भी किसी भी एजेंसी से जांच के लिए तैयार है. इसे लेकर बीजेपी ने एक बार फिर सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए एनआईए जांच की मांग की है.
रांची: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने गुरुवार को बसंत सोरेन की उस बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त की जिसमें बसंत सोरेन ने ऑडियो क्लिप की किसी भी एजेंसी से जांच कराने की बात कही है. भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने उस ऑडियो क्लिप को सामने लाते हुए इसकी एनआईए जांच कराने की मांग की थी. अब बसंत सोरेन भी यही मांग कर रहे हैं, तो यहां हास्यास्पद स्थिति उत्पन्न हो जाती है कि आखिर सरकार में उनके बड़े भाई ही मुख्यमंत्री हैं, तो राज्य सरकार को अविलंब इस पूरे मामले की एनआईए जांच की अनुशंसा करनी चाहिए.