भाजपा की केंद्रीय टीम में झारखंड के 3 नेताओं को मिली जगह, पार्टी नेताओं ने दी बधाई - सांसद समीर उरांव बने अजजा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने केंद्रीय पदाधिकारी की टीम घोषित कर दी है. इसमें झारखंड के 3 नेताओं को भी अहम जिम्मेदारी दी गई. तीनों नेताओं ने पार्टी नेतृत्व के प्रति आभार जताया है.प्रदेश भाजपा ने भी बधाई दी है.
रांचीः भाजपा की राष्ट्रीय टीम में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और सांसद अन्नपूर्णा देवी को शामिल किया गया है. दोनों को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावा सांसद समीर उरांव को अनुसूचित जनजाति मोर्चा का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. प्रदेश भाजपा ने खुशी जाहिर की है और इसे गर्व का पल बताया है.
भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने पार्टी की राष्ट्रीय टीम की घोषणा होने पर टीम के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों को बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि राष्ट्रीय नेतृत्व ने बेहतर टीम बनाई है.
टीम में अनुभव और ऊर्जा दोनों का बेहतर मिश्रण है. सभी पदाधिकारी और सदस्य काफी अनुभवी और ऊर्जावान हैं. पार्टी को इनके अनुभव और ऊर्जा का पूरा लाभ मिलेगा. साथ ही पार्टी को मजबूती भी मिलेगी.
वहीं भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और अन्नपूर्णा देवी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए जाने पर खुशी जाहिर की है. साथ ही सांसद समीर उरांव को अनुसूचित जाति जनजाति मोर्चा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर कहा है कि झारखंड भाजपा के लिए यह गर्व का पल है.
उन्होंने कहा कि यह तीनों नेता कुशल संगठनकर्ता और नेतृत्वकर्ता है. इनके द्वारा जो केंद्रीय नेतृत्व को सहयोग दिया जाएगा उससे पार्टी और सशक्त और मजबूत होगी.
दूसरी ओर पूर्व सीएम रघुवर दास ने कहा कि वे पार्टी के अनुशासित कार्यकर्ता हैं. हम सभी हृदय से सदैव कार्यकर्ता ही रहेंगे. पार्टी द्वारा मुझे दिए गए इस महत्वपूर्ण दायित्व को मैं पूरी जिम्मेदारी और क्षमता के साथ निभाऊंगा, जो आदर्श और विचारधारा की विरासत डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी से मिली है मैं उसे पूरी तरह से कायम रखूंगा.
मुझ जैसे साधारण कार्यकर्ता को यह महत्वपूर्ण दायित्व सौंपने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा , गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष का हृदय से आभार और धन्यवाद करता हूं.