रांची: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर माल्यार्पण के मुद्दे को लेकर बीजेपी नेताओं की ओर से की जा रही राजनीति को प्रदेश कांग्रेस ने दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक दूबे और राजेश गुप्ता छोटू ने कहा कि बीजेपी नेताओं की घटिया मानसिकता के कारण राजनीति का स्तर निरंतर गिरते जा रहा है, बीजेपी नेताओं का यह आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद है कि राज्य सरकार की ओर से अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि की अनदेखी की गई,जबकि हकीकत यह है कि बीजेपी के कई नेताओं के पहले खुद गठबंधन सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर अटल बिहारी वाजपेयी का नमन किया.
आलोक दुबे ने कहा कि बीजेपी नेताओं को यह याद आया कि नए विधानसभा भवन में स्थापित वाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाना चाहिए, जिसके बाद बीजेपी की ओर से राजनीति का खेल शुरू हुआ और विधानसभा सचिव को यह सूचना दी कि उनकी पुण्यतिथि पर माल्यार्पण करने की तैयारी की जाए, जबकि कोरोना संक्रमण काल और रविवार के दिन अवकाश होने के कारण सचिव की ओर से सिर्फ इतना ही कहा गया कि अगर पहले ही इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया जाता, तो सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए सचिवालय के ओर से सभी आवश्यक तैयारियां समय रहते पूरी कर ली जाती.
इसे भी पढ़ें:- पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी को पूर्व सीएम रघुवर दास ने दी श्रद्धांजलि, 20 हजार मास्क का वितरण
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ताओं ने कहा कि बीजेपी नेताओं को हर मुद्दे पर राजनीति करने की आदत से पड़ गई है, यही कारण है कि वे अपने निजी स्वार्थ में वाजपेयी जैसे महान शख्सियत के नाम पर भी घटिया राजनीति करने से बाज नहीं आते हैं. उन्होंने कहा कि जब कोरोना संक्रमण काल में बीजेपी नेता अपने घर में रहकर धरना और उपवास कर सकते हैं, तो अपने प्रिय नेता को घर में ही रहकर क्यों नहीं याद कर सकते, ऐसा बीजेपी इसलिए नहीं करना चाहती है, क्योंकि इससे उनके राजनीतिक उद्देश्यों की पूर्ति नहीं होगी.