ETV Bharat / state

न्यूनेटल एंबुलेंस में ऑक्सीजन के अभाव में नवजात की मौत का मामला: भाजपा ने की उच्चस्तरीय जांच की मांग, विधायक सरयू राय ने कह दी ये बड़ी बात - निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल

BJP demands inquiry in death Case of newborn. धनबाद के नवजात की मौत की घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग के 108 न्यूनेटल एंबुलेंस सेवा पर सवाल उठने लगे हैं. साथ ही नवजात की मौत पर भाजपा ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. वहीं मामले को लेकर झारखंड में सियासी बयानबाजी तेज हो गई है.

Lack Of Oxygen In Neonatal Ambulance
BJP Demands Inquiry In Death Case Of Newborn
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 18, 2023, 7:49 PM IST

न्यूनेटल एंबुलेंस में ऑक्सीजन के अभाव में नवजात की मौत मामले में बयान देते विभिन्न दलों के नेता.

रांची: धनबाद में 108 न्यूनेटल एंबुलेंस में ऑक्सीजन नहीं रहने की वजह से एक नवजात की मौत की घटना को भाजपा विधायक अनंत ओझा ने सरकार की संवेदनहीनता की पराकाष्ठा करार देते हुए पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है. भाजपा विधायक अनंत ओझा ने कहा कि संथाल परगना क्षेत्र में पूरी स्वास्थ्य व्यवस्था भगवान भरोसे है. पाकुड़ में तो अभी मलेरिया का प्रकोप फैला हुआ है. मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र सुंदरपहाड़ी में जिस तरह से मलेरिया से नवजात की मौत हुई है उससे साफ है कि हेमंत सरकार ने बीमार जनता को भगवान भरोसे छोड़ दिया है.

धनबाद 108 न्यूनेटल एंबुलेंस की घटना की जवाबदेही मुख्यमंत्री की भी- सरयू रायः वहीं पूर्व मंत्री और निर्दलीय विधायक सरयू राय ने कहा कि वह पहले से ही कह रहे हैं कि 108 एंबुलेंस सेवा में कई खामियां हैं. सरयू राय ने कहा कि जिस एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर मुख्यमंत्री ने रवाना किया था और एंबुलेंस सेवा की शुरुआत की थी, वह जनता की सेवा में लगी ही नहीं. एंबुलेंस में जीवन रक्षक उपकरणों की भी घोर कमी है. सरयू राय ने कहा कि जब मुख्यमंत्री खुद अपने मंत्री के कुकृत्य घपले-घोटाले को दबाने की कोशिश करेंगे तो फिर क्या किया जा सकता है. सरयू राय ने कहा कि धनबाद के मामले में दोष तो मुख्यमंत्री के ऊपर भी जाएगा. सरयू राय ने कहा कि आज भी उनका सवाल स्वास्थ्य मंत्री के ऊपर था, लेकिन सदन नहीं चलने की वजह से वह पटल पर नहीं आ सका.

ऑक्सीजन नहीं होने से नवजात की मौत दुखद- डॉ इरफान अंसारीः कांग्रेस विधायक डॉ इरफान अंसारी ने धनबाद में 108 न्यूनेटल एंबुलेंस में ऑक्सीजन नहीं रहने से नवजात की मौत की घटना को दुखद बताते हुए कहा कि किस परिस्थिति में यह घटना हुई इसकी जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए. कांग्रेस विधायक ने कहा कि भाजपा विधायक इस पर ना बोलें, क्योंकि रघुवर दास के शासनकाल में हमने खटिया पर मरीज को अस्पताल पहुंचाया है.

जानिए क्या है पूरा मामलाः धनबाद जिले के कतरास की रहनेवाली सुमित्रा देवी का प्रसव गुरुवार को सदर अस्पताल में हुआ था. सुमित्रा ने पुत्र को जन्म दिया था. सांस लेने में दिक्कत की वजह से सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने नवजात को निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया. फिर वहां से नवजात को रिम्स रेफर कर दिया गया. आरोप है कि रिम्स लाने के लिए जिस 108 न्यूनेटल एंबुलेंस की सेवा ली गई उसमें ऑक्सीजन नहीं था और रास्ते में ही नवजात की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-

झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन: हंगामे के बीच एक घंटा भी नहीं चला सदन

माननीयों के वेतन में होगा 50 प्रतिशत तक का इजाफा, भत्ता और सुविधा खर्च में होगी बढ़ोतरी, आईएएस की तरह मिलेगा चिकित्सा भत्ता

महागठबंधन की सरकार में युवाओं को न नौकरी मिली और न ही बेरोजगारी भत्ता, भाजपा विधायक अनंत ओझा ने वादाखिलाफी का लगाया आरोप

न्यूनेटल एंबुलेंस में ऑक्सीजन के अभाव में नवजात की मौत मामले में बयान देते विभिन्न दलों के नेता.

रांची: धनबाद में 108 न्यूनेटल एंबुलेंस में ऑक्सीजन नहीं रहने की वजह से एक नवजात की मौत की घटना को भाजपा विधायक अनंत ओझा ने सरकार की संवेदनहीनता की पराकाष्ठा करार देते हुए पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है. भाजपा विधायक अनंत ओझा ने कहा कि संथाल परगना क्षेत्र में पूरी स्वास्थ्य व्यवस्था भगवान भरोसे है. पाकुड़ में तो अभी मलेरिया का प्रकोप फैला हुआ है. मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र सुंदरपहाड़ी में जिस तरह से मलेरिया से नवजात की मौत हुई है उससे साफ है कि हेमंत सरकार ने बीमार जनता को भगवान भरोसे छोड़ दिया है.

धनबाद 108 न्यूनेटल एंबुलेंस की घटना की जवाबदेही मुख्यमंत्री की भी- सरयू रायः वहीं पूर्व मंत्री और निर्दलीय विधायक सरयू राय ने कहा कि वह पहले से ही कह रहे हैं कि 108 एंबुलेंस सेवा में कई खामियां हैं. सरयू राय ने कहा कि जिस एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर मुख्यमंत्री ने रवाना किया था और एंबुलेंस सेवा की शुरुआत की थी, वह जनता की सेवा में लगी ही नहीं. एंबुलेंस में जीवन रक्षक उपकरणों की भी घोर कमी है. सरयू राय ने कहा कि जब मुख्यमंत्री खुद अपने मंत्री के कुकृत्य घपले-घोटाले को दबाने की कोशिश करेंगे तो फिर क्या किया जा सकता है. सरयू राय ने कहा कि धनबाद के मामले में दोष तो मुख्यमंत्री के ऊपर भी जाएगा. सरयू राय ने कहा कि आज भी उनका सवाल स्वास्थ्य मंत्री के ऊपर था, लेकिन सदन नहीं चलने की वजह से वह पटल पर नहीं आ सका.

ऑक्सीजन नहीं होने से नवजात की मौत दुखद- डॉ इरफान अंसारीः कांग्रेस विधायक डॉ इरफान अंसारी ने धनबाद में 108 न्यूनेटल एंबुलेंस में ऑक्सीजन नहीं रहने से नवजात की मौत की घटना को दुखद बताते हुए कहा कि किस परिस्थिति में यह घटना हुई इसकी जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए. कांग्रेस विधायक ने कहा कि भाजपा विधायक इस पर ना बोलें, क्योंकि रघुवर दास के शासनकाल में हमने खटिया पर मरीज को अस्पताल पहुंचाया है.

जानिए क्या है पूरा मामलाः धनबाद जिले के कतरास की रहनेवाली सुमित्रा देवी का प्रसव गुरुवार को सदर अस्पताल में हुआ था. सुमित्रा ने पुत्र को जन्म दिया था. सांस लेने में दिक्कत की वजह से सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने नवजात को निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया. फिर वहां से नवजात को रिम्स रेफर कर दिया गया. आरोप है कि रिम्स लाने के लिए जिस 108 न्यूनेटल एंबुलेंस की सेवा ली गई उसमें ऑक्सीजन नहीं था और रास्ते में ही नवजात की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-

झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन: हंगामे के बीच एक घंटा भी नहीं चला सदन

माननीयों के वेतन में होगा 50 प्रतिशत तक का इजाफा, भत्ता और सुविधा खर्च में होगी बढ़ोतरी, आईएएस की तरह मिलेगा चिकित्सा भत्ता

महागठबंधन की सरकार में युवाओं को न नौकरी मिली और न ही बेरोजगारी भत्ता, भाजपा विधायक अनंत ओझा ने वादाखिलाफी का लगाया आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.