ETV Bharat / state

बीजेपी ने गिनाई रांची सांसद की उपलब्धियां, दीपक प्रकाश ने कहा- कार्यों का लेखा-जोखा देना एक अच्छी परिपाटी - रांची में प्रगति पुस्तक का अनावरण

रांची में बीजेपी ने सांसद संजय सेठ के एक साल के कार्यों का लेखा-जोखा पेश किया है. इस मौके पर दीपक प्रकाश ने कहा कि पार्टी के संविधान में ऐसी किसी बाध्यता का जिक्र नहीं है, लेकिन लोगों के प्रति अपनी अकाउंटेबिलिटी बताने के लिए जनप्रतिनिधि अपने कार्यों का लेखा-जोखा लोगों के बीच पेश कर रहे हैं.

bjp-counts-achievements-of-ranchi-mp-sanjay-seth
बीजेपी ने गिनाई संजय सेठ की उपलब्धियां
author img

By

Published : Sep 4, 2020, 10:44 PM IST

रांची: झारखंड में प्रमुख विपक्षी दल बीजेपी ने रांची से सांसद संजय सेठ के एक साल के कार्यों का लेखा-जोखा पेश किया है. कार्यक्रम में सांसद भी दिल्ली से वर्चुअली मौजूद रहे. इस मौके पर रांची विधानसभा क्षेत्र से विधायक सीपी सिंह, रांची नगर निगम के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान दीपक प्रकाश ने कहा कि अपने कार्यों का लेखा-जोखा देना एक अच्छी परिपाटी है और बीजेपी नेता इसे फॉलो कर रहे हैं.


'प्रगति' का हुआ अनावरण
दीपक प्रकाश ने कहा कि पार्टी के संविधान में ऐसी किसी बाध्यता का जिक्र नहीं है, लेकिन लोगों के प्रति अपनी अकाउंटेबिलिटी बताने के लिए जनप्रतिनिधि अपने कार्यों का लेखा-जोखा लोगों के बीच पेश कर रहे हैं. 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में पहली बार सांसद बने संजय सेठ के ओर से पिछले 1 साल में किए गए कार्यों को लेकर प्रगति नाम की एक पुस्तक का भी अनावरण भी इस मौके पर किया गया.

इसे भी पढे़ं:- बिहार चुनाव के साथ ही होगा दुमका और बेरमो में उपचुनाव, 29 नवंबर से पहले प्रक्रिया होगी पूरी


सांसद निधि के 75 प्रतिशत पैसे हुए खर्च
प्रगति में इस बात का जिक्र किया गया कि अब तक सांसद ने अपनी निधि के 75% से अधिक पैसे जनकल्याण के कार्यों में खर्च किए हैं, साथ ही पुस्तक में प्रधानमंत्री राहत कोष से इलाज ट्राई साइकिल और व्हीलचेयर के वितरण, भवन नाली और औद्योगिक इकाइयों से जुड़े शिलान्यास और उद्घाटन का भी पूरा विस्तृत विवरण दिया गया है. इस मौके पर सीपी सिंह ने कहा कोरोना के दौर में सांसद ने मोदी केयर मोदी आहार के पैकेट लोगों के बीच बांटे और पूरी टीम के साथ सक्रिय रहे.

रांची: झारखंड में प्रमुख विपक्षी दल बीजेपी ने रांची से सांसद संजय सेठ के एक साल के कार्यों का लेखा-जोखा पेश किया है. कार्यक्रम में सांसद भी दिल्ली से वर्चुअली मौजूद रहे. इस मौके पर रांची विधानसभा क्षेत्र से विधायक सीपी सिंह, रांची नगर निगम के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान दीपक प्रकाश ने कहा कि अपने कार्यों का लेखा-जोखा देना एक अच्छी परिपाटी है और बीजेपी नेता इसे फॉलो कर रहे हैं.


'प्रगति' का हुआ अनावरण
दीपक प्रकाश ने कहा कि पार्टी के संविधान में ऐसी किसी बाध्यता का जिक्र नहीं है, लेकिन लोगों के प्रति अपनी अकाउंटेबिलिटी बताने के लिए जनप्रतिनिधि अपने कार्यों का लेखा-जोखा लोगों के बीच पेश कर रहे हैं. 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में पहली बार सांसद बने संजय सेठ के ओर से पिछले 1 साल में किए गए कार्यों को लेकर प्रगति नाम की एक पुस्तक का भी अनावरण भी इस मौके पर किया गया.

इसे भी पढे़ं:- बिहार चुनाव के साथ ही होगा दुमका और बेरमो में उपचुनाव, 29 नवंबर से पहले प्रक्रिया होगी पूरी


सांसद निधि के 75 प्रतिशत पैसे हुए खर्च
प्रगति में इस बात का जिक्र किया गया कि अब तक सांसद ने अपनी निधि के 75% से अधिक पैसे जनकल्याण के कार्यों में खर्च किए हैं, साथ ही पुस्तक में प्रधानमंत्री राहत कोष से इलाज ट्राई साइकिल और व्हीलचेयर के वितरण, भवन नाली और औद्योगिक इकाइयों से जुड़े शिलान्यास और उद्घाटन का भी पूरा विस्तृत विवरण दिया गया है. इस मौके पर सीपी सिंह ने कहा कोरोना के दौर में सांसद ने मोदी केयर मोदी आहार के पैकेट लोगों के बीच बांटे और पूरी टीम के साथ सक्रिय रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.