ETV Bharat / state

रामेश्वर मुर्मू के मौत मामले पर बीजेपी ने सरकार पर साधा निशाना, कहा-अनुसूचित जनजातियों के साथ हो रहा अन्याय - सिदो कान्हू के वंशज रामेश्वर मुर्मू का मौत मामला

सिदो कान्हू के वंशज रामेश्वर मुर्मू के मौत मामले पर प्रदेश बीजेपी के अनुसूचित जनजाति मोर्चा ने बुधवार को मामले की सीबीआई जांच, मृतक के परिवार को सरकारी नौकरी और 10 लाख रुपये मुआवजा दिए जाने की सरकार से मांग की है.

सिदो कान्हू के वंशज रामेश्वर मुर्मू के मौत मामले पर बीजेपी ने सरकार पर साधा निशाना
BJP demanded cbi inquiry on Rameshwar Murmu death case
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 5:56 PM IST

रांची: सिदो कान्हू के वंशज रामेश्वर मुर्मू के मौत मामले पर प्रदेश बीजेपी के अनुसूचित जनजाति मोर्चा ने बुधवार को बीजेपी स्टेट हेड क्वार्टर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान मामले की सीबीआई जांच, मृतक के परिवार को सरकारी नौकरी और 10 लाख रुपये मुआवजा दिए जाने की सरकार से मांग की है. बीजेपी ने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि शहीद के वंशज की हत्या मामले पर सरकार संवेदनशीलता नहीं दिखा रही है.

देखें पूरी खबर

जांच में लीपापोती
बीजेपी के अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरुण उरांव ने सिदो कान्हू के वंशज की हत्या होने के बाद 5 दिनों तक एफआईआर दर्ज नहीं होने पर भी सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा है कि कहीं ना कहीं सरकार इस मामले पर संवेदनशील नहीं है और जांच में लीपापोती करना चाहती है. उन्होंने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी भी करने में पुलिस नाकाम रही है. आरोपी ने खुद सरेंडर किया है, जबकि आरोपी की गिरफ्तारी होनी चाहिए थी.

ये भी पढ़ें-झारखंड के शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान, कहा- BJP हॉर्स ट्रेडिंग कर जीती है राज्यसभा चुनाव

सात जनजातीय लोगों की निर्मम हत्या
मामले में बीजेपी सांसद समीर उरांव ने कहा कि जब से झारखंड में यूपीए गठबंधन की सरकार बनी है. तब से अनुसूचित जनजातियों के साथ अन्याय शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों चाईबासा में सात जनजातीय लोगों की निर्मम हत्या इसका उदाहरण है. मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रामकुमार पाहन ने कहा कि इस घटना की जांच के लिए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर राज्यस्तरीय कमिटी का भी गठन किया गया है, साथ ही हूल दिवस मनाने के बाद राज्यपाल को जांच के लिए बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल ज्ञापन भी सौंपेगा.

रांची: सिदो कान्हू के वंशज रामेश्वर मुर्मू के मौत मामले पर प्रदेश बीजेपी के अनुसूचित जनजाति मोर्चा ने बुधवार को बीजेपी स्टेट हेड क्वार्टर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान मामले की सीबीआई जांच, मृतक के परिवार को सरकारी नौकरी और 10 लाख रुपये मुआवजा दिए जाने की सरकार से मांग की है. बीजेपी ने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि शहीद के वंशज की हत्या मामले पर सरकार संवेदनशीलता नहीं दिखा रही है.

देखें पूरी खबर

जांच में लीपापोती
बीजेपी के अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरुण उरांव ने सिदो कान्हू के वंशज की हत्या होने के बाद 5 दिनों तक एफआईआर दर्ज नहीं होने पर भी सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा है कि कहीं ना कहीं सरकार इस मामले पर संवेदनशील नहीं है और जांच में लीपापोती करना चाहती है. उन्होंने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी भी करने में पुलिस नाकाम रही है. आरोपी ने खुद सरेंडर किया है, जबकि आरोपी की गिरफ्तारी होनी चाहिए थी.

ये भी पढ़ें-झारखंड के शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान, कहा- BJP हॉर्स ट्रेडिंग कर जीती है राज्यसभा चुनाव

सात जनजातीय लोगों की निर्मम हत्या
मामले में बीजेपी सांसद समीर उरांव ने कहा कि जब से झारखंड में यूपीए गठबंधन की सरकार बनी है. तब से अनुसूचित जनजातियों के साथ अन्याय शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों चाईबासा में सात जनजातीय लोगों की निर्मम हत्या इसका उदाहरण है. मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रामकुमार पाहन ने कहा कि इस घटना की जांच के लिए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर राज्यस्तरीय कमिटी का भी गठन किया गया है, साथ ही हूल दिवस मनाने के बाद राज्यपाल को जांच के लिए बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल ज्ञापन भी सौंपेगा.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.