ETV Bharat / state

बीजेपी का आरोप, लालू का ठिकाना बना राजद प्रधान कार्यालय, मुलाकातियों पर नजर रखने की मांग

झारखंड में विपक्ष पार्टी भाजपा ने चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद के मुलाकातियों पर कड़ी नजर रखने की मांग की है. पार्टी ने शनिवार को कहा है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लालू जिस बंगले में फिलहाल रह रहे हैं, वह राजद का प्रधान कार्यालय के रूप में बदलता नजर आ रहा है.

बीजेपी का आरोप, सजायाफ्ता लालू का ठिकाना बना राजद प्रधान कार्यालय
BJP demanded to keep close watch on Lalu visitors in ranchi
author img

By

Published : Aug 22, 2020, 7:05 PM IST

रांची: प्रदेश में विपक्षी पार्टी भाजपा ने चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद के मुलाकातियों पर कड़ी नजर रखने की मांग की है. पार्टी ने शनिवार को कहा कि कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए लालू जिस बंगले में फिलहाल रह रहे हैं, वह राजद का प्रधान कार्यालय के रूप में बदलता नजर आ रहा है.

प्रतुल शाहदेव का बयान

रेड कारपेट बिछाकर कानून का उड़ाया जा रहा माखौल

मामले में बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि ऐसी खबरें आ रही है कि लालू प्रसाद से बड़ी संख्या में लोग जेल मैनुअल की धज्जियां उड़ाकर बंगले में मिल रहे हैं. शाहदेव ने कहा कि राजद ने हेमंत सरकार को समर्थन दिया है तो हेमंत सरकार रिटर्न गिफ्ट देने के लिए इस तरीके से 'रेड कारपेट' बिछाकर कानून का मखौल उड़ाएंगे, यह पूरी तरह से अनुचित है.

ये भी पढ़ें-JMM सुप्रीमो शिबू सोरेन और उनकी पत्नी रूपी सोरेन कोरोना संक्रमित, सीएम की जांच सोमवार को संभावित

राजद कार्यालय बनता जा रहा है लालू का बंगला

शाहदेव ने कहा कि जिला प्रशासन अविलंब उस पूरे बंगले के एंट्री और एग्जिट प्वाइंट पर सीसीटीवी कैमरे का जाल बिछाए. इसके अलावा उसकी ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जाए और लालू से मिलने वालों पर नजर रखी जाए. उन्होंने कहा कि यह बंगला चुनावी कार्यालय बनता जा रहा है.

5 अगस्त को लालू शिफ्ट हुए थे केली बंगले में

राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान में इलाजरत लालू प्रसाद को 5 अगस्त को वहां के पेइंग वार्ड से रिम्स कैंपस के अंदर बने केली बंगले में शिफ्ट किया गया था. लालू रिम्स के जिस पेइंग वार्ड में भर्ती थे, उसके आसपास कोरोना वायरस से संक्रमित लोग मिले थे. एहतियातन लालू प्रसाद की भी कोरोना जांच की गई. हालांकि, रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. उसके बाद लालू को रिम्स निदेशक के बंगले, जिसे केली बंगला कहा जाता है, वहां शिफ्ट किया गया है.

रांची: प्रदेश में विपक्षी पार्टी भाजपा ने चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद के मुलाकातियों पर कड़ी नजर रखने की मांग की है. पार्टी ने शनिवार को कहा कि कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए लालू जिस बंगले में फिलहाल रह रहे हैं, वह राजद का प्रधान कार्यालय के रूप में बदलता नजर आ रहा है.

प्रतुल शाहदेव का बयान

रेड कारपेट बिछाकर कानून का उड़ाया जा रहा माखौल

मामले में बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि ऐसी खबरें आ रही है कि लालू प्रसाद से बड़ी संख्या में लोग जेल मैनुअल की धज्जियां उड़ाकर बंगले में मिल रहे हैं. शाहदेव ने कहा कि राजद ने हेमंत सरकार को समर्थन दिया है तो हेमंत सरकार रिटर्न गिफ्ट देने के लिए इस तरीके से 'रेड कारपेट' बिछाकर कानून का मखौल उड़ाएंगे, यह पूरी तरह से अनुचित है.

ये भी पढ़ें-JMM सुप्रीमो शिबू सोरेन और उनकी पत्नी रूपी सोरेन कोरोना संक्रमित, सीएम की जांच सोमवार को संभावित

राजद कार्यालय बनता जा रहा है लालू का बंगला

शाहदेव ने कहा कि जिला प्रशासन अविलंब उस पूरे बंगले के एंट्री और एग्जिट प्वाइंट पर सीसीटीवी कैमरे का जाल बिछाए. इसके अलावा उसकी ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जाए और लालू से मिलने वालों पर नजर रखी जाए. उन्होंने कहा कि यह बंगला चुनावी कार्यालय बनता जा रहा है.

5 अगस्त को लालू शिफ्ट हुए थे केली बंगले में

राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान में इलाजरत लालू प्रसाद को 5 अगस्त को वहां के पेइंग वार्ड से रिम्स कैंपस के अंदर बने केली बंगले में शिफ्ट किया गया था. लालू रिम्स के जिस पेइंग वार्ड में भर्ती थे, उसके आसपास कोरोना वायरस से संक्रमित लोग मिले थे. एहतियातन लालू प्रसाद की भी कोरोना जांच की गई. हालांकि, रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. उसके बाद लालू को रिम्स निदेशक के बंगले, जिसे केली बंगला कहा जाता है, वहां शिफ्ट किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.