रांची: बीजेपी विधायक दल के नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने पेगासस विवाद पर कांग्रेस समेत यूपीए गठबंधन पर राजनीतिक स्वार्थ सिद्धि के लिये तथ्यहीन, निराधार और बेबुनियाद आरोप लगाने की बात कहते हुए कहा है कि कांग्रेस का ये पुराना चरित्र है. बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाबूलाल मरांडी ने कहा कि देश में एक वर्ग की ओर से झूठी कहानी गढ़ने का सिलसिला चल रहा है, जिसमें तथाकथित बुद्धिजीवी वर्ग शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें- Pegasus विवाद : कांग्रेस बोली, मोदी सरकार ने स्पाईवेयर से गिराईं चुनी हुई सरकारें
मोदीजी का विरोध करना कांग्रेस का एकमात्र है एजेंडा
बाबूलाल मरांडी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि मोदीजी का विरोध करना एकमात्र एजेंडा कांग्रेस के पास है. उन्होंने कहा कि कभी अवार्ड वापसी, तो कभी भारत में डर लगता है जैसे नारे गढ़े गए. कभी तीन तलाक, कभी सीएए (CAA) का विरोध तो कभी टूलकिट के सहारे किसानों को उकसाना, गुमराह करने जैसे काम किए गए. कोरोना संकट के बीच टीकाकरण पर भी देश को गुमराह करने में कांग्रेस पीछे नहीं रही. ये सब मोदी जी की बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर किया गया निरर्थक प्रयास है.
पेगासस विवाद पर बोले बाबूलाल मरांडी
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि मॉनसून सत्र से ठीक पहले पेगासस की फर्जी कहानी सदन को बाधित करने और देश में बेबुनियाद एजेंडा खड़ा करने की कोशिश है. इसी चाल-चरित्र के चलते कांग्रेस पार्टी से देश का भरोसा उठ गया है. कांग्रेस सिमट रही है, हार रही है. इस फर्जी कहानी में भारत सरकार को जोड़ने वाले साक्ष्य का कोई सबूत प्रस्तुत नहीं किया गया है. ये रिपोर्ट केवल भारतीय लोकतंत्र और यहां की लोकतांत्रिक संस्थाओं को बदनाम करने की साजिश है. एमनेस्टी जैसी संस्थाओं का भारत विरोधी घोषित एजेंडा रहा है. पेगासस(Pegasus) की फर्जी कहानी में अंतरराष्ट्रीय संगठन शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें- पेगासस विवाद : जेपीसी जांच से क्यों डर रही सरकार ?
कांग्रेस के नेतृत्व में यूपीए सरकारों की ओर से फोन टैपिंग का पुराना इतिहास है. स्व. चंद्रशेखर जी की सरकार इसी मुद्दे पर कांग्रेस ने गिराई थी. तत्कालीन केंद्रीय मंत्री चिदंबरम ने तत्कालीन केंद्रीय मंत्री स्व. प्रणव मुखर्जी पर आरोप लगाए थे. यूपीए शासन में 9 हजार फोन और 500 ई-मेल खातों की निगरानी की जाती थी. आज राजस्थान के कांग्रेस विधायक अपनी राज्य सरकार पर फोन टैपिंग का आरोप लगा रहे हैं. मरांडी ने कहा कि भारत में बह रही विकास की धारा को कुछ ताकतों के लिये खतरे की घंटी के रूप में देखा जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की प्रगति ने अंतरराष्ट्रीय गुटों और ताकतों को झकझोर कर रख दिया है. इसलिए ऐसी ताकतें भारत के खिलाफ रोज नई साजिश रच रही है.