रांची: हूल क्रांति के नायक सिदो-कान्हू के छठे वंशज की हत्या मामले को लेकर बीजेपी की 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से राजभवन में मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा है. वहीं घटना की पूरी जानकारी देते हुए CBI से मामले की जांच कराने की मांग की है.
राज्यसभा सांसद समीर उरांव ने मामले में कहा कि प्रशासन की ओर से इस मामले में कार्रवाई में सुस्ती बरती गई है. प्रशासन को परिजन के द्वारा हत्या की सूचना मिलने के बाद एक चौकीदार को भेजा गया और यूडी केस दर्ज किया गया. 14 दिन बीत जाने के बाद भी थानेदार से लेकर सरकार तक स्वतंत्रता सेनानी शहीद के परिजनों को पहचानने से इंकार कर दिया. शासन- प्रशासन की ओर से उनके परिजनों से मिलने कोई नहीं गया.
पढ़ें: रिम्स के ऑन्कोलॉजी विभाग में मिला कोरोना का मरीज, नहीं होगी कोई सर्जरी
बता दें, शहीद के छठी पीढ़ी के परिजन रामेश्वर मुर्मू की हत्या हो जाती है और बिना कोई कमिटी बनाये आनन-फानन में डॉक्टर से पोस्टमार्टम कराया गया. बीजेपी इस पूरे मामले की जांच CBI से कराने की मांग करती है. सरकार से पीड़ित परिजनों को नौकरी, मुआवजा के साथ उनके तीन बच्चों की पढ़ाई-लिखाई के खर्च के साथ सुरक्षा देने की मांग की गई है.
वहीं बीजेपी के जांच दल से पीड़ित परिजनों ने कहा है कि न्याय नहीं तो सम्मान नहीं. इसीलिए बीजेपी के 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को सभी जिला मुख्यालयों में उपायुक्त से मिलकर एक ज्ञापन सौपेंगे.