रांचीः जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेंमत सोरेन पर बीजेपी ने आदर्श आचार संहिता के उल्लघंन का आरोप लगाया है. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए जेएमएम का पट्टा पहन वोट दिया है.
बता दें कि हेमंत सोरेन ने रांची लोकसभा क्षेत्र के हटिया विधानसभा के अंतर्गत संत फ्रांसिस स्कूल के बूथ के अंदर जेएमएम का पट्टा पहन कर वोट दिया. इसके बाद हेमंत सोरेन ने बूथ के बाहर आकर (परिसर के भीतर ही) अपनी तस्वीरें भी खिंचवाई. जिसमें वे झारखंड मुक्ति मोर्चा का पट्टा पहने हुए है.
ये भी पढ़ें-प्रदीप यादव के पक्ष में फिर गोलबंद हुआ महागठबंधन, कहा- बीजेपी उम्मीदवार के इशारे पर रची गई साजिश
बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि ये चुनाव आयोग के आदर्श आचार संहिता का घोर उल्लंघन है. भारतीय जनता पार्टी ने इस मुद्दे पर चुनाव आयोग से शिकायत करते हुए अविलंब कार्रवाई की मांग की है.