ETV Bharat / state

ऑडियो क्लिप मामले में एनआईए जांच की अनुशंसा से क्यों कतरा रही है हेमंत सरकार: BJP

झारखंड में विधायक बसंत सोरेन का आदमी बता रंगदारी मांगने के वायरल ऑडियो पर राजनीति तेज हो गई है. बीजेपी इसे लेकर हमलावर है तो बसंत सोरेन भी किसी भी एजेंसी से जांच के लिए तैयार है. इसे लेकर बीजेपी ने एक बार फिर सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए एनआईए जांच की मांग की है.

BJP reaction on viral audio
बीजेपी कार्यालय
author img

By

Published : Nov 19, 2020, 4:29 PM IST

रांची: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने गुरुवार को बसंत सोरेन की उस बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त की जिसमें बसंत सोरेन ने ऑडियो क्लिप की किसी भी एजेंसी से जांच कराने की बात कही है. भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने उस ऑडियो क्लिप को सामने लाते हुए इसकी एनआईए जांच कराने की मांग की थी. अब बसंत सोरेन भी यही मांग कर रहे हैं, तो यहां हास्यास्पद स्थिति उत्पन्न हो जाती है कि आखिर सरकार में उनके बड़े भाई ही मुख्यमंत्री हैं, तो राज्य सरकार को अविलंब इस पूरे मामले की एनआईए जांच की अनुशंसा करनी चाहिए.

बीजेपी प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव
उन्होंने कहा है कि जिस तरीके से दुमका इलाके में व्यवसायियों और जनता को फिरौती की धमकी आ रही है. यह प्रदेश की चौपट हो गई विधि व्यवस्था को दिखाता है. इस मामले की भी राज्य सरकार झारखंड पुलिस से लीपापोती कराने में जुट गई है. उन्होंने कहा कि अगर राज्य सरकार एनआईए जांच की अनुशंसा नहीं करती है, तो यह पूरा मामला संदेहास्पद हो जाएगा और ऐसा प्रतीत होगा कि राज्य सरकार किसी बड़े षड्यंत्र को छिपाने की कोशिश कर रही है. इसके पूर्व भी मुख्यमंत्री के विधानसभा प्रतिनिधि के द्वारा ठेके को मैनेज करने की ऑडियो क्लिप सामने आई थी. सरकार ने उस पर भी कोई जांच नहीं कराई थी. इससे जाहिर है कि मामले को सरकार छिपाने में लगी है.उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को अविलंब इस पूरे मामले की एनआईए जांच की अनुशंसा करनी चाहिए. आखिर एक अपराधी ने फिरौती मांगने के लिए एक विधायक के नाम का प्रयोग किया है. जो उनके छोटे भाई भी हैं. इस मामले की सच्चाई की तह तक जाने के लिए एनआईए की जांच अति आवश्यक है.

रांची: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने गुरुवार को बसंत सोरेन की उस बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त की जिसमें बसंत सोरेन ने ऑडियो क्लिप की किसी भी एजेंसी से जांच कराने की बात कही है. भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने उस ऑडियो क्लिप को सामने लाते हुए इसकी एनआईए जांच कराने की मांग की थी. अब बसंत सोरेन भी यही मांग कर रहे हैं, तो यहां हास्यास्पद स्थिति उत्पन्न हो जाती है कि आखिर सरकार में उनके बड़े भाई ही मुख्यमंत्री हैं, तो राज्य सरकार को अविलंब इस पूरे मामले की एनआईए जांच की अनुशंसा करनी चाहिए.

बीजेपी प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव
उन्होंने कहा है कि जिस तरीके से दुमका इलाके में व्यवसायियों और जनता को फिरौती की धमकी आ रही है. यह प्रदेश की चौपट हो गई विधि व्यवस्था को दिखाता है. इस मामले की भी राज्य सरकार झारखंड पुलिस से लीपापोती कराने में जुट गई है. उन्होंने कहा कि अगर राज्य सरकार एनआईए जांच की अनुशंसा नहीं करती है, तो यह पूरा मामला संदेहास्पद हो जाएगा और ऐसा प्रतीत होगा कि राज्य सरकार किसी बड़े षड्यंत्र को छिपाने की कोशिश कर रही है. इसके पूर्व भी मुख्यमंत्री के विधानसभा प्रतिनिधि के द्वारा ठेके को मैनेज करने की ऑडियो क्लिप सामने आई थी. सरकार ने उस पर भी कोई जांच नहीं कराई थी. इससे जाहिर है कि मामले को सरकार छिपाने में लगी है.उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को अविलंब इस पूरे मामले की एनआईए जांच की अनुशंसा करनी चाहिए. आखिर एक अपराधी ने फिरौती मांगने के लिए एक विधायक के नाम का प्रयोग किया है. जो उनके छोटे भाई भी हैं. इस मामले की सच्चाई की तह तक जाने के लिए एनआईए की जांच अति आवश्यक है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.